सभी को नमस्कार
जैसा की आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक समग्र/ 105/ 2022/ 159 भोपाल दिनांक 17 जनवरी 2022 द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए जा कर इसका टाइम टेबल जारी किया गया है।
इसी पत्र के अंत में कक्षा नवी एवं 11वीं के विद्यार्थियों हेतु शाला बंद रहने की अवधि में प्रश्न बैंकों के प्रश्नों को अपने गृह कार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इस पत्र में यह उल्लेखित किया गया है कि कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से प्रश्नों को हल करके जमा करना उनके लिए प्री एग्जाम माना जावेगा।
विद्यार्थियों के समक्ष यह दुविधा है कि वह किस प्रकार के प्रश्नों को हल करके विद्यालय में जमा करें ताकि आगामी समय में यदि कोरोना के कारण कोई वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इस प्री एग्जाम के अंक भी उन्हें प्राप्त हो सके।
ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पर कक्षा नवी और ग्यारहवीं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वह इन प्रश्न पत्रों को प्रश्न बैंक की सहायता से या जहां से भी उन्होंने याद किया हो उसकी सहायता से हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को इन जमा की गई उत्तर पुस्तिकाओं से अंक प्राप्त होंगे।
इस पोस्ट में कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र के प्री एग्जाम 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र प्रस्तुत किया गया है विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र के प्रश्नों को अपनी उत्तर पुस्तिका में हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध हैं कृपया उन्हें भी देखकर हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं। इस प्रश्न पत्र को वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिंट के अनुरूप प्री एग्जाम 2022 हेतु तैयार किया गया है ।
कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र प्री एग्जाम 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र
(विद्यार्थी इसके प्रश्नों को हल कर विद्यालय में जमा कर सकतें हैं )
कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र प्री एग्जाम 2022 प्रश्न पत्र (सत्र - 21-22 )
कक्षा –11
रसायन विज्ञान
समय 3 घण्टे अधिकतम अंक 70
निर्देश:-
1 सभी प्रश्न अनिवार्य है
2 प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। कुल अंक 28 है।
3 प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। (शब्द सीमा 30 शब्द)
4 प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। (शब्द सीमा 75 शब्द)
5 प्रश्न क्रमांक 17, 4 अंक का है। (शब्द सीमा 120 शब्द)
6 प्रश्न क्रमांक 18 व् 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। (शब्द सीमा 150 शब्द)
7 प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिये गये है।
प्रश्न 1 सही विकल्प चुनिये - 7
i 0.00300 में सार्थक अकों की संख्या है
अ 6 ब 5 स 4 द 3
ii परमाणु द्रव्यमान की मात्रक की इकाई है
अ मोल ब एवोगाद्रो संख्या स ग्राम द a.m.u.
iii द्विगंशी क्वांटम संख्या वाले उपकोष में कुल कक्षकों की संख्या होगी -
(a) 2l+1 (b) 3l+1 (C) 4l+1 D 2 (l+1)
iv कौन सा तत्व सबसे अधिक ऋण विधुती है
अ ऑक्सीजन ब क्लोरीन स नाइट्रोजन द फ्लोरीन
v CH4 में सिग्मा (σ) बंधों की संख्या है
अ 4 ब 3 स 5 द 0
Vi कौन सा ऊष्मागतिकी फलन है
(a) कार्य (b) उष्मा
(c) कार्य व् उष्मा (d) ये सभी गलत हैं
Vii निम्नलिखित में दाब की इकाई नही है ।
A) torr ( टोर) (B) psi
(C) Pa (D) K
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 7
I बर्फ के जल में पिघलने पर एन्ट्रापी ----- है
Ii qp=qv+ ----- ।
Iii कार्बन मोनो ऑक्साइड में कार्बन की संयोजकता --- है ?
iv किसी विलगित निकाय की कुल ऊर्जा ----------रहती हैं
v एल्कोहॉल .............. प्रकृति का होता है। ( उदासीन /हल्का अम्लीय )
Vi नाइट्रोजन अणु में ----- π बंध होतें हैं .
Vii खुली किताब संरचना ------यौगिक की होती है
प्रश्न 3 सुमेलित कीजिए: - 7
अ) (ब)
i विधुत चालक - पारा
ii रेखीय - शुष्क बर्फ
iii ड्यूटेरियम - >C=O
iv ठोस CO2 - इकाई रहित
v कीटोन - भारी जल
v i मोल अंश BeCl2
v i i द्रव धातु ग्रेफाईट
प्रश्न 4 एक शब्द में उत्तर लिखिए - 7
i हीमोग्लोबिन में कौन सा धातुई तत्व होता है होता है?
ii परि रक्षण प्रभाव क्या है ।
iii मूलानुपाती सूत्र किसे कहते हैं ?
iv रेडियोएक्टिव हैलोजन का नाम बताइए।
v मुक्त मूलक के गुण लिखिए है?
v i कर्बोनियम में कार्बन परमाणु पर किस प्रकार का आवेश होता है?
v i i एलुमिनियम के उभय धर्मी ऑक्साइड का सूत्र लिखो
प्रत्येक प्रश्न 2 अंक ( प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक)
प्रश्न 5 मोल संकल्पना क्या है
अथवा
स्थिर अनुपात के नियम को लिखिए
प्रश्न 6 N की आयनन एन्थऐल्पी O से ज्यादा होती है क्यों? 2
अथवा
‘‘आधुनिक आवर्त नियम लिखिए
प्रश्न 7 संकरण किसे कहतें हैं ? 2
अथवा
आबंध प्रबलता को आबंध कोटि के रूप में किस प्रकार व्यक्त करेंगे ।
प्रश्न 8 गीली व् शुष्क हवा में कौन भारी होगी । 2
अथवा
गुब्बारे ऊंचाई पर जाने पर बड़े होते जाते हैं क्यों ?
प्रश्न 9 हुंड का नियम लिखिए
अथवा
प्रकाश विधुत प्रभाव क्या है
प्रश्न 10 पैराफिन अथवा ओलीफिन क्या है ?
प्रश्न 11 विलेयता गुणन फल क्या है 2
अथवा
सम आयन प्रभाव किसे कहते हैं ?
प्रश्न 12 किस प्रक्रम से स्थाई कठोर जल बनता है ? 2
अथवा
भारी जल किस प्रकार प्राप्त होता है ।
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक ( प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक)
प्रश्न 13 पाउली के अपवर्जन नियम को लिखिए एवं नियम की पुष्टि हेतु लिखिए कि इलेक्ट्रॉन की क्वांटम संख्या में
अंतर कौन सी कॉन्टम संख्या के कारण होता है 3
अथवा
आफबाऊ शब्द का अर्थ क्या है इस नियम को लिखिए
प्रश्न 14‘आदर्श गैस व् वास्तविक गसों में तीन अंतर लिखिए ? 3 अथवा
सिद्ध कीजिये PV = nRT
प्रश्न 15 इलेक्ट्रॉन बंधुता एवं ऋण विधुतता में तीन अंतर दीजिए
अथवा
परमाणु त्रिज्या को परिभाषित कीजिए एवं वर्ग तथा आवर्त में परिवर्तन समझाइए
प्रश्न 16 प्रोपीन पर HBr के संकलन से 2 ब्रोमो प्रोपेन बनता है बेंजोयल पराक्साइड की उपस्थिति में यह अभिक्रिया 1 ब्रोमो प्रोपेन देती है की सहायता से इसका कारण स्पष्ट कीजिये
अथवा
निम्नलिखित हाइड्रो कार्बन के दहन की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए
अ. मीथेन ब ब्यूटेन स पेंटीन
|
अथवा
हेस का नियम क्या है ? उदाहरण देकर समझाइये
प्रत्येक प्रश्न 5 अंक ( प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक)
प्रश्न 18 जल के समीकरण में क्लोरीन को प्रयोग में लाया जाता है क्लोरीन की अधिकता हानिकारक होती है सल्फर डाइऑक्साइड से अभिक्रिया करके इस अधिकता को दूर किया जाता है जल में होने वाले इस अपचयोपचय परिवर्तन के लिए संतुलित समीकरण लिखिए 5
अथवा
निम्नलिखित स्पीशीज में तारांकित तत्वों की ऑक्सीकरण संख्या ज्ञात कीजिए
a. Mn*O4 b. H2S*2O8 C. N*H4+ D. Cr*O5 e. NaB*H4
प्रश्न 19 निम्नलिखित को समझाइए 5
i. अक्रिय युग्म प्रभाव ii. अपररूप iii. श्रंखलन
अथवा
अपररूप क्या होता है कार्बन के दो महत्वपूर्ण अपररूप हीरा तथा ग्रेफाइट की संरचना का चित्र बनाइए इन दोनों अपररूपों के भौतिक गुणों पर संरचना का क्या प्रभाव पड़ता है.
---------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 11 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
------------------------------------------------------------------------------------------------------
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
5 टिप्पणियाँ
English ka pre Test bheje
जवाब देंहटाएंBhai nhi hai but hona hoga to mere home 🏠🏡 aa ja bhai pre Board pariksha ka deta hu
हटाएंPlease send other subjects exam paper
जवाब देंहटाएंSir bhejo please other subjects exam paper
जवाब देंहटाएंइस लिंक पर कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के मुख्य विषयों के प्री बोर्ड paper मिल जायेंगे -
जवाब देंहटाएंhttps://alleboard.blogspot.com/p/sitemap_20.html
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद