सभी को नमस्कार
जैसा की आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक समग्र/ 105/ 2022/ 159 भोपाल दिनांक 17 जनवरी 2022 द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए जा कर इसका टाइम टेबल जारी किया गया है।
इसी पत्र के अंत में कक्षा नवी एवं 11वीं के विद्यार्थियों हेतु शाला बंद रहने की अवधि में प्रश्न बैंकों के प्रश्नों को अपने गृह कार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इस पत्र में यह उल्लेखित किया गया है कि कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से प्रश्नों को हल करके जमा करना उनके लिए प्री एग्जाम माना जावेगा।
विद्यार्थियों के समक्ष यह दुविधा है कि वह किस प्रकार के प्रश्नों को हल करके विद्यालय में जमा करें ताकि आगामी समय में यदि कोरोना के कारण कोई वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इस प्री एग्जाम के अंक भी उन्हें प्राप्त हो सके।
ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पर कक्षा नवी और ग्यारहवीं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वह इन प्रश्न पत्रों को प्रश्न बैंक की सहायता से या जहां से भी उन्होंने याद किया हो उसकी सहायता से हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को इन जमा की गई उत्तर पुस्तिकाओं से अंक प्राप्त होंगे।
इस पोस्ट में कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र (ACCOUNTANCY), 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र प्रस्तुत किया गया है विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र के प्रश्नों को अपनी उत्तर पुस्तिका में हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध हैं कृपया उन्हें भी देखकर हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं। इस प्रश्न पत्र को वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिंट के अनुरूप प्री एग्जाम 2022 हेतु तैयार किया गया है ।
कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र (ACCOUNTANCY), प्री एग्जाम 2022 प्रश्न पत्र
(विद्यार्थी इसके प्रश्नों को हल कर विद्यालय में जमा कर सकतें हैं )
कक्षा –11
विषय – कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र (ACCOUNTANCY), समय 3 घंटे
निर्देश :-
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं |
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है |
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं|
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 प्रत्येक प्रश्न 2 अंक|
5. प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक |
6. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 प्रत्येक प्रश्न 4 अंक |
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनिए
i लेखांकन है ।
अ) कला ब) विज्ञान
स) दोनों द) न कला न विज्ञान
ii माल का अर्थ है
अ) उपयोग की वस्तु ब) केवल क्रय की जाने वाली वस्तु
स) क्रय एवं विक्रय की जाने वाली वस्तु द) सम्पत्ति के रूप में उपयोग की जाने वाली वस्तु
iiiअप्राप्य एवं संदिग्ध ऋणों के लिए प्रावधान किस मान्यता के अनुसार किया जाता है -
अ)पूर्ण प्रकटीकरण मान्यता ब) रूढ़ीवादी मान्यता
स) एकरूपता की मान्यता द) इनमें से कोई नहीं
iv नाम की चिट्टी तैयार है -
(अ) क्रेता (ब) विक्रेता
(स) ग्राहक (द) बैंक
v क्रय बही भाग है -
a. खाता बही का b. रोजनामचा का
c. अंतिम खाते का d. चिट्ठा का
vi तलपट तैयार किया जाता है :-
(अ) वर्ष के प्रारम्भ में (ब) वर्ष के मध्य में
(स) वर्ष के अंत में (द) विशेष तिथि को
प्रश्न 2 सत्य असत्य बताइए|
i. आहरण से पूँजी कम हो जाती है।
ii. खाता बही में रोजनामचा पृष्ठ संख्या देना आवश्यक नहीं है
iii. बैंक समाधान विवरण एक स्मारक विवरण है
iv.उचंत खाते का शेष जमा होता है
v. अंतिम खाते सामन्यत : वर्ष के अंत में तैयार किये जाते हैं
vi. अपूर्ण लेखा प्रणाली को दोहरा लेखा प्रणाली में बदला जा सकता है |
प्रश्न 3 रिक्त की पूर्ति कीजिये -
i.लेखांकन का जनक .............को कहा जाता है।
ii. प्रत्येक संपत्ति का जीवनकाल ..............होता है।
iii. क्रेडिट नोट -------द्वारा भेजा जाता हैं
iv.बैंक समाधान विवरण -----------अंतरालों पर अंतरों को जानने के लिए बनाया जाता है
v.जब संचय को विनियोग पर लगाया जाता है तो वह -----बन जाता है ।
vi. सकल लाभ का अंतरण ------खाते में किया जाता है
vii. प्राय: बिल को --------सम्पत्ति माना जाता है ?
प्रश्न 4 .एक शब्द /वाक्य में उत्तर दीजिए|
i.वर्ष के अंत में बचा स्टाक अगले वर्ष के प्रारंभ में क्या कहलाता है
ii. विक्रय खाते का शेष सदैव होता है
iii.तलपट कौन सी त्रुटि की जांच करता है ?|
iv .प्रत्यक्ष व्यय किस खाते में लिखा जाता है ?
v. व्याज एवं कर के पूर्व की आय को क्या कहते हैं |
vi. खाता बही में कितने कालम होते हैं |
vii.78 रूपये की डेबिट प्रविष्टि 87 रूपये करना किस प्रकार की त्रुटि है
प्रश्न 5.सही जोड़ी बनाइए-
अ ब
i राज्य सरकार द्वारा संग्रहण a सारता की अवधारणा
ii केश मेमों b ह्रास नहीं लगाया जाता है
iii क्रय वापिसी बही c बराबर होना चाहिए
iv तलपट के दोनों पक्षों का योग d माल वापिस भेजने पर
v भूमि e नकद विक्रय
vi महत्व मदों को छोड़ना f. SGST
नोट - प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है (प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक )
प्रश्न 6.व्यापारिक बट्टा क्या है?
अथवा/OR
लेखांकन को परिभापित कीजिए?
प्रश्न 7.लेखांकन सिद्धांत से क्या आशय है ?
अथवा/OR
सारता की संकल्पना को समझाइये ?
प्रश्न 8. मूल प्रलेख से क्या आशय है
अथवा/OR
डेबिट नोट किसे कहते हैं ?
प्रश्न 9. रोकड़ बही से क्या आशय है ?
अथवा/OR
खुदरा रोकड़ बही क्या है ?
प्रश्न 10. मुख्य रोज नामचे से क्या आशय है ?
अथवा/OR
खातों के संतुलन से क्या आशय है ?
प्रश्न 11. पासबुक से क्या आशय है ?
अथवा/OR
बैंक समाधान विवरण की 2 विशेषताएं लिखिए ?
प्रश्न 12. मूल्य ह्रास से क्या आशय है ?
अथवा/OR
गुप्त संचय किसे कहते हैं ?
प्रश्न 13. विनिमय बिल से क्या आशय है ?
अथवा/OR
प्रतिज्ञा पत्र से क्या आशय है ?
प्रश्न 14. तलपट की दो सीमायें लिखिए
अथवा/OR
क्षतिपूरक अशुद्धियों से क्या आशय है
प्रश्न 15. अदत्त व्यय से क्या आशय है ?
अथवा/OR
पूर्व दत्त व्यय से क्या तात्पर्य है ?
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है-(प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक )
प्रश्न 16 विनिमय विपत्र की विशेषताएँ लिखिए
अथवा /Or
विनमय बिल एवं प्रतिज्ञा पत्र में अंतर लिखिए
प्रश्न 17. खातों के संतुलन को समझाइये I
अथवा/OR
सहायक बहियों के लाभ लिखिए
प्रश्न 18 एकहरा लेखा प्रणाली की विशेषताएँ लिखिए
अथवा/OR
एकहरा लेखा प्रणाली एवं दोहरा लेखा प्रणाली में अंतर लिखिए
प्रश्न 19. तलपट व् चिटठा में अंतर लिखिए ?
अथवा/OR
सकल लाभ एवं शुद्ध लाभ में अंतर लिखिए?
प्रत्येक प्रश्न चार अंक का (प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक )
प्रश्न 20. मोहन का खाता तैयार कीजिये ?
2010 रूपये
जनवरी 1 उन्हें भुगतान किया 4300
जनवरी 8 उनसे उधार माल खरीदा 3000
जनवरी 20 उन्हें चेक दिया 2000
जनवरी 30 उन्हें माल वापस किया 1000
अथवा/OR
रोजनामा तैयार कीजिये रूपये
i. रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया 8000
ii नकद माल खरीदा 700
iii रमेश को माल बेचा 300
iv अमन से माल खरीदा 1000
v नकद माल बेचा 2000
vi दूकान का किराया दिया 100
प्रश्न 21 तलपट बनाने के उद्देश्य लिखिए
अथवा/OR
अशुद्धियों को संशोधित करने की विधियाँ समझाइये ?
प्रश्न 22 एक फर्म ने 10 प्रतिशत वार्षिक दर से अपने यंत्रों पर घटते हुए शेष की पद्धति से ह्रास लगायाI तीसरे वर्ष के अंत में यन्त्र के खाते का शीर्ष 7290 रूपये था . प्रथम वर्ष के यन्त्र का शेष ज्ञात कीजिये ?
अथवा/OR
1 अप्रैल 2016 में एक मशीन 50,000 रूपये में क्रय की गई? स्थाई किश्त पद्धति से ह्रास की दर 10 प्रतिशत वार्षिक है . 2016 से 2018 तक मशीन का खाका तैयार कीजिये.
प्रश्न 23. उपार्जित आय एवं अनुपार्जित आय में अंतर लिखिए
अथवा/OR
वित्तीय विवरण तैयार करते समय समायोजन की क्या आवश्यकता है
---------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 11 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
------------------------------------------------------------------------------------------------------
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद