सभी को नमस्कार
जैसा की आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक समग्र/ 105/ 2022/ 159 भोपाल दिनांक 17 जनवरी 2022 द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए जा कर इसका टाइम टेबल जारी किया गया है।
इसी पत्र के अंत में कक्षा नवी एवं 11वीं के विद्यार्थियों हेतु शाला बंद रहने की अवधि में प्रश्न बैंकों के प्रश्नों को अपने गृह कार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इस पत्र में यह उल्लेखित किया गया है कि कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से प्रश्नों को हल करके जमा करना उनके लिए प्री एग्जाम माना जावेगा।
विद्यार्थियों के समक्ष यह दुविधा है कि वह किस प्रकार के प्रश्नों को हल करके विद्यालय में जमा करें ताकि आगामी समय में यदि कोरोना के कारण कोई वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इस प्री एग्जाम के अंक भी उन्हें प्राप्त हो सके।
ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पर कक्षा नवी और ग्यारहवीं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वह इन प्रश्न पत्रों को प्रश्न बैंक की सहायता से या जहां से भी उन्होंने याद किया हो उसकी सहायता से हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को इन जमा की गई उत्तर पुस्तिकाओं से अंक प्राप्त होंगे।
इस पोस्ट में कक्षा 11 वीं भूगोल (GEOGRAPHY) 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र प्रस्तुत किया गया है विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र के प्रश्नों को अपनी उत्तर पुस्तिका में हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध हैं कृपया उन्हें भी देखकर हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं। इस प्रश्न पत्र को वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिंट के अनुरूप प्री एग्जाम 2022 हेतु तैयार किया गया है ।
कक्षा 11 वीं भूगोल (GEOGRAPHY) प्री एग्जाम 2022 प्रश्न पत्र
(विद्यार्थी इसके प्रश्नों को हल कर विद्यालय में जमा कर सकतें हैं )
कक्षा –11
विषय – कक्षा 11 वीं भूगोल (GEOGRAPHY) समय 3 घंटे
निर्देश :-
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं |
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है |
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं|
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 13 प्रत्येक प्रश्न 2 अंक|
5. प्रश्न क्रमांक 14 से 17 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक |
6. प्रश्न क्रमांक 18, 4 अंक |
6. प्रश्न क्रमांक 19 से 20 प्रत्येक प्रश्न 5 अंक |
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनिए
i भूगोल का जनक कहा जाता है
अ) इरैयेस्थ्नीज ब) हिप्पारकस
स) हिकैटियस द) अलेक्सेंडर वान हम्बोल्ट
ii आधुनिक ब्रम्हांड की उत्पात्ति का सामन्य सिद्धांत है -
अ) बिग बैंग सिद्धांत ब) निहारिका सिद्धांत
स) ब्लैक होल सिद्धांत द) द्वितारक सिद्धांत
iii बैथोलिथ में मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानें होती हैं :-
अ) बेसाल्ट ब) ग्रेनाईट
स) ग्रेफाइट द) डोलाराईट
ivनदी से सम्बंधित स्थलाकृति नहीं है -
(अ) पेनिप्लेंन (ब) मोनाड नोक
(ब) केनियन (क) टिल
v पृथ्वी की उपसौर स्थिति कब होती है -
a. अक्टूबर b. जुलाई
c. सितम्बर d. जनवरी
प्रश्न 2 सत्य असत्य बताइए|
i. भूकंप की तीव्रता सीस्मोग्राफ द्वारा मापी जाती हैI
ii. शुष्क जलवायु में अधिक वर्षा होती है
iii. सागरीय जल में लवणता का प्रमुख स्रोत हिमनदी है
iv. भारत के दक्षिण पूर्व में कच्छ की खाड़ी है
v. कश्मीर हिमालय में केरवा भू आकृति पाई जाती है
vi.लवण मृदा को ऊसर मृदा भी कहा जाता है |
प्रश्न 3 रिक्त की पूर्ति कीजिये -
i.सम्पूर्ण पृथ्वी का अध्ययन ----------कहलाता है
ii.स्थल मंडल के ----------प्रतिशत भाग पर अवसादी चट्टान पाई जाती है
iii. वायु मंडल में सबसे ऊंचा संस्तर-------------- है
iv. ECOLOGY शब्द भाषा का -----है
v.भारत का उत्तरी भाग ------कटिबंध में स्थित है ।
vi. महाराष्ट्र का ---समुदाय चूहों और मोरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहता है I
प्रश्न 4 .एक शब्द /वाक्य में उत्तर दीजिए|
i.हवाई द्वीप किस महासागर में स्थित है
ii. नदी केनियन एक निक्षेपालक स्थलाकृति है
iii.कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?|
iv ब्रम्ह पुत्र नदी के उद्गम स्थल का नाम लिखिए ?
v. कपासी मिट्टी किसे कहते हैं |
vi. लेटेराईट शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई |
प्रश्न 5.सही जोड़ी बनाइए-
अ ब
i आंतरिक गृह a कच्छ का रन
ii पाला b राजस्थान
iii उत्पादक c हरे पेड़ पौधे
iv लूनी नदी d ताप क्रम 0 डिग्री से कम
v गधा e शुक्र
नोट - प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है (प्रश्न क्रमांक 6 से 13 तक )
प्रश्न 6.GIS व् GPS क्या है
अथवा/OR
क्रमबद्ध उपागम से क्या आशय हैं?
प्रश्न 7.ओस क्या है ?
अथवा/OR
कोहरा और कुहासा में क्या अंतर है ?
प्रश्न 8. जैव विविधता से क्या आशय है
अथवा/OR
दुर्लभ प्रजातियों से क्या समझते है लिखिए ?
प्रश्न 9. भारत को उप महाद्वीप क्यों कहा जाता है ?
अथवा/OR
अक्षांश रेखावों की विशेषताएं लिखिए ?
प्रश्न 10. दून क्या है ?
अथवा/OR
मरुस्थल से क्या आशय है ?
प्रश्न 11. अपवाह से क्या समझते हो ?
अथवा/OR
डेल्टा किसे कहते हैं ?
प्रश्न 12. सामाजिक वानिकी क्या है ?
अथवा/OR
अर्ध सदाबहार वन किस-किस प्रकार के वनों के मिश्रित रूप है ?
प्रश्न 13. सूनामी क्या है ?
अथवा/OR
ओजोन ह्रास के दो कारण लिखिए ?
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है-(प्रश्न क्रमांक 14 से 17 तक )
प्रश्न 14.पृथ्वी के उष्मा वजट को समझाइये ?
अथवा/OR
वायु मंडल के संघटन को समझाइये ?
प्रश्न 15. प्रशांत महासागर की ठंडी धारावों का सविस्तार वर्णन कीजिये ?
अथवा/OR
ज्वार भाटा ठंडी धारावों को किस प्रकार प्रभावित करते है ?
प्रश्न 16.जल समर और नदी द्रोणी में अंतर स्पष्ट कीजिये ?
अथवा/OR
रिफ्ट घाटी और डेल्टा में क्या अंतर है ?
प्रश्न 17. भूकम्प क्या है ? भूकम्प आने के कारणों का वर्णन कीजिये ?
अथवा/OR
भूखस्लन क्या है इसके दुष्परिणाम लिखिए ?
प्रश्न चार अंक का (प्रश्न क्रमांक 18 )
प्रश्न 18 पृथ्वी की आन्तरिक संरचना का सचित्र वर्णन कीजिये
अथवा/OR
मोल्टन व् लाप्लास की पृथ्वी उत्पत्ति संबंधी परिकल्पना का सविस्तार वर्णन कीजिये ?
प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का (प्रश्न क्रमांक 19 व् 20 तक )
प्रश्न 19. शैल किसे कहते हैं प्रकारों की सउदाहरण व्याख्या कीजिये
अथवा/OR
पवन अपरदन व् निक्षेपण से निर्मित स्थलाकृतियों का सचित्र वर्णन कीजिये
प्रश्न 20 . भारत के सीमाकरी मानचित्र में निम्नलिखित को प्रदर्शित कीजिये
कच्छ की खाड़ी , अरावली पर्वत ,श्रीनगर , कान्जीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, महानदी
अथवा/OR
भारत के सीमाकरी मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइये
बोम्बे हाई ,इंदिरा पॉइंट, लक्षद्वीप समूह, ताप्ती नदी , सुंदरवन डेल्टा
(नोट मानचित्र के प्रश्न को हल करने के लिए विद्यार्थी स्कूल या बाजार से विश्व का मैप खरीद कर उसमे उक्त प्रश्न को अंकित कर उत्तरपुस्तिका के साथ लगा कर जमा कर सकते हैं )
---------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 11 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद