सभी को नमस्कार
जैसा की आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक समग्र/ 105/ 2022/ 159 भोपाल दिनांक 17 जनवरी 2022 द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए जा कर इसका टाइम टेबल जारी किया गया है।
इसी पत्र के अंत में कक्षा नवी एवं 11वीं के विद्यार्थियों हेतु शाला बंद रहने की अवधि में प्रश्न बैंकों के प्रश्नों को अपने गृह कार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इस पत्र में यह उल्लेखित किया गया है कि कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं से प्रश्नों को हल करके जमा करना उनके लिए प्री एग्जाम माना जावेगा।
विद्यार्थियों के समक्ष यह दुविधा है कि वह किस प्रकार के प्रश्नों को हल करके विद्यालय में जमा करें ताकि आगामी समय में यदि कोरोना के कारण कोई वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाती है तो इस प्री एग्जाम के अंक भी उन्हें प्राप्त हो सके।
ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पर कक्षा नवी और ग्यारहवीं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध हैं विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वह इन प्रश्न पत्रों को प्रश्न बैंक की सहायता से या जहां से भी उन्होंने याद किया हो उसकी सहायता से हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को इन जमा की गई उत्तर पुस्तिकाओं से अंक प्राप्त होंगे।
इस पोस्ट में कक्षा 11 इतिहास HISTORY 2022 का मॉडल प्रश्न पत्र प्रस्तुत किया गया है विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र के प्रश्नों को अपनी उत्तर पुस्तिका में हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर उपलब्ध हैं कृपया उन्हें भी देखकर हल करके विद्यालय में जमा कर सकते हैं। इस प्रश्न पत्र को वार्षिक परीक्षा के ब्लूप्रिंट के अनुरूप प्री एग्जाम 2022 हेतु तैयार किया गया है ।
कक्षा 11 इतिहास HISTORY प्री एग्जाम 2022 प्रश्न पत्र
(विद्यार्थी इसके प्रश्नों को हल कर विद्यालय में जमा कर सकतें हैं )
कक्षा –11
विषय – कक्षा 11 इतिहास HISTORY समय 3 घंटे
निर्देश :-
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं |
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है |
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं|
4. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 प्रत्येक प्रश्न 2 अंक|
5. प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक |
6. प्रश्न क्रमांक 20 से 23 प्रत्येक प्रश्न 4 अंक |
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनिए
i ओल्ड टेस्टामेंट किस पुस्तक का भाग है ।
अ) बाइबल ब) कुरान
स) गीता द) रामायण
ii मेसोपोटामिया की सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई थी
अ) नील नदी ब) सिन्धु नदी
स) दजला -फरात नदी द) अमेजन नदी
iii यायावर का क्या अर्थ है :-
अ) योद्धा ब) कृषक
स) पशुपालक द) घुमक्कड़
iv चंगेज खान की विधि संहिता कहलाती है -
(अ) यास (ब) तामा
(ब) पैजा (क) उलूस
v छापेखाने का अविष्कार किया था -
a. गुटेनवर्ग b. गैलीलियो
c. मार्कोपोलो d. न्यूटन
vi औद्योगिक क्रान्ति क्रान्ति कब हुई थी ।
(अ) 17 वीं शताब्दी में (ब) 18 वीं शताब्दी में
(स) 19 वीं शताब्दी में (द) 20 वीं शताब्दी में
प्रश्न 2 सत्य असत्य बताइए|
i. सेफ्टी लैंप का आविष्कार हफ्री डेवी ने किया था।
ii. चिरोकी का अर्थ बाल कटाई होता है
iii. प्रेयरी चारागाह उत्तरी अमेरिका में होते है
iv. नानकिंग के संधि 1840 में हुई थी
v. उगते हुए सूर्य का देश रूस को कहा जाता है
vi. कुतुबनुमा का आविष्कार सन 1876 में हुआ था |
प्रश्न 3 रिक्त की पूर्ति कीजिये -
i.आधुनिक ईराक को प्राचीनकाल में ---------- के नाम से जाना जाता था
ii.मंगोल शासन में संचार और सुरक्षित यात्रा के लिए व्यापारी ------नामक कर अदा करते थे
iii. होपी अब --------के निकट रहने वाले आदिवासी हैं
iv.सर्वहारा की तानाशाही शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम -----ने किया था
v.जापान में मेइजी पुनर्स्थापना सन ----------में हुई थी ।
vi. ग्वाटेमाला का मंदिर ---- सभ्यता से सम्बन्धित है
vii. चीन में गणतंत्र की स्थापना सन ------ में हुई थी ?
प्रश्न 4 .एक शब्द /वाक्य में उत्तर दीजिए|
i.विश्व में शहरी जीवन की शुरुआत काहन हुई थी
ii. चंगेज खान के पिता येशुजेई किस कबीले के मुखिया थे
iii.विश्व की जलमार्ग द्वारा पहली परिक्रमा किस ने की थी ?|
iv .पेरू में किन लोगों की संस्कृति थी ?
v.
नाविक के नाम से किसे जाना जाता है |
vi. भारत में सबसे पहले रेल लाइन किन शहरों के बीच डाली गई |
vii.अफीम युद्ध का सम्बन्ध किस देश से है
प्रश्न 5.सही जोड़ी बनाइए-
अ ब
i चंगेज खान के म्रत्यु a आस्ट्रेलिया की खोज
ii विलियम शेक्सपियर b ब्राजील
iii माइकल एंजेलो c टेलीफोन
iv ग्राहम बेल d महान चित्रकार
v कैब्राल e अंग्रेजी कविता का पिता
vi जेम्स केप्टन कुक f. 1227
नोट - प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है (प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक )
प्रश्न 6. मेसोपोटामिया सभ्यता का क्या अर्थ है ? यह शब्द किस भाषा से बना है .
अथवा/OR
शिमार से क्या आशय हैं?
प्रश्न 7.स्टेपी क्या है ?
अथवा/OR
मेसोपोटामिया सभ्यता की दो प्रमुख विशेषताएं लिखिए ?
प्रश्न 8. बर्बर शब्द का अर्थ स्पष्ट कीजिये
अथवा/OR
मंगोल कौन थे ?
प्रश्न 9. लियोनार्डो द विंची कौन थे संक्षेप में लिखे ?
अथवा/OR
पुनर्जागरण से भौगोलिक खोजो को किस प्रकार प्रोत्साहन मिला ?
प्रश्न 10. वास्कोडिगामा कौन था वह भारत में किस स्थान पर पहुंचा था ?
अथवा/OR
न्यू टेस्टामेंट क्या है ?
प्रश्न 11. चिनाम्पा क्या थे ?
अथवा/OR
अरावाक समुदाय की दो विशेषताएं लिखिए ?
प्रश्न 12. काष्ठ कोयला के उपयोग की क्या परेशानियां थी लिखिए ?
अथवा/OR
चक बंदी और बाडा बंदी क्या थी ?
प्रश्न 13. कालोनी (उपनिवेश ) किसे कहा जाता था ?
अथवा/OR
सेल्टर शाब्द से आप क्या समझते हैं ?
प्रश्न 14.अमेरिका में रेड इन्डियन कौन थे ?
अथवा/OR
फ्रंटियर शब्द से आप क्या समझते हैं ?
प्रश्न 15. जापन में चीन और भारत से आयात की जाने वाली वाली वस्तुए क्या थीं ?
अथवा/OR
हीरा गाना और कताकाना से क्या तात्पर्य है ?
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है-(प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक )
प्रश्न 16.चंगेज खान और मंगोलों का विश्व इतिहास में क्या स्थान है संक्षिप्त वर्णन कीजिये ?
अथवा/OR
चंगेज खान की सैनिक सफलता के तीन कारण लिखिए ?
प्रश्न 17. एजटेक लोगो की शिक्षा व्यवस्था का वर्णन कीजिये
अथवा/OR
माया संस्कृति का वर्णन कीजिये
प्रश्न 18 औद्योगिक क्रान्ति के दुष्परिणामों की विवेचना कीजिये
अथवा/OR
औद्योगिक क्रान्ति का स्त्रिओं के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा लिखिए ?
प्रश्न 19. जापान में शैक्षिक सुधारों पर टिप्पड़ी लिखिए
अथवा/OR
डॉक्टर सन्यात सेन कौन थे उनके सिन्धांत क्या थे लिखिए
प्रत्येक प्रश्न चार अंक का (प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक )
प्रश्न 20. मेसोपोटामिया सभ्यता की विश्व के क्या देन है
अथवा/OR
मेसोपोटामिया के उर नगर की विशेषताओं की विवेचना कीजिए
प्रश्न 21 पुनर्जागरण का अर्थ स्पष्ट करते हुए उसकी प्रमुख विशेषतावों का वर्णन कीजिये ?
अथवा/OR
पुनर्जागरण काल में हुई नवीन वैज्ञानिक खोजों का वर्णन कीजिये
प्रश्न 22 उत्तरी अमेरिका में मानव के प्रारंभिक विकास का संक्षिप्त परिचय दीजिये ?
अथवा/OR
गोल्ड रस से क्या अभिप्राय है उत्तरी अमेरिका के संदर्भ में गोल्ड रस को स्पष्ट कीजिये ?
प्रश्न 23. दिए गए मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइये
काला सागर, कैस्पियन सागर , फारस की खाड़ी , लाल सागर
अथवा/OR
दिए गए मानचित्र में निम्नलिखित को दर्शाइये
इंग्लिस चैनल ,मेनचेस्टर , लन्दन , बर्मिंघम
(नोट मानचित्र के प्रश्न को हल करने के लिए विद्यार्थी स्कूल या बाजार से विश्व का मैप खरीद कर उसमे उक्त प्रश्न को अंकित कर उत्तरपुस्तिका के साथ लगा कर जमा कर सकते हैं )
---------------------------------------------------------------------------------------------
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 11 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
------------------------------------------------------------------------------------------------------
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद