सभी को नमस्कार
1. सही विकल्प का चयन कीजिये - __
1. E
तीव्रता वाले विद्युत क्षेत्र में आवेश 1 रखने पर उस पर लगने वाला बल होगा -
(a) F = E /q (b) F = q / E (c) F = GE (d) F = E - q
2. किसी बिन्दु आवेश से दूरी पर विद्युत क्षेत्र अनुक्रमानुपाती होता है -
(a) 1/r (b) 1 /r2 (c) 1 /r3 (d) 1r4/
3. एक खोखले गोले के अंदर एक विदयुत द्विध्रुव (द्विध्रुव आघूर्ण p) रखा है। गोले से सम्बद्ध विद्युत फ्लक्स होगा -
(a) q/६० ____ (b) -q / ६० (c) Zero (d) P | Eo
4. 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रानों की संख्या होती है -
(a) 5.46 X 1029 (b) 6.25 X 1018
(c) 1.6 X 1019 (d) 90 X 1011
5. मुक्त आकाश के परावैद्युतांक(विद्युतशीलता) का विमीय सूत्र है -
(a) [M'LTA] (b) [MILTA] (c) [MLTA] (d) [ML TA]
6.
किसी विद्युत द्विध्रुव के केंद्र से दूरी । पर विद्युत क्षेत्र अनुक्रमानुपाती होता है -
(a) 1/r (b) 1/r2 (c) 1/r3 (d) 1/r4
7. एक समान विद्युत क्षेत्र E में किसी विधुरव (विधुरव आघूर्ण p) को क्षेत्र की दिशा से 180° कोण घुमाने में किया गया कार्य होगा - (a) 2pE (b) pE1 (c) pE (d) शून्य
8. एक घन जिसकी प्रत्येक भुजा x है, के केन्द्र से ठीक ऊपर X/2 दूरी एक बिन्दु आवेश १ रखा है। घन
से सम्बद्ध विद्युत फ्लक्स होगा -
(a)q१/६० (b) q / 250 (c) 4 / 400 (d) q/660
9. विद्युत् क्षेत्र का मात्रक है
(a) C/N (b) N/C (c) J/C (d) C/J
2. सही विकल्प का चयन कीजिये - __
1. समविभव पृष्ठ और विद्युत क्षेत्र रेखाओं के बीच कोण होता है
(a) 0° (b) 90° (c) 180°
(d) 45°
2. दो बिन्दु
आवेश q एक दूसरे से
2a दूरी पर रखे
हैं। इनके ठीक मध्य बिन्दु पर विद्युत विभव होगा:
a. शून्य b . q/2π€0a (c) q/8π€0a (d) q/2π€0a2
3. 10 कूलॉम आवेश देने से किसी चालक के विभव में 2 वोल्ट की वृद्धि होती है, तो चालक की
धारिता होगी
(a) 5F (b) 20 F __ (c) 12 F __ (d) 8F
4. दो
संधारित्रों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर, प्रत्येक संधारित्र पर समान होगा
(a) आवेश (b) आवेश व विभव
दोनों (c) विभव (d) न विभव तथा न आवेश
5.
समान धारिता
के दो संधारित्र पहले समान्तर क्रम में, तथा फिर श्रेणी क्रम में जोड़े जाते हैं।
दोनों स्थितियों में
परिणामी
धारिता का अनुपात होगा
(a) 2 : 1 (b) 1 : 2 (c) 4:1
(d) 1:4
6. आवेश 2.0 uC से 5 मीटर दूर
स्थित बिन्दु पर विभव का मान होगा
(a) 1.0 X 10 V (b) 3.6 X 103 V (c) 1.5 X 10 V (d) 3.6 X 10-3V
3.सही विकल्प का चयन कीजिये -
1. ताप बढ़ाने पर प्रतिरोध घटता है
(a) अद्धचालक का
(b) धातु का (c) विद्युत
अपघट्य का (d) मिश्र धातु का
2. अतिचालक
पदार्थ की चालकता होती है
(a) अनंत
(b) शून्य
(c) एक (d) एक से कम
3. विद्युत सेल स्रोत है -
(a) इलेक्ट्रॉन
का (b) विद्युत
ऊर्जा (c) विद्युत
आवेश का (d) विद्युत धारा का
4. किसी तार की प्रतिरोधकता निर्भर करती है -
(a) द्रव्यमान पर (b) व्यास पर (c) लम्बाई पर (d) पदार्थ पर
4.सही विकल्प का चयन कीजिये -
1. एक गतिमान
आवेश उत्पन्न करता है -
(a) केवल
विद्युत क्षेत्र (b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र (c) विद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र दोनों (d) कोई नहीं
2. धारावाही वृत्तीय कुण्डली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र होता है
-
(a) कुण्डली के तल में (b) कुण्डली के तल के लम्बवत् (c) कुण्डली के तल से 45° पर (d) कुण्डली के तल से 60° पर
3. एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने वाला बल है -
(a) qvxB (b)1/ 4π€0a*q/r2
(c) 1/ 4π€0a*q/r
(d) शून्य
4. धारा मापी
की कुंडली के साथ श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध जोड़ने पर बनता है -
(a) वोल्टमीटर (b) अमीटर (c) वोल्टामीटर (d) इनमें से कोई नही
5.
किसी
धारावाही परिनालिका के अन्दर चुम्बकीय क्षेत्र होता है -
(a) एक समान (b) असमान (c) शून्य (d) इनमें से
काई नहीं
6. एक आवेशित
कण, समचुम्बकीय
क्षेत्र में इसके समांतर प्रवेश करता है तो कण का पथ कैसा होगा -
(a) सरल रेखा (b) वृत्तीय (c) परवलय (d) इनमें से कोई नहीं
5.सही विकल्प का चयन कीजिये -
1. विद्युत
चुम्बकीय प्रेरण में प्रेरित विद्युत वाहक बल निम्न से स्वतंत्र होता है -
(a) फ्लक्स में परिवर्तन (b) समय (c) फेरो की संख्या (d) कुण्डली का
प्रतिरोध
2. लेंज का
नियम संबंधित है -
(a) आवेश
संरक्षण के नियम से (b)ऊर्जा संरक्षण के नियम से
(c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम से (d) संवेग संरक्षण के नियम से
3. भंवर धाराओं
का उपयोग किया जाता है -
(a) धारामापी को
रूद्धदोल बनाने में (b) चालमापी में
(c) विद्युत ब्रेक में (d) उपर्युक्त
सभी
4. प्रेरित
धारा की दिशा ज्ञात की जाती है -
(a) लैंज के
नियम से (b)फ्लेमिंग के दाये हाथ के नियम से
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम से
यदि समतल
कुण्डली में N फेरे हो, तो उसका
स्वप्रेरकत्व अनुक्रमानुपाती होता है -
(a)N 2 (b) N © /N (d) N3
1-रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये - ___
1. एकल ऋणावेश
के लिए स्थिर वैद्युत क्षेत्र रेखायें.................से प्रारम्भ होती है। (अनंत)
2. धातु का परावैद्युतांक..............
होता है।(अनंत)
3. दो विद्युत्
द्विध्रुवों के बीच की दूरी दुगना कर देने पर उनके मध्य आकर्षण/प्रतिकर्षण बल
........गुना हो जायेगा। (16 गुना)
3. 1 फैरड =
........... स्थैत फैरड ()
4 . जूल = कूलॉम X ---------(वोल्ट)
2.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये -
1. किरचॉफ का
प्रथम नियम ............... के सिद्धांत पर आधारित है।
2. किरचॉफ का द्वितीय नियम ................ के सिद्धांत पर आधारित है।
3. विद्युत धारा ......... राशिहै । (सदिश । अदिश )
4. विद्युत धारा घनत्व ....... राशिहै । (सदिश । अदिश )
5. मीटरसेतु
........के सिद्धांत पर काम करता है |
3.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये -
1. एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में लटके धारावाही लूप पर लगने वाला बल आघूर्ण
अधिकतम होता है, जबकि लूप का
तल चुम्बकीय क्षेत्र के .......... होता है।
2. एक आदर्श
अमीटर का प्रतिरोध......... होत है।
3. एक आदर्श
वोल्टमीटर का प्रतिरोध......... होता है।
4. शण्ट को
हमेशा ........क्रम में जोड़ा जाता है। चम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने
वाले बल को ......
कहते है।
4.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये -
1. प्रेरित
विद्युत वाहक बल ....................में परिवर्तन के कारण उत्पन्न होता है।
2. भंवर धाराओं
को कम करने के लिए ट्रांसफार्मर के क्रोड बनाये जाते हैं। .................
3. किसी
कुण्डली में धारा परिवर्तन की दर इकाई होने पर उस कुण्डली में उत्पन्न प्रेरित
विद्युत वाहक बल का आंकिक मान
क
................. बराबर होता है।
4. भंवर धाराओं के कारण विद्युत ऊर्जा का ..............के रूप में अपव्यय
होता है।
5. एक कुण्डली के अन्दर लोहे का क्रोड रखने पर उसका स्वप्रेरकत्व ........
जाता है।
6. चुम्बकीय
फ्लक्स में परिवर्तन की दर...............के अनुक्रमानुपाती होती है।
1- एक वाक्य में उत्तर दीजिये -
1. किस प्रकार
के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र एकसमान रहता है?
उत्तर : जिस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
परिमाण और दिशा दोनों में एकसमान हो
2. किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र दूरी के व्युत्क्रमानुपाती
होता है?
उत्तर
: जब
दोनों आवेश विपरीत चिह्न के होते हैं तो उनके बीच आकर्षण होता है जबकि दोनों आवेश
समान होने पर प्रतिकर्षण होता है। अतः विद्युत् क्षेत्र दूरी के व्युत्क्रमानुपाती
होता है
3. किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र दूरी के वर्ग के
व्युत्क्रमानुपाती होता है?
उत्तर : दो बिन्दु आवेशों के बीच लगने वाला स्थिरविद्युत बल का मान उन
दोनों आवेशों के गुणनफल के समानुपाती होता है तथा उन
आवेशों के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है
4. किस प्रकार
के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र दूरी के घन के व्युत्क्रमानुपाती होता है?
उत्तर : वैधुत
द्विद्रुव
5.
समान्तर
प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने से उसकी धारिता पर क्या प्रभाव
होगा?
उत्तर : समांतर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच पराविद्युत
माध्यम भर देने से समांतर प्लेट संधारित्र की धारिता बढ़ जाती है।
6. समान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की वायु के स्थान पर कागज भरने से उसकी धारिता पर क्या प्रभाव होगा?
उत्तर : बढ़ जाती है
7. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट
किसका मात्रक है?
उत्तर : इलेक्ट्रॉन
वोल्ट ऊर्जा का मात्रक है|
2.एक वाक्य में उत्तर दीजिये -
1. विभवमापी की
सन्तुलित स्थिति में इसका कितना प्रतिरोध होता है?
2. अनुगमन वेग
और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता में सम्बंध लिखिए |
3. एक तार को खींचकर उसकी लंबाई तीन गुना कर दी जाती है। ज्ञात कीजिए कि उसका
प्रतिरोध कितने गुना हो जायेगा?
4. विभव
प्रवणता का S| मात्रक
लिखिये ।
3.एक वाक्य में उत्तर दीजिये -
1. चुम्बकीय
क्षेत्र की तीव्रता का S.. मात्रक लिखिये ।
2. दो समांतर
चालकों में एक ही दिशा में धारा प्रवाहित हो रही है, तब उनके मध्य लगने वाले बल की प्रकृति
क्या होगी?
3. धारावाही
कुण्डली के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्रका मान लिखिए ।
4. 990 प्रतिरोध की कुण्डली वाले धारामापी में से मुख्य धारा का 10 प्रतिशत
प्रवाहित करना हो तो शण्ट का प्रतिरोध क्या
होगा?
5. धारावाही विद्युत पाश के चुम्बकीय आघूर्ण का सूत्र लिखिये।
6. द्रव्यमान स्पेक्ट्रोमीटर क्या है?
7. धारामापी की
कुण्डली के बीच में नर्म लोहे का क्रोड क्यों रखा जाता है।
4. एक वाक्य में उत्तर दीजिये -
1. स्वप्रेरकत्व का SI मात्रक लिखिये ।
2. चुम्बकीय फ्लक्स का s| मात्रक लिखिये ।
3. एक कुण्डली
की कुल लंबाई को अपरिवर्तित रखते हुए कुण्डली में फेरों की संख्या दुगुनी कर दी
जाती है। उसका स्वप्रेरकत्व कितने गुना हो जायेगा?
4. विद्युत का
जड़त्व किसे कहते है?
5. दो प्रेरक कुण्डलियों के स्वप्रेरकत्व L1 व L2 है, इन्हें श्रेणीक्रम में जोड़ने पर तुल्य
प्रेरकत्व कितना होगा?
6. जब किसी विद्युत परिपथ को भंग किया जाता है जो उत्पन्न प्रेरित धारा की दिशा क्या होगी?
भौतिकशास्त्र (PHYSICS) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -2 को देखने व् हल करने के लिए भौतिकशास्त्र (PHYSICS) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -1 के पूरे उत्तर देखने लिए इस पोस्ट को 2 या 3 दिवस बाद पुनः देखें
आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है
मॉडल प्रश्न पत्र (आदर्श प्रश्न पत्र ) कक्षा 12 विज्ञान संकाय
👉कक्षा 12 वीं भौतिक शास्त्र विषय का मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं रसायन शास्त्र विषय का मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गणित विषय का मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान विषय का मॉडल प्रश्न पत्र को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद