annual exam 2022 Econoics कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) , वार्षिक परीक्षा 2022 बेहद महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -1,विद्यार्थी पढ़ें व् हल करें

 सभी को नमस्कार






 जैसे जैसे वार्षिक परीक्षा नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे कक्षा 9वीं, 10वीं , 11वीं  व् 12वीं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं अर्थात वह अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त होते जा रहे हैं साथ ही वह इस बात के लिए भी चिंतित हैं कि वह किस प्रकार से तैयारी करें ताकि वह आने वाली परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सकें
आज की इस पोस्ट में हम कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) विषय के विद्यार्थियों के लिए आगामी वार्षिक परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक रोचक प्रश्नोत्तरी के रूप में लाए हैं. इसे  दो भागो में आपके समक्ष लाये  है .
कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -1
कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -2

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा कक्षा 9वीं, 10वीं , 11वीं  व् 12वीं के परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन किया गया है अब वार्षिक परीक्षाओं में जितने भी अंकों के प्रश्न पत्र होंगे उसके 40% भाग से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे आप जानते ही हैं कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न कई प्रकार के होते हैं जैसे कि बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात इस प्रकार के प्रश्नों में किसी एक प्रश्न  के चार विकल्प दिए होते हैं जिनमें से जो विकल्प सही होता है विद्यार्थी उससे चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखते हैं बहुविकल्पीय प्रश्नों के अलावा एक वाक्य में उत्तर दीजिए, रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए, सत्य या असत्य लिखिए तथा सही जोड़ी मिलाइए आदि प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अंतर्गत आते हैं यह प्रश्न कक्षा 9वीं, 10वीं , 11वीं  व् 12वीं की परीक्षा में में 1 अंक मैं पूछे जाते हैं

कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय)  विषय का प्रश्न पत्र 80 अंकों का होना  है . 80 अंकों का 40% अर्थात 32 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न के रूप में वार्षिक परीक्षा में पूछे जाएंगे इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पांच   प्रकार से पूछा जा सकता है जिनमें सही विकल्प का चुनाव कीजिए, रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए, एक वाक्य में उत्तर दीजिए,  व सही जोड़ी मिलाइए , सत्य /   असत्य लिखिए आदि  प्रकार के  वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाते  है
इस पोस्ट के द्वारा हमने  कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय)  विषय के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक रोचक प्रश्नोत्तरी के रूप में विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया है जहां वह बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ सकते हैं साथ ही उन्हें हल भी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त रिक्त स्थान वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, एक वाक्य वाले महत्वपूर्ण प्रश्न तथा सही जोड़ी बनाइए वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी पढ़ सकते हैं किंतु इन प्रश्नों के उत्तर सबसे पहले विद्यार्थियों को स्वयं खोजने होंगे इसके पश्चात 1  या 2  दिन बाद इसी पोस्ट  में हम इनके उत्तर  को लिखेंगे
आगामी समय में आप हमारे वेबसाईट  https://alleboard.blogspot.com   पर कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी महत्वपूर्ण विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक श्रृंखला के रूप में पड़ सकते हैं अतः आप हमारे इस वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि आपको आपकी तैयारी में मदद मिल सके.
तो चलिए सबसे पहले सुरू करते है आगामी वार्षिक  परीक्षा 2022 में कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) विषय में आने वाले संभावित वेहद वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को रोचक रूप में उत्तर सहित पढ़ते है इन दोनों ही भागो के वस्तु निष्ठ प्रश्नों से आगामी MP BOARD 2022 के कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) विषय में 60 प्रतिशत तक प्रश्न इससे पूंछे  जा सकते हैं लिहाजा विद्यार्थियों से अनुरोध है कि इन दोनों ही भागों  को अच्छे से हल करें 

कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -1

1.  वस्तुनिष्ठ प्रश्न --सही विकल्प चुनकर लिखिये -

 1. सूक्ष्म अर्थशास्त्र का अर्थ है -

(a) विशिष्ट आर्थिक इकाइयों का अध्ययन (b) सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का अध्ययन

(c) कुल राष्ट्रीय आय का अध्ययनत (d) इनमें से कोई नहीं 

2. उस केन्द्रीय समस्या की पहचान कीजिए जो उत्पादित की जाने वाली वस्तुओं की मात्रा से

संबंधित है -

 (a) क्या उत्पादन किया जाए?   (b) कैसे उत्पादन किया जाए?

 (c) किसके लिए उत्पादन किया जाए? (d) इनमें से कोई नहीं 

3. समष्टि अर्थशास्त्र का संबंध है -

 (a) व्यक्तिगत मात्राओं से  (b) व्यक्तिगत उत्पादन से 

(c) सामुहिक मात्राओं से ।   (d) उपर्युक्त सभी से 

4. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में सामाजिक हित एवं कल्याण को महत्व दिया जाता है

(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में   (b) समाजवादी अर्थव्यवस्था में 

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था में   (d) अविकसित अर्थव्यवस्था में

प्रो. सेम्युलसन ने निम्न में से किस समस्या को अर्थव्यवस्था की बुनयादी समस्या माना है - 

(a) किन वस्तुओं का कितनी मात्रा में उत्पादन किया जाना चाहिए

 (b) वस्तुओं का उत्पादन किस प्रकार किया जाए?

 (c) वस्तुओं का उत्पादन किनके लिए किया जाए?   (d) उपर्युक्त सभी

6.  अर्थव्यवस्था में ............. क्षेत्र होते हैं -

  (a) दो                       (c) चार

  (b)  तीन                     (d) इनमें से कोई नहीं

7. निम्न में से कौन सा अर्थशास्त्र का विभाग नही है –

(a) उपभोग       ( b) विनिमय        (c) वितरण  (d) बजट

8. सूक्ष्म (व्यष्टि) अर्थशास्त्र अध्ययन करता है -

 (a) राष्ट्रीय उत्पादन का    (b) विशिष्ट फर्मो का     (c) कीमतों के स्तरों का

(d) उपर्युक्त सभी का

9. व्यष्टि अर्थशास्त्र निम्न में से किस पर ध्यान नही देता -

 (a) बेरोजगारी की समस्या   (b) अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति  

 (c) कुल मांग   (d) जूट उद्योग   (note – a,b,c all are correct)

10   निम्न में से क्या एक सकारात्मक अर्थशास्त्र का उदाहरण है - 

(a) कीमत वृद्धि नियंत्रण के लिए भारत द्वारा उठाये गये कदम (b) किसी अर्थव्यवस्था में आय का असामान्य वितरण (c) भारत को अतिजनसंख्या वाला देश नहीं होना चाहिए (d) आय के असमान वितरण में कमी

11.  "अर्थशास्त्र जीवन के साधारण व्यवसाय में मानव जाति का अध्ययन है' ' यह परिभाषा जिनके द्वारा दी गई है - (a) एडम स्मिथ    (b) रॉबिन्स    (c) मार्शल     (d) पीग

12. सर्वप्रथम "सूक्ष्म' ' शब्द का प्रयोग किसने किया?

 (a) मार्शल    (b) बोल्डिंग    (c) कीन्स    (d) रेगनर फिश

13. व्यष्टि अर्थशास्त्र का दोष है -

(a) सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं  (b) समूह पर लागू नहीं   

(c) अवास्तविक मान्यताएं     (d)  उपर्युक्त सभी

14. निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक क्रिया नही है

(a) शिक्षक द्वारा अध्यापन    (b)चिकित्सक द्वारा मरीज की चिकित्सा 

(c) कालाबाजारी    (d)कृषक द्वारा कृषि कार्य

 15. अर्थशास्त्र की प्रकृति है

(a) विज्ञान                         (b) कला   

 (c) विज्ञान एवं कला दोनों   (d) इनमें से कोई नहीं 

16. जब कोई व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को संतुष्ट करने के लिए वस्तुएं खरीदता है, तो वह

कहलाता है –

(a) उपभोक्ता    (B) उत्पादक

(b)  सेवाधारी   (d) सेवा प्रदाता

2- वस्तुनिष्ठ प्रश्न सही विकल्प चुनकर लिखिये    (प्रत्येक पर 1 अंक निर्धारित है)

 1. कीमत अनुपात Px / Py का ढाल सूचित करता है -

(a) बजट रेखा (b) बजट समूह (सेट)

(c) कीमत रेखा (d) (a) और (c) दोनों 

2 उदासीनता वक्र का नीचे की ओर ढाल सूचित करता है -

(a) धनात्मक ढाल (b) ऋणात्मक ढाल (c) स्थिर ढाल (d) इनमें से कोई नहीं 

3 सीमांत उपयोगिता हो सकती है - 

(a) धनात्मक      (b) ऋणात्मक (c) शून्यात्मक    (d) उपर्युक्त सभी

 4. सीमांत उपयोगिता और कुल उपयोगिता के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है -

(a) जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है, तब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है। 

(b) जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता घटने (गिरने) लगती है। 

(c) जब सीमांत उपयोगिता धनात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता बढ़ती है।

(d) जब सीमांत उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता बढ़ती है।

 5. उपभोक्ता को अधिकतम संतुष्टि प्राप्त होती है, तब सीमांत उपयोगिता होती है -

 (a) धनात्मक   (b) ऋणात्मक (c) शून्यात्मक   (d) उपर्युक्त सभी

6.  सीमान्त उपयोगिता हृास नियम आधार होता है - 

(a) मूल्य निर्धारण का   (b) मांग का नियम (c) उपभोक्ता की बचत का

(d) उपर्युक्त सभी का 

7-जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है, तब कुल उपयोगिता

(a) घटने लगती है    (b) बढ़ने लगती है    (c) स्थिर हो जाती है  (d) गुणा करती है

 8. उपभोग की अंतिम इकाई से प्राप्त होने वाली उपयोगिता को कहा जाता है

 (a) सीमान्त उपयोगिता   (b) धनात्मक उपयोगिता     (c) ऋणात्मक उपयोगिता

(d) शून्यात्मक उपयोगिता

9- उपयोगिता को परोक्ष रूप से मापा जा सकता है

(a) मुद्रा द्वारा    (b)इकाईयों द्वारा

(c) मुद्रा और इकाईयों द्वारा  (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(c) मुद्रा और इकाईयों द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

10. सीमांत उपयोगिता है -

(a) कुल घटती औसत उपयोगिता (b) कुल उपयोगिता में वृद्धि

(c) कुल बढ़ती औसत उपयोगिता (d) कुल उपयोगिता का इकाईयों की संख्या में भाग

 11. उदासीनता वक्र संश्लेषण द्वारा निम्न में से कौन सी स्थिति उपभोक्ता संतुलन की है?

 (a) MUx = Px

(b) MUX/Px

(c) MRSxy

(d) MUx = MUy

 12. सुरेश द्वारा सेब की 6 वी इकाई से प्राप्त कुल उपयोगिता 300 इकाई है तथा 7वी इकाई मे प्राप्त सीमान्त उपयोगिता 30 इकाई है। कुल उपयोगिता 7वी इकाई तक कितनी होगी?

 (a) 330    (b) 270   (c) 300    (d) 30 

13. एक उपभोक्ता संतुलन स्थिति में होगा यदि सीमांत उपयोगिता वस्तु के लिए समान हो

(a) वस्तु की मांग के   (b) वस्तु की पूर्ति के (c) वस्तु की कीमत के

__ (d) उपरोक्त सभी

 14. उपभोक्ता संतुलन, स्थिति में उस बिन्दु पर होता है जब बजट लाइन रेखा -

(a) उदासीनता वक्र के उपर हो (b) उदासीनता वक्र के नीचे हो

(c) उदासीनता वक्र के लम्बवत हो (d) उदासीनता वक्र को काटे 

15. यदि MU, = 20; MU = 60 कीमत y वस्तु की = 4 रू. तब x वस्तु का संतुलन मूल्य क्या होगा

(a) 14 रू.   (b) 3 रू.    (c) 12 रू.   (d) 4 रू. 

16. उदासीनता वक्र सदैव होता है -

 (a) मूल बिन्दु के नतोदर   (b) मूल बिन्दु के उन्नतोदर     (c) एक लम्बवत सीधी रेखा

(d) एक समानान्तर सीधी रेखा 

17. दो वस्तुओं के बीच विनिमय दर उदासीनता वक्र विश्लेषण से दर्शाता है -

 (a) कीमत रेखा    (b) उदासीनता वक्र    (c) उदासीनता तालिका  (d) उपरोक्त सभी

 18. उदासीनता वक्र का ढाल दर्शाता है -

 (a) कीमत अनुपात    (b) हासमान (घटती हुई)

(c) साधन विकल्प   (d) सीमान्त उपयोगिता 

19. यदि एक उपभोक्ता अपनी बजट रेखा के नीचे है तब वह

(a) वह अपनी कुल आय को खर्च नहीं करेगा (b) वह अपनी कुल आय का खर्च करेगा

(c) शायद अपनी आय को खर्च करे (d) संतुलन स्थिति में होगा

 20. उदासीनता मेप दर्शाता है -

 (a) उच्च उदासीनता वक्र  (b) नीचे उदासीनता वक्र

 (c) उदासीनता वक्र परिवार    (d) इनमें से कोई नही 

21. उपयोगिता आम तौर पर से संबंधित है -

(a) संतुष्टि     (c) बेकार     (d) उपयोगी 

22. जब कुल उपयोगिता अधिकतम है तब सीमान्त उपयोगिता है

(a) शून्य   (b) वापसी के नियम      (c) न्यूनतम    (d) संतुलन 

23  एक उपभोक्ता संतुलन में है जब सीमांत उपयोगिताएं है -

 (a) बढ़ रहा है    (b) बराबर __(c) न्यूनतम   (d) सबसे ऊँचा 

24. की वजह से एक उपभोक्ता का खर्च प्रतिबंधित है - 

(a) उपयोगिता अधिकतम   (b) बजट की कमी    (c) डिमांड कर्व

सीमांत उपयोगिता

 25. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु पूरक वस्तु है - 

(a) चाय तथा कॉफी    कोक तथा पेप्सी    (c) चावल तथा गेहूं  (d) इनमें से कोई नहीं

26  सामान्यवस्तु की मांग उपभोक्ता की आय बढ़ाने पर -

 (a) बढ़ती है   (b) मांग में कमी      (c) घटती है

(d) न घटती न बढ़ती

 27. स्थानापन्न वस्तु की कीमत में वृद्धि से होता है -

 (a) मांग में विस्तार    (b) मांग में कमी     (c) मांग में वृद्धि

  (d) नीचे की ओर 

28. पेट्रोल की कीमत बढ़ जाने पर कार की मांग वक्र खिसक जाती है - 

(a) दायी तरफ    (b) बायीं तरफ    (c) ऊपर की ओर   (d) नीचे की ओर

 29. किसी वस्तु की मांग वक्र खींची जाती है इस मान्यता में कि -

(a) स्थानपन्न वस्तु की कीमत में परिवर्तन नही होता है

(b) उपभोक्ता की रूचि तथा प्राथमिकताएं पूर्ववत् रहती है (c) उपभोक्ता की आय अपरिवर्तित रहती है

(d) उक्त सभी 

30. इनमें से कौन सी वस्तु स्थानापन्न वस्तु का उदाहरण नही है - 

(a) चाय तथा कॉफी   (b) स्याही का पेन या बाल पेन

 (c) कोक तथा पेप्सी

(d) ब्रेड तथा बटर 

31. मांग का नियम कहता है कि वस्तु की कीमत तथा उसकी मांग की मात्रा में संबंध होता है -

 (a) विपरीत   (b) आनुपातिक (c) धनात्मक

(d) इनमें से कोई नहीं 

32 मांग का विस्तार से आशय है - 

(a) मांग वक्र का दायी ओर खिसकना

 b()मांग वक्र का नीचे जाना

 (c) मांग वक्र का ऊपर जाना

(d) इनमें से कोई नहीं 

33. व्यक्तिगत मांग का निर्धारण होता है -

(a) जनसंख्या के आकार एवं संरचना द्वारा (b) जलवायु एवं मौसम द्वारा (c) आय के वितरण द्वारा

(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं 

34. निम्नांकित मांग अनुसूची का प्रभाव मांग वक्र पर क्या होगा -

 कीमत (रु.)                20      20

 मांग (इकाईयां)           100    70

 (a) मांग वक्र दायी ओर खिसकना

(b) मांग वक्र का ऊपर जाना (c) मांग वक्र बायी ओर खिसकना

(d)मांग वक्र का नीचे जाना

 35. मांग में विस्तार का कारण है -

(a) दी हुई वस्तु की कीमत ऊंची हो जाना (b) दी हुई वस्तु की कीमत गिर जाना

(c) स्थानापन्न वस्तु की कीमत ऊंची हो जाना (d) पूरक वस्तु की मांग गिर जाना 

36. किसी वस्तु की मांग के विविरण शामिल है -

 (a) वस्तु की कीमत   (b) समयावधि (c) वस्तु की मात्रा    (d) उक्त सभी

 37. जब उपभोक्ता की आय बढ़ जाती है, तो हल्की वस्तु की मांग वक्र चली जाए 

 (a) दायी ओर    (b) ऊपर की ओर      (c) बायी ओर    (d) नीचे की ओर

 38. यदि X वस्तु कीमत गिर जाने पर Y वस्तु की कीमत ऊंची चली जाए तो दोनों वस्तुएं होती है -

 (a) स्थानापन्न      (b) असम्बद्ध (c) पूरक     (d) प्रतिस्पर्धी

 39. यदि Y वस्तु की कीमत ऊंची हो जाने पर X वस्तु की कीमत भी ऊंची चली जाये तो दोनो वस्तुएं

होती हैं -

 (a) स्थानापन्न    (b)  असम्बद्ध (c) पूरक    (d) प्रतिस्पर्धी

 40. यदि X वस्तु की कीमत ऊंची हो जाने पर उसकी मांग में परिवर्तन नही हो, तो इसे कहेंगे -

(a) पूर्णत: लोचदार   (b) कम लोचदार (c) पूर्णत: बेलोचदार   (d) अधिक लोचदार

 

42. एक वस्तु की मांग की लोच ऊंची नही होगी जब वह - (a) क्रेता के लिए आवश्यक हो

(b) उसके कोई उपयोग संभव हो (c) उसकी स्थानापन्न वस्तुएं अधिकतो

(d) वह महंगी हो 

43. किसी वस्तु की मांग कम लोचदार होगी जब -

(a) प्रतिशत परिवर्तन कीमत में > प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में (b) प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में > प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में (c) प्रतिशत परिवर्तन कीमत मे = प्रतिशत परिवर्तन मांग की मात्रा में

(d) कीमत में परिवर्तन हो जाने पर भी मांग पूर्ववत रहना

 44. निम्नलिखित में लोचदार मांग वाली वस्तु कौन सी है -

 (a) माचिस    (b) दवाईयां (c) एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्यपुस्तक (d) एयर कंडीशनर

 45. यदि किसी वस्तु की मांग की कीमत लोच इकाई (unit) से कम हो तो कीमत मे कमी होगी

(a) मांग की मात्रा में वृद्धि से कम अनुपात में (b) मांग की मात्रा में वृद्धि से अधिक अनुपात में (c) वस्तु पर कुल व्यय में वृद्धि    (d) इनमें से कोई भी नहीं

 46. यदि किसी वस्तु की मांग धनवान उपभोक्ता द्वारा की जाती है तो सामान्यत: इसकी मांग होती है -

 (a) कम लोचदार    (b) इकाई लोचवाली (c) अधिक लोचदार    (d) पूर्णत: लोचदार 

47. एक माध्यम स्तर के रेस्टॉरेन्ट में भोजन की मांग लोचदार होती है। यदि रेस्टॉरेन्ट का संचालक

कीमत बढ़ाने का विचार रखता है परिणाम हो सकता है। 

(a) भोजन की मांग की मात्रा में अधिक कमी (b) मांग की मात्रा में कोई कमी नही (c) मांग की मात्रा में मामूली कमी

(d) मांग की मात्रा में असीमित कमी

48  गिफिन वस्तुएं किस प्रकार की होती है -

 (a) निकृष्ट      (b) विशिष्ट

.(c) श्रेष्ठ      (d) सामान्य

 49. स्याही के मूल्य में वृद्धि से पेन की मांग मे............. होगी -

 (a) वृद्धि   (b) कमी    (c) स्थिर   (d) अप्रभावित 

50. मांग वक्र का ढाल सामान्यत: कैसा होता है -

 (a) बाएं से दाएं नीचे की ओर    (b) बाएं से दाएं ऊपर की ओर (c) X-अक्ष के समान्तर

(d) इनमें से सभी 

51. उपयोगिता क्रमवाचक सिद्धात किसने प्रस्तुत किया

(a) हिक्स तथा एलेन   (b) रिकार्डो (c) गोसेन  (d) पीगु 

 3-सही विकल्प चुनकर लिखिए

1. उत्पादन के घटक होते हैं

(a) दो (b) तीन c) चार (d) पाँच

2. उत्पाद के प्रकार होते हैं

(a) कुल उत्पाद   (b) औसत उत्पाद  (c)    सीमान्त उत्पाद (d) सभी 

प्रतिफल के नियम हैं

(a) एक (b) दो   ( c) तीन  (d) चार

3. पैमाने के प्रतिफल की दशा में उत्पादन में परिवर्तन तब होता है जब

(a) सभी साधनों में परिवर्तन आनुपातिक हो    

 (b) एक साधन में परिवर्तन आनुपातिक हो

( c) दो साधन में परिवर्तन आनुपातिक हो

( d) चार साधन में परिवर्तन आनुपातिक हो

5- स्थिर लागत को कहते हैं:-

(a) परिवर्तनशील लागत

(b) प्रमुख लागत c) पूरक लागत

6-अल्पकालीन लागत स्थिर लागत का उदाहरण नहीं है

(a) पूंजी का ब्याज

भवन का किराया c) यंत्रों पर मूल्य हास

7-माल का क्रय परिवर्तनशील लागत का उदाहरण नहीं है

(a) माल का क्रय   (b) श्रम c) प्रत्यक्ष व्यय

(d) पूँजी पर ब्याज

8. कुल स्थिर लागत में उत्पादन की मात्रा से भाग देने पर प्राप्त होती है

(a) परिवर्तनशीन लागत   ( b) औसत स्थिर लागत  ( c) औसत परिवर्तनशीन लागत d) कुल औसत लागत

जब सीमांत उत्पाद बढ़ता है तो

a) कुल उत्पाद बढ़ती दर से बढ़ता है b) कुल उत्पाद अपने अधिकतम बिन्दु पर होता है c) कुल उत्पाद घटती दर से बढ़ता है( d) इनमें से कोई नहीं 

10 जब सीमांत उत्पाद, औसत उत्पाद से अधिक होता है तो

(a) औसत उत्पाद घटता है पर धनात्मक रहता है( b) औसत उत्पाद बढ़ता है c) औसत उत्पाद समान होता है और अधिकतम होता है d) औसत उत्पाद सीमांत उत्पाद के बराबर होता है।

11. एक फर्म अपने स्थिर साधनों को किस अवधि में नहीं बदल सकती

(a) कभी भी     (b) दीर्घकाल में   ( c) सत्यकाल में    (d) इनमें से कोई नहीं

12.  निम्न में से कौनसी मद परिवर्ती लागत का उदाहरण है

(a) कच्चे माल की लागत   (b)   इमारत का किराया c) बीमे की किश्त

13. नगर पालिका कर औसत स्थिर लागत ......

( a) उत्पादन के हर स्तर पर उतनी ही रहती है (b) उत्पादन बढ़ाने पर बढ़ती है (c) उत्पादन बढ़ाने पर घटती है( d) प्रारंभ में बढ़ती है फिर घटती है 

14. जब कीमत कम करके अधिक बेचा जा सकता है, तब

a) AC = AR

b) AR<MR (    c) MC = MR

(d) AR>MR 

15. कुल उत्पाद कैसे निकाला जा सकता है

(a) ZAP    (b) ΣΤΡ             c) EMP(d) इनमें से कोई नहीं

16.   उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन है

(a)  उत्पादन का    (b) कीमत का    (c) कुल व्यय का  (d) उपरोक्त सभी

17  जब सीमांत उत्पाद शून्य हो तो कुल उत्पाद की स्थिति होगी

a) शून्य    b) धनात्मक     c) ऋणात्मक  (d)अधिकतम 

18 उत्पादन फलन को व्यक्त करता है 

 a) Qx=  PL b ) Qx= Dx      c) Qx= f(A,B,C,D   ()d) इनमें से कोई नहीं 

19 क्या सीमांत उत्पाद शून्य या ऋणात्मक हो सकता है

(a) हाँ    (b) नहीं     (c) शायद     d) इनमें से कोई नहीं -

20  पैमाने के बढ़ते प्रतिफल के लागु होने के क्या कारण हैं?

(a) आंतरिक बचतें     (b) बाह्य बचतें   (c) आंतरिक एवं बाह्य दोनों d) इनमें से कोई नहीं

21-  वे बचतें कौन सी हैं जो फर्म को अपने कार्यों से प्राप्त होती हैं

(a) आंतरिक बचतें    (b) बाह्य बचतें (c) (a) और (b) दोनों (d) उपरोक्त सभी 

22 उत्पादन के साधन हैं

(a) भूमि   b) पूँजी c) श्रम    (d) उपरोक्त सभी 

23.श्रम उदाहरण है

(a) स्थिर साधन का( b) परिवर्तनशील साधन का c) (a) और (b) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं

 24. उत्पादन प्रक्रिया है  

(a) उपभोग की   (b) आय पैदा करने की  c) मूल्य वर्धन  की     (d) मूल्य में कमी करने की 

25. जब कुल उत्पादन में बढ़ती हुई दर से वृद्धि होती है, तब सीमांत उत्पादन 

-( a) बढ़ता है (b) स्थिर रहता है( c) शून्य हो जाता है (d) अधिकतम होता है

26   भौतिक आदाओं और भौतिक प्रदा के संबंध को कहते हैं

(a) लागत फलन(b) आगम फलन

( c) उत्पादन फलन  (d) तकनीकी फलन 

27 अल्पकाल में उत्पादन फलन में नियम लागू होता है

   (a)परिवर्तनशील अनुपातों का नियम (b) पैमाने के प्रतिफल (c) (a) और (b) दोनों d) इनमें से कोई नहीं 

28 .उत्पादन की प्रथम अवस्था में (a) कुल उत्पादन में बढ़ती हुई दर से वृद्धि होती है  ( b) सीमांत उत्पादन बढ़ता है (c) सीमांत उत्पादन घटता है( d) (a) और (b) दोनों 

29  कुल उत्पादन से आशय है

(a) एक निश्चित समय में उत्पादित वस्तुओं का कुल मूल्य 

(b) एक निश्चित समय में उत्पादित वस्तुओं का कुल मात्रा

 (c) एक निश्चित समय में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध वस्तुओं की कुल मात्रा

 

4. सही विकल्प चुनकर लिखिये (प्रत्येक पर 1 अंक निर्धारित है) 

1 बाजार में एक व्यक्तिगत फर्म की पूर्ति अनुसूची कहलाती है -

(a) व्यक्तिगत पूर्ति अनुसूची (b) बाजार पूर्ति अनुसूची (c) व्यक्तिगत पूर्ति वक्र ____ (d) बाजार पूर्ति वक्र

2. पूर्ति के नियम के अनुसार किसी वस्तु की पूर्ति की मात्रा ओर उसकी कीमत के बीच संबंध होता है

(a) ऋणात्मक   (b) धनात्मक (c) स्थिर   (d) इनमें से कोई नहीं

3. पूर्ति में विस्तार की दशा में, चलन होता है -

 (a) एक ही पूर्ति वक्र पर नीचे से ऊपर की ओर (b) एक ही पूर्ति वक्र पर ऊपर की ओर से नीचे की ओर (c) दूसरे पूर्ति वक्र पर दांयी ओर (d) दूसरे पूर्ति वक्र पर

4. बांयी ओर पूर्ति में संकुचलन की दशा में - (a) पूर्ति वक्र में दांयी ओर खिसकाव होता है (b) पूर्ति वक्र में बांयी ओर खिसकाव होता है (c) पूर्ति वक्र के साथ ऊपर की ओर चलन होता है (d) पूर्ति वक्र के साथ नीचे की ओर चलन होता है

5. पूर्तिवक्र में परिवर्तन होता है -

 (a) वस्तु की स्वयं की कीमत में वृद्धि होने से (b) वस्तु की स्वयं की कीमत में कमी होने से (c) कीमत के अलावा अन्य तत्वों में परिवर्तित होने से

(d) दोनों (a) एवं (b)

 6 प्रौद्योगिकीय सुधार के कारण -

(a) पूर्ति में वृद्धि होती है (b) पूर्ति में कमी आती है

(c) पूर्ति की मात्रा में वृद्धि होती है (d) पूर्ति की मात्रा में कमी आती है

 .7 सरकारी सहायता एक उत्पादन के लिये -

(a) लाभ को अधिकतम करती है (b) पूर्ति में कमी करती है (c) वस्तु के उत्पादन में वृद्धि करती है (d) वस्तु के उत्पादन में कमी करती है 

8.जब एक पूर्ति वक्र प्रारंभिक बिन्दु से शुरू होकर झुकती हुई धनात्मक सरल रेखा बनाता है तब - (a) Es = 0

Es = 1 (c) Es>1

(d) Es<1 

.9 जब पूर्ति वक्र X-अक्ष के समांतर होता है, तब पूर्ति की लोच होगी -

 (a) शून्य    (b) ईकाई (c) अनंत   (d) ऋणात्मक

. 10 जब वस्तु की कीमत 4 रूपये प्रति ईकाई से बढ़कर 5 रूपये प्रति ईकाई हो जाती है और पूर्ति की मात्रा

बढ़कर 100 ईकाई से 120 इकाई हो जाती है, तब इसकी पूर्ति की कीमत लोच होगी -

 (a) शून्य     (b) 0.8     (c) 1    (d) 1.2

Q. 11 निम्नांकित में पूर्ति का आवश्यक तत्व नहीं है -

 (a) वस्तु की कीमत   (b)समयावधि (c) क्रय की इच्छा   (d) वस्तु की मात्रा

 Q. 12 पूर्ति में उसी कीमत पर गिरावट आ जाती है जब -

   (a) पूर्ति में कमी हो जाये   (b) जब पूर्ति में संकुचन हो जाये (c) पूर्ति में वृद्धि हो जाये   (d) पूर्ति में विस्तार हो जाये

 Q.13 निम्नांकित में उत्पादन के साधनों की कीमत बढ़ने का परिणाम है -

(a) पूर्ति वक्र का दायी ओर शिफ्ट होना (b) पूर्ति वक्र का बांयी ओर शिफ्ट होना (c) पूर्ति का विस्तार

(d) पूर्ति का संकुचन 

Q. 14 बाजार अवधि वह समयावधि है जिसमें -

(a) मांग में परिवर्तित दशाओं के अनुसार पूर्ति समायोजित नही की जा सके। (b) मांग में परिवर्तित दशाओं के अनुसार पूर्ति पूर्णत: समायोजित की जा सके। (c) पूर्ति में परिवर्तन उपलब्ध क्षमता एक ही संभव है।

(d) पूर्ति में कोई भी परिवर्तन संभव है।

 Q.15 आधुनिक टेक्नोलॉजी से एक मशीन की स्थापना से उत्पादन लागत में कमी आ जाती है इसे कहेंगे - 

(a) पूर्ति में विस्तार    (b) पूर्ति में वृद्धि    (c) पूर्ति में संकुचन

(d) पूर्ति में कमी 

5.वस्तुनिष्ठ प्रश्न

(A) सही विकल्प चुनिये 

:(i) किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है

(a) मांग द्धारा (b) पूर्ति द्धारा (C) दोनों द्धारा (d) इनमें से कोई नहीं

 (ii) बाजार मूल्य संबंधित है

(a) अति अल्पकालीन मूल्य से (b) सामान्य मूल्य से (C) स्थिर मूल्य से (d) सभी से

(iii) वस्तु के मूल्य को प्रभावित करती है

(a) कुल उपयोगिता (b) सीमांत उपयोगिता (C) दोनों (d) कोई नहीं

 (iv) जब मांग बढती है तो मांग वक्र खिसकता है -

(a) ऊपर की ओर (b) नीचे की ओर (C) दाई ओर (d) बायीं ओर

1- सही जोड़ी मिलाओ - 

स्तंभ अ                   स्तंभ ब

1. पूर्ण प्रतियोगिता           (a)  X-अक्ष के समांतर 

2.औसत आगम              (b) सीमांत आगम का योग

3. AC और MC वक्र      (c) TR/Q 

4.औसत आगम वक्र      (d)कीमत लेने वाली फर्म 

5.कुल आगम TR          (e) मांग वक्र

6. TFC वक्र                  (f)U-आकार

 

(1) खाली स्थान भरो

1.............. लागत एक अतिरिक्त ईकाई को उत्पादित करने की लागत होती है। (सीमान्त)

2 ................ वक्र आयताकार अतिपरवलय होता है।  (सीमान्त आगम AR)

3 —------------औसत लागत तथा सीमांत लागत दोनों ही लागत से ज्ञात की जाती है।(कुल लागत)

4.कुल लागत तथा स्थिर लागत के अंतर को .............. लागत कहते हैं। (परिवर्तनशील)

5. वस्तुओं के विक्रय से प्राप्त होने वाले व्ययों पर आधिक्य को .................कहते हैं। (लाभ)

 6. जब सीमांत आगम शून्य होती है तब .............. आगम अधिकतम होती है।(कुल)

7. औसत आगम को............... भी कहा जाता है।  (मांग वक्र)

8. उत्पादन के साधनों पर किसी वस्तु के उत्पादन हेतु जो कुल धनराशि खर्च की जाती है उसे .................. कहा जाता है। (साधन लागत )

2.खाली स्थान भरो  

1.पूर्ति एक .............. अवधारणा है। 

2.कर की मात्रा में वृद्धि होने पर पूर्ति ............... है।

3. फर्मों की संख्या बढ़ने में पूर्ति ............. है।

4. वस्तु की पूर्ति ............ का एक भाग है।

5. पूर्ति वक्र का आशय पूर्ति अनुसूची की ...............प्रस्तुति है। 

6.किसी वस्तु की पूर्ति को निर्धारित करने वाला एक प्रमुख घटक वस्तु की ............... है। 

7.पूर्ति वक्र का ढाल X-अक्ष के चरों का भाग लगाने पर आने वाला .............. है।

1.एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिए - 

1. पूर्ण प्रतियागिता में कुल आगम वक्र की आकृति कैसे होती है?

उत्तर :- धनात्मक ढाल वाली रेखा

2. कौनसी प्रतियोगिता में वस्तु की एक कीमत होती है

उत्तर :- पूर्ण प्रतियोगिता में

3. आगम की कौन सी अवधारणा कीमत कहलाती है?

उत्तर :- औसत आगम

4.वस्तु की प्रति ईकाई से प्राप्त होने वाली आगम को क्या कहते हैं

उत्तर :- औसत आगम

5.सीमांत लागत वक्र अंग्रेजी के किस अक्षर के समान होता है?

उत्तर :- U-आकार

6.परिवर्तनशील लागत में परिवर्तन के कारण कौन सी लागत उत्पन्न होती है

उत्तर :- सीमान्त लागत

7.जब औसत लागत बढ़ती है तो सीमांत लागत पर क्या प्रभाव पड़ता है

उत्तर :- सीमान्त लागत भी बढ़ती है

8.जब कुल आगम (TR) और कुल लागत (TC) बराबर होती है, तो उत्पादक को किस प्रकार का

लाभ मिलता है?

उत्तर :- सामान्य लाभ

9.एक उत्पादक कौन होता है

उत्तर :- साहसी या जोखिम उठाने वाला

10.किसी वस्तु के उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले उत्पत्ति के समस्त साधनों को किया जाने वाला भुगतान क्या

कहलाता है?

उत्तर :- साधनों का प्रतिफल

11.उस धनराशि को क्या कहते हैं, जो किसी फर्म द्वारा एक वस्तु की निश्चित मात्रा के विक्रय से प्राप्त होती है। 

उत्तर :- आगम

 

12. सीमांत लागत किस पर निर्भर करती है?

उत्तर :- कुल लागत

 

2-एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिए -

1. अल्पकाल में फर्म का पूर्ति वक्र किस प्रकार का होता है?

2.फर्म के पूर्ति वक्र को तकनीकी उन्नति किस प्रकार प्रभावित करती है

3. सरकार द्वारा मुख्य रूप से किस प्रकार के उत्पादन के लिये कीमत का आधार निर्धारित करती है?

4.एक फर्म द्वारा की जाने वाली पूर्ति को क्या कहते है?

5. जिन घटकों के कारण किसी वस्तु की पूर्ति में परिवर्तन हो जाता है उन्हें क्या कहा जाता है

6.वस्तु की मात्रा जो सभी फर्मे बाजार में बेचने के लिये निश्चित समयावधि में निश्चित कीमत पर प्रस्तुत

करती है उसे कहते हैं

7. किसी वस्तु की पूर्ति को निर्धारित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण घटक कौन-सा है?

 8. उत्पत्ति के साधनों की कीमतों में वृद्धि उत्पादन की लागत में वृद्धि कर देती है जिससे कमी हो जाती है। 

1. सत्य/असत्य बताइये :

1. कीमत तल का निर्धारण उत्पादक स्वयं करते है।    असत्य

2. कीमत सीमा निर्धारण का उद्देश्य लाभ प्राप्त करना है।  असत्य

3. कीमत तल का निर्धारण उत्पादक स्वयं करता है।   असत्य

4. बाजार मूल्य अति अल्पकालीन मूल्य होता है।  सत्य

5. बाजार मूल्य काल्पनिक होता है।    असत्य

 6. मांग व पूर्ति की शक्तियां काफी समय तक स्थायी साम्य की अवस्था में रहती है। असत्य

----------------------------------part -1 👆-------

कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -2 को देखने व् हल करने के लिए कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र (कला एवं वाणिज्य संकाय) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -1 के पूरे उत्तर देखने लिए इस पोस्ट को 2 या 3 दिवस बाद पुनः  देखें 

आपके लिए यह भी 👇 उपयोगी हो सकता है  पढ़ें  व् डाउनलोड करें 

  प्रश्न बैंक कक्षा 9  (डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )


👉कक्षा 9 हिंदी विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 9 अंग्रेजी  विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 9 संस्कृत   विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 9 विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 9 गणित विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान   विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें


        प्रश्न बैंक कक्षा 10 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )


👉कक्षा 10 हिंदी विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 अंग्रेजी  विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें


👉कक्षा 10  संस्कृत   विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 गणित विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान   विषय की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें


प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )


👉कक्षा 11 वीं  हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें


प्रश्न बैंक कक्षा 12 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )


👉कक्षा 12 वीं  हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा  12 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा  12 वीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 12 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा  12 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा  12 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा  12 वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा  12 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें


👉कक्षा  12 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

                            

👉कक्षा  12 वीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें


👉कक्षा 12 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें


👉कक्षा  12 वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें


आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे

शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22

वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र (   अप्रैल से मार्च )  के लिए  लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में  विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे  मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे     इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से 

 https://alleboard.blogspot.com    जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.

            कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22   क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें 


    कक्षा 10  शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22   क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें


                              कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22   क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित,  जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय          
                                                        डाउनलोड करें 👇


                                                     

                कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22   क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें

कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))                                                                                                                            

                                                          👇 डाउनलोड करें


विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित,  जीव विज्ञान)👇


                                                  👇 डाउनलोड करें



कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇

                                                       👇 डाउनलोड करें


कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇

                                                   👇 डाउनलोड करें




गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇

                                                  👇 डाउनलोड करें




आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें 



कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को  पढने व् देखने  के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं 



👉कक्षा 9 वीं  के सभी विषयों(हिंदी , अंग्रेजी , संस्कृत , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान , गणित ) के कटौती किए गए पाठ्यक्रम को देखने के लिए इस 👆 लिंक को क्लिक करें।

👉कक्षा 10 वीं  के विभिन्न विषयों (हिंदी , अंग्रेजी , संस्कृत , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान , गणित ) के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को देखने के लिए इस  लिंक को क्लिक करें👆

👉कक्षा 11 वीं विज्ञान संकाय ( हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान एवं गणित ) में की गई कटौती को देखने के लिए इस  लिंक को क्लिक करे👆

👉कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय ( लेखाशास्त्र , व्यावसायिक अध्ययन ,अर्थशास्त्र )     में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें👆



👉कक्षा 11 वीं कृषि संकाय  ( कृषि विज्ञान एवं गणित के लिए उपयोगी मूल तत्व पशुपालन फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र )   में की गई कटौती को देखने के लिए इस  लिंक को क्लिक करें👆


👉कक्षा 11 वीं कला संकाय    ( इतिहास भूगोल राजनीति शास्त्र अर्थशास्त्र मनोविज्ञान समाजशास्त्र)    में की गई कटौती को देखने के लिए   इस  लिंक को क्लिक करें👆


\


👉कक्षा 11 वीं   गृह विज्ञान  संकाय  में की गई कटौती को देखने के लिए इस  लिंक को क्लिक करें

👉कक्षा 12 वीं विज्ञान संकाय ( हिंदी अंग्रेजी संस्कृत उर्दू शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान एवं गणित )   में की गई कटौती को देखने के लिए इस  लिंक को क्लिक करें👆

👉कक्षा 12 वीं कला संकाय    ( इतिहास भूगोल राजनीति शास्त्र अर्थशास्त्र मनोविज्ञान समाजशास्त्र)    में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें👆

👉कक्षा 12 वीं कृषि संकाय  ( कृषि विज्ञान एवं गणित के लिए उपयोगी मूल तत्व पशुपालन फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र )   में की गई कटौती को देखने के लिए इस  लिंक को क्लिक करें👆


👉 कक्षा 12 वीं  वाणिज्य संकाय ( लेखाशास्त्र , व्यावसायिक अध्ययन ,अर्थशास्त्र )     में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें👆



👉कक्षा 12 वीं   गृह विज्ञान  संकाय  में की गई कटौती को देखने के लिए इस  लिंक को क्लिक करें


माध्यमिक  शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं

कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇

कक्षा नवी भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें




कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇

कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

 कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇

नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें 

कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें

कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा 11 वीं कला समूह  भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा 11 वीं कृषि समूह कृषि विज्ञान गणित के मूल तत्व फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र तथा पशुपालन पशुपालन एवं मुर्गी पालन के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय समूह अर्थशास्त्र लेखाशास्त्र अकाउंट के लिए व्यवसायिक अध्ययन के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें



कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇

नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें 

कक्षा 12वीं  भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक

कक्षा 12वीं कला संकाय समूह  भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय समूह अर्थशास्त्र लेखाशास्त्र व व्यवसायिक अध्ययन के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें

कक्षा 12 वीं कृषि समूह कृषि विज्ञान गणित के मूल तत्व फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र तथा पशुपालन पशुपालन एवं मुर्गी पालन के लिए इस लिंक को क्लिक करें



कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है 

जिसे विषयवार आप यही से  👇 डाउनलोड कर सकते हैं 

कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇

कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट 


कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक  👇

कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट


कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇

कक्षा 11 वीं भौतिक शास्त्र , रसायनशास्त व्  जीव  विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 

कक्षा 11 वीं कृषि समूह कृषि विज्ञान गणित के मूल तत्व फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र तथा पशुपालन पशुपालन एवं मुर्गी पालन के  प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के    लिए इस लिंक को क्लिक करें


कक्षा 11 वीं  भूगोल   के  प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के    लिए इस लिंक को क्लिक करें


कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक  👇

कक्षा 12 वीं भौतिक शास्त्र , रसायनशास्त व्  जीव  विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 

कक्षा 12 वीं कृषि समूह कृषि विज्ञान गणित के मूल तत्व फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र तथा पशुपालन पशुपालन एवं मुर्गी पालन के  प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के    लिए इस लिंक को क्लिक करें


कक्षा 12 वीं  भूगोल   के  प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के    लिए इस लिंक को क्लिक करें



कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन  विषयों में प्रोजेक्ट है उसके  लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है   जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇

कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇


कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी  संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य  ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 

कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇

कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी  संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य  ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 


कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान  प्रोजेक्ट कार्य  ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 

कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇

कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य  ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 


कक्षा 11 वीं कला  संकाय समूह राजनीति शास्त्र ,इतिहास, समाजशास्त्र के प्रोजेक्ट कार्य  ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 

कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 


कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇

कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य  ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 


कक्षा 12 वीं कला  संकाय समूह राजनीति शास्त्र ,इतिहास, समाजशास्त्र के प्रोजेक्ट कार्य  ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें 

कक्षा 12 वीं  गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें 


फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें   👉  
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें  👉 

 इन्स्टाग्राम    (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ