सभी को नमस्कार
जैसे जैसे वार्षिक परीक्षा नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे कक्षा 9वीं, 10वीं , 11वीं व् 12वीं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं अर्थात वह अपनी वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त होते जा रहे हैं साथ ही वह इस बात के लिए भी चिंतित हैं कि वह किस प्रकार से तैयारी करें ताकि वह आने वाली परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त कर सकें
आज की इस पोस्ट में हम कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए आगामी वार्षिक परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक रोचक प्रश्नोत्तरी के रूप में लाए हैं. इसे चार भागो में आपके समक्ष लाये है .
कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -1
कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -2
कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -3
कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग -4
इन चारो भागों में हम आपके लिए सही विकल्प चुनिए , रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए,सही जोड़ी मिलाइए,एक वाक्य में उत्तर दीजिए जैसे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को 50 प्रश्नों के रोचक क्विज के रूप में लाये हैं . आप पोस्ट के अत में दिए लिंक को क्लिक करके इस क्विज को हल करके उसी समय जान सकते है कि हमने कितने प्रश्न सही किये , कितने गलत हुए और जो गलत हुए उनके सही जबाब क्या है ? इस प्रकार आप पुनः प्रैक्टिस करके अपने स्कोर को सुधार सकते है . ये सभी प्रश्न MP BOARD 2022 की वार्षिक परीक्षा के लिए वेहद उपयोगी है
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा कक्षा 9वीं, 10वीं , 11वीं व् 12वीं के परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन किया गया है अब वार्षिक परीक्षाओं में जितने भी अंकों के प्रश्न पत्र होंगे उसके 40% भाग से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे आप जानते ही हैं कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न कई प्रकार के होते हैं जैसे कि बहुविकल्पीय प्रश्न अर्थात इस प्रकार के प्रश्नों में किसी एक प्रश्न के चार विकल्प दिए होते हैं जिनमें से जो विकल्प सही होता है विद्यार्थी उससे चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखते हैं बहुविकल्पीय प्रश्नों के अलावा एक वाक्य में उत्तर दीजिए, रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए, सत्य या असत्य लिखिए तथा सही जोड़ी मिलाइए आदि प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अंतर्गत आते हैं यह प्रश्न कक्षा 9वीं, 10वीं , 11वीं व् 12वीं की परीक्षा में में 1 अंक मैं पूछे जाते हैं
कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान विषय का प्रश्न पत्र 70 अंकों का होना है . 70 अंकों का 40% अर्थात 28 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न के रूप में वार्षिक परीक्षा में पूछे जाएंगे इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को चार प्रकार से पूछा जा सकता है जिनमें सही विकल्प का चुनाव कीजिए, रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए, एक वाक्य में उत्तर दीजिए, व सही जोड़ी मिलाइए इस प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाते है
इस पोस्ट के द्वारा हमने कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान विषय के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक रोचक क्विज के रूप में विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया है जहां वह बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ सकते हैं साथ ही उन्हें हल भी कर सकते हैं
आगामी समय में आप हमारे वेबसाईट
https://alleboard.blogspot.com पर कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी महत्वपूर्ण विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक श्रृंखला के रूप में पड़ सकते हैं अतः आप हमारे इस वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि आपको आपकी तैयारी में मदद मिल सके.
तो चलिए सबसे पहले सुरू करते है आगामी वार्षिक परीक्षा 2022 में कक्षा 12 वीं जीवविज्ञान विषय में आने वाले संभावित वेहद महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को रोचक क्विज के रूप में उत्तर सहित पढ़ते है इन दोनों ही भागो के वस्तु निष्ठ प्रश्नों से आगामी MP BOARD 2022 के जीवविज्ञान विषय में 70 -80 प्रतिशत तक प्रश्न इससे पूंछे जा सकते हैं लिहाजा विद्यार्थियों से अनुरोध है कि इन चारों ही भागों को अच्छे से हल करें
इस 👇 इमेज को क्लिक करके भी आप क्विज में भाग ले सकतें हैं
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है👇
3 टिप्पणियाँ
Vary interested
जवाब देंहटाएंKaksha barahvin Jeev Vigyan mahatvpurn vastunishth prashn bhag 2 3 aur 4 bhi pahuncha dijiye please aapko hi bahut dhanyvad padh kar maja Aaya per do teen aur Char Bhag bhi pahuncha dena please please please
जवाब देंहटाएंQuestions ke liye dhanyawad sir aise hi aur questions send kijijiye taaki aur ache se taiyaari ho sake
जवाब देंहटाएंDhanyawad 🙏
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद