सभी को नमस्कार
इसे 👆 डाउनलोड कर सकतें हैं
आज हम कक्षा 6 वीं से 12 वीं के सभी विद्यार्थियों को एक रोचक विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में अवगत कराने जा रहें है जिसका आयोजन आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा पूरे प्रदेश / देश के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है .
इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से विज्ञान मॉडल के साथ विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की जा सकती है .
विद्यार्थियों द्वारा तैयार विज्ञान मॉडल दो केटेगरी में तैयार कर प्रदर्शित किये जा सकतें हैं
केटेगरी I- Middle School (Class 6 to 8)
केटेगरी II- High School & above (Class 9 to 12)
अर्थात इस विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 8 व् कक्षा 9 to 12 के दो वर्ग होंगे जो विद्यार्थी जिस कक्षा में होगा उसी कक्षा के केटेगरी में स्वयम द्वारा बनाया हुवा विज्ञान मॉडल प्रदर्शित कर सकता है . इसके लिए विद्यार्थियों का विज्ञान संकाय का होना आवश्यक नहीं है अर्थात कला संकाय के विद्यार्थियों द्वारा भी इस मॉडल प्रदर्शनी में सहभागिता की जा सकती है .
प्रदर्शनी प्रतियोगिता में --1. प्रोजेक्ट अर्थात लिखित में कोई नवाचारी आईडिया (प्रोजेक्ट / कार्य योजना )
या
2 - वर्किंग मॉडल अर्थात क्रियाशील मॉडल बनाकर भाग ले सकतें हैं
नोट - इस प्रदर्शनी में भोपाल आकर या घर से भी ऑनलाइन सहभागिता की जा सकती है
विज्ञान मॉडल के लिए थीम - नवोन्मेषी उत्पादों और डिजाइनों पर युवा छात्रों द्वारा प्रदर्शनी
या 'Exhibition by Young Students on Innovative Products & Designs', रखा गया है
प्रदर्शनी का आयोजन 21-22 दिसम्बर 2021 को आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल में किया गया है .
कोई भी विद्यार्थी इसके लिए अपना पंजीयन नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके कर सकता है ,
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्र्तिभागी को 2000 रूपये नकद व् प्रमाणपत्र
दूसरे स्थान पर 1500 रूपये व् प्रमाणपत्र
तीसरे स्थान हेतु 1000 रूपये
सांत्वना 500 रूपये
व् अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र प्राप्त होंगे .
किसी भी प्रकार की पूँछतांछ के नीचे दिए ईमेल पर लिख सकतें हैं या दिए गए फोन नंबर पर आफिस (कार्यालयीन ) समय में बात कर सकतें हैं
innovationhubrscb@gmail.com
ब्लॉग के अपडेट प्राप्त करने के लिए आप फेसबुक पेज . टेलीग्राम पेज व् इन्स्टाग्राम पर जुड़ सकतें हैं
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद