सभी को नमस्कार
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा (सत्र - 21-22 )
कक्षा –12
भौतिकशास्त्र
समय 3 घण्टे पूर्णांक 70
निर्देश:-
1 सभी प्रश्न अनिवार्य है
2 प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। कुल अंक 28 है।
3 प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। (शब्द सीमा 30 शब्द)
4 प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। (शब्द सीमा 75 शब्द)
5 प्रश्न क्रमांक 17, 4 अंक का है। (शब्द सीमा 120 शब्द)
6 प्रश्न क्रमांक 18 व् 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। (शब्द सीमा 150 शब्द)
7 प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिये गये है।
प्रश्न 1
सही विकल्प चुनिये - 7
i वायु में स्थित एकांश धन आवेश से निकलने वाली संपूर्ण विद्युत फ्लक्स मान है -
अ ε0 ब 1 \ ε0 स 1 \4πε0 द 4πε0
ii पृथ्वी का विद्युत विभव होता है :-
अ शून्य ब धनात्मक स ऋणात्मक द इनमें से कोई नहीं
iii अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है:-
अ अनंत ब बहुतअधिक स बहुत कम द शून्य
iv विद्युत चुंबकीय प्रेरण में प्रेरित विद्युत वाहक बल निम्न से स्वतंत्र होता है :-
अ फ्लक्स में परिवर्तन ब समय स फेरों की संख्या द कुंडली का प्रतिरोध
v एक कुंडली की कुल लंबाई को अपरिवर्तित रखते हुए कुंडली में फेरों की संख्या दोगुनी कर दी जाती है उसका स्व प्रेरकत्व हो जाता है:-
अ चार गुना ब दुगुना स आधा द वर्ग के बराबर
Vi भारत में घरों में दी जाने वाली विद्युत धारा की आवृत्ति होती है-
(a) 40 हर्त्ज (b) 60 हर्त्ज
(c) 50 हर्त्ज (d) 80 हर्त्ज
Vii आवेश का विमीय सूत्र है
A) CN (B) C (C) AT (D) AT-1
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
I विभव प्रवणता का SI मात्रक है-----------
Ii मीटर सेतु ----------के सिद्धांत पर काम करता है
Iii विद्युत धारा -----राशि है (अदिश /सदिश )
iv स्व प्रेरकत्व किसी कुंडली के------------ की माप है
v एक पूर्ण चक्र में प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान---------- होता है
Vi बिंदु स्रोत के कारण उत्पन्न तरंगाग्र-------------- होता है
Vii श्वेत प्रकाश में पतली फिल्म के रंगीन दिखाई देने का कारण -----------की घटना है
प्रश्न 3 सुमेलित कीजिए: - 5
अ) (ब)
1) पूर्ण आंतरिक परावर्तन a. नर्म लोहा
(2) अवरक्त विकिरण b. न्यूटर मी2 /कूलाम
(3) धारा c. रोगियों की सिकाई
(4) विद्युत फ्लक्स d. हीरे की चमक
(5) विद्युत चुम्बक e. मैक्स वेल
(6) विद्युत विभव का मात्रक f. बेबर
(7) चुम्बकीय फ्लक्स g. वोल्ट
प्रश्न 4 एक शब्द में उत्तर लिखिए - 7
i चुंबकीय फ्लक्स क्या है
ii व्यतिकरण क्या होता है
iii संधारित किसे कहते हैं
iv लॉरेंज बल का सूत्र लिखिए
v लेंज का नियम , किस अन्य नियम से संबंधित है
vi ओजोन मंडल किस प्रकार के विद्युत चुंबकीय विकिरण को अवशोषित करता है
vii कला सम्बद्ध स्रोत से क्या तात्पर्य है
प्रश्न 5 विद्युत क्षेत्र रेखाओं के गुण लिखिए 2 अथवा
कूलाम का नियम लिखिए
प्रश्न 6 ‘ओम का नियम लिखिए 2
अथवा
विद्युत सेल किसे कहते हैं ये कितने प्रकार के होते हैं
प्रश्न 7 उत्तर ध्रुवीय ज्योति का क्या कारण है? 2
अथवा
बायो सेवर्ट का नियम लिखिए।
प्रश्न 8
भवंर धाराओं के दैनिक जीवन में कोई दो अनुप्रयोग लिखिए । 2
अथवा
प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में दो अंतर लिखिए ।
प्रश्न 9 x- किरण किसे कहते हैं इनके दो उपयोग लिखिए 2
अथवा
विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम में उपस्थित तरंगों को उनकी तरंगदैर्ध्य के बढ़ते क्रम में लिखिए।
प्रश्न 10 पृथ्वी अपने अक्ष पर एक घूर्ण न करने में 24 घंटे लेती है सूर्य के सापेक्ष पृथ्वी से देखे जाने पर 1 ° विस्थापित होने में कितना समय लगता है 2
अथवा
पूर्ण आंतरिक परावर्तन किसे कहते हैं ?
प्रश्न 11किसी झील के तट पर खड़ा मछुआरा झील के भीतर किसी गोताखोर द्वारा तिरछा देखने पर अपनी वास्तविक लंबाई की तुलना में कैसा प्रतीत होगा?
अथवा
सामान्य कांच की तुलना में हीरे का अपवर्तनांक काफी अधिक होता है क्या हीरे को तराशने वालों के लिए इस तथ्य का कोई उपयोग होता है ? लिखिए 2
प्रश्न 12 शंट क्या है इसका उपयोग लिखिए । 2
अथवा
चुम्बकीय रेखावों के गुण लिखिए
प्रश्न 13 किसी सेल के विद्युत वाहक बल, विभवांतर, आंतरिक प्रतिरोध में संबंध कीजिए? 3
अथवा
प्रतिरोध r1 , r2 तथा r3 के तीन चालकों को श्रेणी क्रम में जोड़ा गया है नामांकित चित्र बनाकर तुल्य प्रतिरोध का व्यंजक प्राप्त कीजिए
प्रश्न 14‘ धारा वितरण संबंधी किरचॉफ के नियम लिखिए एवं उदाहरण के साथ व्याख्या कीजिए ? 3 अथवा
विभवमापी का सिद्धांत चित्र खींचकर समझाइए इसकी सुग्राहिता किस प्रकार बढ़ाई जा सकती है।
प्रश्न 15 किसी कार की संचायक बैटरी का विद्युत वाहक बल 12 वोल्ट है यदि बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध 0.4 ओम हो तो बैटरी से ली जाने वाली अधिकतम धारा का मान क्या होगा?
अथवा
धारा और इलेक्ट्रॉन अपवाह (अनुगमन) वेग में संबंध स्थापित कीजिए
प्रश्न 16 व्यतिकरण और विवर्तन में अंतर स्पष्ट कीजिए 3
अथवा
वायु में रखे किसी बिंदु स्रोत से प्रकाश कांच के किसी गोलीय पृष्ठ पर पड़ता है ( n= 1.5 तथा वक्रता त्रिज्या = 20 cm ) प्रकाश स्रोत की कांच के पृष्ठ से दूरी 100 सेंटीमीटर है I प्रतिबिंब कहां बनेगा गणना कीजिएI प्रश्न 17 किसी व्यक्ति जिसके लिए D का मान 50 cm है , के पढ़ने के लिए चश्मे के लेंस की फोकस दूरी क्या होनी चाहिए? गणना कीजिये |
अथवा
निम्नलिखित उत्तर दीजिये
अ. i- लंबी दूरी के रेडियो प्रेषित लघु तरंग बैंड का उपयोग करते हैं क्यों?
iiii ii- लंबी दूरी के टीवी प्रसारण के लिए उपग्रहों का उपयोग आवश्यक है क्यों?
प्रश्न 18 विद्युत फ्लक्स संबंधी गॉस का नियम लिखिए एवं इसे सिद्ध कीजिए 2+3 = 5
अथवा
विद्युत द्विध्रुव क्षेत्र किसे कहते हैं इसके कारण अक्षीय एवं निरक्षीय स्थिति में विद्युत क्षेत्र ज्ञात कीजिए
प्रश्न 19
एक समतल वृताकार कुंडली के स्व प्रेरकत्व के लिए व्यंजक स्थापित कीजिए इसका मान किन किन कारकों पर निर्भर करता है 5
अथवा
ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं पर कीजिए
i. नामांकित चित्र ii. सिद्धांत iii. परिणमन अनुपात का सूत्र iv ऊर्जा क्षय के उपाय तथा इन्हें कम करने के उपाय
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद