सभी को नमस्कार
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा (सत्र - 21-22 )
कक्षा –11
रसायन विज्ञान
समय 3 घण्टे अधिकतम अंक 70
निर्देश:-
1 सभी प्रश्न अनिवार्य है
2 प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। कुल अंक 28 है।
3 प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। (शब्द सीमा 30 शब्द)
4 प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। (शब्द सीमा 75 शब्द)
5 प्रश्न क्रमांक 17, 4 अंक का है। (शब्द सीमा 120 शब्द)
6 प्रश्न क्रमांक 18 व् 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। (शब्द सीमा 150 शब्द)
7 प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिये गये है।
प्रश्न 1
सही विकल्प चुनिये - 7
i 12 ग्राम 6C12 में परमाणुओं की संख्या
अ 6 ब 12 स 6.02x1023 द 12 x 6.02x1023
ii परमाणु द्रव्यमान की मात्रक की इकाई है
अ मोल ब एवोगाद्रो संख्या स ग्राम द a.m.u.
iii n=3 के लिए l के मान होंगे -
(a) 1 2 3 (b) 0,1,2 (C) 1 3 D उपरोक्त में से कोई नहीं
iv कौन सा तत्व सबसे अधिक ऋण विधुती है
अ ऑक्सीजन ब क्लोरीन स नाइट्रोजन द फ्लोरीन
v CH4 में सिग्मा (σ) बंधों की संख्या है
अ 4 ब 3 स 5 द 0
Vi ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम के अनुसार
(a) ∆E=q+w (b) ∆ E=q-w
(c) ∆ E=q+pv (d) ∆ E-q
Vii निम्नलिखित में दाब की इकाई नहें है ।
A) torr ( टोर) (B) psi
(C) Pa (D) K
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 7
I एल्काइनों का सामान्य सूत्र -----होता है
Ii जल की कठोरता -----प्रकार की होती है ।
Iii Fe3O4 में आयरन की ऑक्सीकरण संख्या --- होगी ?
iv समस्थानिकों के परमाणु ----------सामान होते हैं
v एल्कोहॉल .............. प्रकृति का होता है। ( उदासीन /हल्का अम्लीय )
Vi ट्राईटियम में न्यूट्रोनो की संख्या -----होगी .
Vii खुली किताब संरचना ------यौगिक की होती है
प्रश्न 3 सुमेलित कीजिए: - 7
अ) (ब)
i मोल - पारा
ii केंडेला - CHCl3
iii ड्यूटेरियम - >C=O
iv क्लोरोफॉर्म - CH3COOH
v कीटोन - भारी जल
v i सिरका दीप्त तीव्रता
v i i द्रव धातु पदार्थ की मात्रा
प्रश्न 4 एक शब्द में उत्तर लिखिए - 7
i पेट्रोलियम से पेट्रोल डीजल तथा केरोसिन किस आसवन विधि से प्राप्त होता है?
ii हुकल के नियम का सूत्र लिखि।
iii मूलानुपाती सूत्र किसे कहते हैं ?
iv रेडियोएक्टिव हैलोजन का नाम बताइए।
v मुक्त मूलक किसे कहतें है?
v i कर्बोनियम में कार्बन परमाणु पर किस प्रकार का आवेश होता है?
v i i मस्टर्ड गैस का रासायनिक नाम लिखिए
प्रत्येक प्रश्न 2 अंक ( प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक)
प्रश्न 5 द्रव्य की अविनाशिता का नियम
अथवा
स्थिर अनुपात के नियम को लिखिए
प्रश्न 6 ‘आयनन एन्थऐल्पी किसे कहतें हैं 2
अथवा
‘‘आधुनिक आवर्त नियम लिखिए
प्रश्न 7 संकरण किसे कहतें हैं ? 2
अथवा
कार्बन डाई ऑक्साइड की अनुनाद संरचानाये बनाइये ।
प्रश्न 8 बायल के नियम को लिखिए । 2
अथवा
चार्ल्स के नियम को स्पष्ट कीजिये
प्रश्न 9 हुंड का नियम लिखिए
अथवा
क्वांटम संख्याओं के प्रकार लिखिए
प्रश्न 10 पैराफिन अथवा ओलीफिन क्या है ?
प्रश्न 11 प्रेराणिक प्रभाव व् मेसोमेरिक प्रभाव में दो अंतर लिखिए 2
अथवा
समावयवता किसे कहते हैं ?
प्रश्न 12 H2O2 जल की अपेक्षा उत्तम ओक्सीकारक होता है क्यों ? 2
अथवा
भारी जल के दो उपयोग लिखिए ।
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक ( प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक)
प्रश्न 13 पाउली के अपवर्जन नियम को लिखिए एवं नियम की पुष्टि हेतु लिखिए कि इलेक्ट्रॉन की क्वांटम संख्या में
अंतर कौन सी कॉन्टम संख्या के कारण होता है 3
अथवा
आफबाऊ शब्द का अर्थ क्या है इस नियम को लिखिए
प्रश्न 14‘ आदर्श गैस व् वास्तविक गसों में तीन अंतर लिखिए ? 3 अथवा
सिद्ध कीजिये PV = nRT
प्रश्न 15 इलेक्ट्रॉन बंधुता एवं ऋण विधुतता में तीन अंतर दीजिए
अथवा
परमाणु त्रिज्या को परिभाषित कीजिए एवं वर्ग तथा आवर्त में परिवर्तन समझाइए
प्रश्न 16 प्रोपीन पर HBr के संकलन से 2 ब्रोमो प्रोपेन बनता है बेंजोयल पराक्साइड की उपस्थिति में यह अभिक्रिया 1 ब्रोमो प्रोपेन देती है की सहायता से इसका कारण स्पष्ट कीजिये
अथवा
निम्नलिखित हाइड्रो कार्बन के दहन की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए
अ. मीथेन ब ब्यूटेन स पेंटीन
|
अथवा
हेस का नियम क्या है ? इसके अनुप्रयोग लिखिए
प्रत्येक प्रश्न 5 अंक ( प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक)
प्रश्न 18 विद्युत रासायनिक श्रेणी क्या है विद्युत रासायनिक श्रेणी के महत्वपूर्ण लक्षण व् महत्व लिखिए 5
अथवा
निम्नलिखित पदों को समझाइए
अ. ऑक्सीकरण
ब. अपचयन
स. ऑक्सीकारक
द . अपचायक
प्रश्न 19 एक कार्बन यौगिक में कार्बन तथा ऑक्सीजन है इसका आणविक द्रव्यमान लगभग 290 है. विश्लेषण करने पर यह प्राप्त हुआ है कि इसमें प्रत्येक तत्व द्रव्यमान अनुसार 50% है योगिक का आणविक सूत्र ज्ञात कीजिये ? 5
अथवा
निम्नलिखित के IUPAC नाम लिखिए -
(i) CH3 – CH2-CH-CH2-CH2-CH-CH2-CH3
I I
OH CH3
(ii) CH ≡ CH- C≡ C - CH3
(iii) CH3 - CH2 - COOH
(iv) CH3 - CH2 - CHO
v. CH3 - CH2 - O-CH2-CH3
( https://alleboard.blogspot.com के लिए अर्द्ध वार्षिक परीक्षा मॉडल प्रश्न पत्र श्री पंकज सिंह परिहार शिक्षक रसायनशास्त्र के सौजन्य से . शिक्षण अनुभव 23 वर्ष )
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद