सभी को नमस्कार
अब जबकि कोरोना महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है ऐसे में मध्य प्रदेश का स्कूल शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आती हुई प्रतीत हो रही है विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी धीरे-धीरे कोरोना महामारी के पूर्व की स्थिति में हाथी लग रही है विद्यार्थी अच्छी खासी संख्या में विद्यालयों में उपस्थित होते दिखाई दे रहे हैंl पठन-पाठन की व्यवस्था भी धीरे-धीरे चुस्त-दुरुस्त होती प्रतीत हो रही है इसी कारण भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण अर्थात नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 का आयोजन 12 नवंबर को संपन्न कराया गया है जो कि देश के सभी राज्यों के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी आयोजित हुवा है।
पठन-पाठन की गतिविधियों में तेजी आने के साथ ही गत माह में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है और इसी से उत्साहित होकर व नियमित पठन-पाठन की व्यवस्था पटरी पर आने के कारण लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आगामी 29 नवंबर 2021 स कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो रही है।
जानिए क्या किए जा रहे हैं बदलाव-
कोरोना महामारी के कारण नियमित पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न होने के फलस्वरूप इस वर्ष लोक शिक्षण संचालनालय व माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के पाठ्यक्रम में कटौती की जाकर ब्लू प्रिंट जारी किए जा चुके हैं और इन्हीं ब्लू प्रिंट ओं के अनुरूप अर्धवार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा में प्रश्न पत्र निर्मित होकर परीक्षा संपन्न होने की संभावना है
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष से परीक्षाओं के जो स्वरूप हैं उसमें एक बड़ा बदलाव इस रूप में किया गया है कि गत वर्षो में जहां सभी प्रश्न पत्रों में लगभग 30% प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के रूप में पूछे जाते थे वहीं इस वर्ष से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी विषयों में 40% वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जा रहे हैं इसका तात्पर्य यह है कि यदि कोई प्रश्न पत्र 100 अंकों का है तो उसमें 40 अंकों के प्रश्न वस्तुनिष्ठ अर्थात 1 अंक के प्रश्न होंगे इसी प्रकार से यदि कोई प्रश्न पत्र 70 अंकों का है तो इसका 40% अर्थात 28 अंक के प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न के रूप में पूछे जाएंगे ऐसा ब्लू प्रिंट से पता चलता है
त्रैमासिक और अर्थ वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों में क्या हो सकता है अंतर या बदलाव
सितंबर व अक्टूबर माह में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक परीक्षा संपन्न की गई थी इस परीक्षा में कक्षा 11वीं व 12वीं के विज्ञान संकाय के विषयों जैसे कि भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान भूगोल कृषि संकाय व होम साइंस संकाय के प्रश्न पत्र 80 अंकों से निर्मित किए गए थे जबकि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी ब्लूप्रिंट के अनुसार इन्हें 70 अंकों का होना था
ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा के विज्ञान, कृषि एवं होम साइंस संकाय के ऐसे विषय जिनमें प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न होती हैं वह 70 अंकों से ही निर्मित होकर विद्यार्थियों को प्राप्त हो सकते हैं जिसके फलस्वरूप जहां त्रैमासिक परीक्षा में 80 अंक के प्रश्न पत्र में लगभग 32 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के रूप में विद्यार्थियों को हल करने थे वही अर्धवार्षिक परीक्षा में इन विषयों की परीक्षा में 70 अंक का 40% अर्थात 28 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न के रूप में हल करने को प्राप्त हो सकते हैं।
ऐसे में विद्यार्थियों को इन विषयों की तैयारी के लिए थोड़ा सा अतिरिक्त प्रयास करना होगा क्योंकि उन्हें वस्तुनिष्ठ प्रश्न कम संख्या में प्राप्त होंगे और विषय लिस्ट प्रश्न अर्थात 2 अंक 3 अंक 4 अंक के प्रश्नों की संख्या में प्रेम आशिक परीक्षा की तुलना में बदलाव देखने को मिलेगा.
कक्षा 9 से 12 की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियोंओ तीन विन्दुवो को ठीक से समझना होगा
1- सत्र 2021-22 के लिए कम किया गया पाठ्यक्रम क्या है ( इससे यह पता लगेगा कि किसी चेप्टर से क्या पढना है क्या नहीं )
2- सत्र 2021-22 के लिए शैक्षणिक कैलेण्डर क्या है ( इससे यह पता चलेगा कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में कितना पाठ्यक्रम पूछा जाएगा )
3- सत्र 2021-22 के लिए ब्लू प्रिंट क्या है ( इससे यह पता चलेगा कि प्रश्न पत्र का स्वरूप कैसा होगा अर्थात पेपर कितने अंको का होगा , वस्तुनिष्ठ प्रश्न कितने अंकों के होंगे आदि , हालांकि इसे ऊपर हमने स्पष्ट कर दिया हैं
उपरोक्त तीनो ही विन्दुवो अर्थात कम किया गया पाठ्यक्रम, सत्र 2021-22 के लिए शैक्षणिक कैलेण्डर,सत्र 2021-22 के लिए ब्लू प्रिंट (सभी विषयों के लिए ) नीचे 👇 दिया गया है
अर्धवार्षिक परीक्षा की विस्तृत समय सारणी व महत्वपूर्ण विषयों के मॉडल प्रश्न पत्रों को आप https://alleboard.blogspot.com का नियमित अवलोकन करते रहें शीघ्र ही आपको यह प्राप्त होगे.
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है .
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
आपके लिए यह भी काम का हो सकता है 👇
कक्षा 12 वीं की वार्षिक परीक्षा हेतु वस्तुनिष्ट प्रश्न आधारित क्विज 👇 में भाग लेकर अपनी तैयारी जांचें
2 टिप्पणियाँ
सर हिन्दी का संशोधित BLUE PRINT नहीं दिया गया है, जो की MPBSC आफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है , और हम सुपर 100 कक्षा -।। वाले के अध्दँ वारषिक पेपर कहाँ होगे , हमारा स्कूल भी नहीं खुला है,शासकीय सुभाष उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विघालय:- शिवाजी नगर,भोपाल में कक्षा -।। की कक्षा स्वचालित करने का आदेश दीजिऐ सर,अभी हमारी कुछ भी पढ़ाई नहीं हुई है? पेपर जिले में बनने वाले है ?
जवाब देंहटाएंसर जी कक्षा 11 विज्ञान संकाय वाले के भी माँडल पृश्न -पत्र बनाकर बता दीजिऐ, पेपर का टेशन हो रहा है ! सिलेबस पूरा नहीं हुआ हैं
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद