सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते है मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 29 नवम्बर से अर्द्धवार्षिक परीक्षावों का आयोजन किया जा रहा है इसी की तैयारी के लिए कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों हेतु राजनीतिशास्त्र (Political Science) विषय का मॉडल प्रश्न पत्र अभ्यास हेतु प्रस्तुत है . इसमें कम किये गए विषयवस्तु को शामिल नहीं किया गया है परन्तु सम्भव है कोई प्रश्न /अंश शामिल हुवा हो आप उसे अभ्यास के रूप में लें I इस प्रश्नपत्र में महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है यह वास्तविक प्रश्नपत्र नहीं है पर इससे कुछ या बहुत से प्रश्न अर्द्धवार्षिक/ वार्षिक परीक्षा में अवश्य पूंछे जा सकते हैं
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22
विषय: राजनीति विज्ञान
कक्षा : बारहवीं
समय : 03 घंटे कुल अंक :80 कुल प्रश्न: 23
निर्देश:
सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य
है।
प्रश्नों के लिए आवंटित अंक उनके
सामने अंकित हैं
प्रश्न संख्या 6 से 23 . में आंतरिक विकल्प (अथवा )दिए गए है
प्रश्न संख्या 1 से 5 वस्तुनिष्ठ है।
प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक अंक का होता है
प्रश्न संख्या 6 से 15 तक निश्चित
शब्द सीमा 30 से 50 तक अंकित करना है
प्रश्न संख्या 16 से 19 के लिए 3 अंक
निर्धारित हैं अधिकतम शब्द सीमा 75
प्रश्न संख्या 20 से 23
विश्लेषणात्मक प्रश्न है जिसके लिए 4 अंक की शब्द सीमा अधिकतम 120 शब्द है
प्रश्न 1:- सही विकल्प का चयन करें? (6)
i. मिखाइल गोर्वाचोव प्रधान मंत्री थे
A सोवियत रूस B. चीन C. जापान D. फ्रांस
ii. सीमांत
गांधी किस प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ का उपनाम था?
A.बाजीलोर
रहमान B. जौल हक हक C. अब्दुल
गफ्फार खान D. मोहम्मद अली जिन्ना
III. पंडित जवाहर लाल नेहरु भारत के निर्वाचित प्रधानमंत्री रहे
A - 1952-1964 B 1952-1957 C 1952-1962 D 1952-1967
Iv. चीन ने भारत पर आक्रमण किया था -
A - 1964 B 1952 C 1962 D 1971
V. दक्षिण एशियाई देशों के संगठन 'दक्षेस' की स्थापना हुई थी
A 1985 B 1975 C 1987 D. 1995
vi. भारत ने पहला परमाणु परीक्षण किया तब भारत के प्रधान मंत्री थे
A.राजीव गांधी B. अटलबिहारी बाजपेई C. लाल बहादुर शास्त्री D. इंदिरा गांधी
प्रश्न 2: - रिक्त स्थान की पूर्ति करें ? (7)
i क्यूबा मिसाइल संकट -------------------- का प्रमुख कारण था .
ii निकिता ख्रुश्चेव-------------------- देश के नेता थे .
iii शीत युद्ध के समय ------------------------ अमेरिकी राष्ट्रपति थे .
iv गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) के ----------------- भारतीय संस्थापक सदस्य थे .
v उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के कुल---------- संस्थापक सदस्य थे .
vi एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय ---------में है
vii द्रविड़ आंदोलन की अगुवाई तमिल समाज सुधारक --------------- ने की थी .
प्रश्न 3:- सही जोड़ी बनाएं? (6)
जार्ज बुश क्यूबा
स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री अमेरिका
प्रधानमंत्री मौलाना
अब्दुल कलामी
भारत में सांख्यिकी के पितामह पी सी महालनोविस
जय जवान जय
किसान अटल बिहारी बाजपेई
फिदेल कास्त्रो लाल बहादुर शास्त्री
प्रश्न 4:- एक वाक्य में उत्तर दें - (7)
i. प्रधानमंत्री चाऊ एनलाई शासक था ?
ii. ताशकंद समझौते के समय भारत का प्रधान मंत्री कौन था
iii. डॉ भीमराव अम्बेडकर संविधान निर्माण से जुडी किस कमेटी के अध्यक्ष थे ?
iv. जनसंघ के संस्थापक थे?
v. हरित क्रांति किस पंचवर्षीय योजना से सम्बंधित थी
vi. भारत ने क्योटो प्रोटोकॉल पर कब हस्ताक्षर किये|
vii. 9/11 घटना क्या है ?
प्रश्न 5:- सत्य /असत्य चुनें? (6)
i काठमांडू नेपाल की राजधानी का नाम है
ii पेंटागन अमेरिकी सेना का रक्षा मुख्यालय है
iii संयुक्त
राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी सदस्य होते हैं।
iv
v जोसेफ ब्रॉज टीटो , इंडोनेशिया देश से सम्बन्धित है
vi बांग्लादेश 1971 में आजाद हुवा .
प्रश्न 6:- क्यूबा मिसाइल संकट क्या है ? (2)
या
पूजीवाद व् साम्यवाद में 2 अंतर लिखो ?
प्रश्न 7:- ‘पूर्वी गठबंधन’ व् पश्चिमी गटबंधन के देशों के नाम लिखो या शीत युद्ध से क्या तात्पर्य है ? (2)
प्रश्न 8:- ऑपरेशन इनफिनिटी रीच (2)
या
ऑपरेशन एंड्युरिंग फ्रीडम क्या है?
प्रश्न 9:- आसियान क्या है अथवा साफ्टा क्या है? 2
प्रश्न 10:- गुटनिरपेक्षता क्या है? (2)
या
एन डी ए के बारे में लिखिए ?
प्रश्न 11:- स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री मंत्री कौन थे इनका कार्यकाल लिखिए (2)
अथवा
राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ की स्थापना किसने व् कब की?
प्रश्न 12:- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब व् किसने की (2)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम
अधिवेशन कब आयोजित किया गया था इसके पहले भारतीय अध्यक्ष कौन थे ?
प्रश्न 13:- बहुमत क्या है (2)
अथवा
अल्पमत सरकार की व्याख्या करें
प्रश्न 14:- संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई इसका मुख्यालय कहाँ है (2)
अथवा
संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थाई सदस्य देशों के नाम लिखिए ?
प्रश्न 15:- विश्व बैंक क्या है ? कोई एक कार्य लिखिए (2)
अथवा
अंतर्राष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेंसी के कोई दो कार्य लिखिए ?
प्रश्न 16:- यूरोपीय संघ क्या है? इसके कार्य लिखिए. (3)
अथवा
सोवियत संघ के विघटन के क्या कारण थे ?
प्रश्न 17:- यूनिसेफ अथवा यूनेस्को कार्य लिखिए. (3)
प्रश्न 18:- नीति आयोग क्या है इसकी स्थापना कब हुई करें (3)
या
पंचवर्षीय योजना क्या है संक्षेप में लिखिए
प्रश्न 19:- दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संघ क्या है इसके कार्य समझाइये। (3)
या
सार्क की स्थापना के उद्देश्य लिखिए ?
प्रश्न 20:- गुटनिरपेक्ष आंदोलन अथवा नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था के बारे में लिखिए (4)
प्रश्न 21:- भारत की सुरक्षा रणनीति के बारे में लिखिए (4)
या
विश्व व्यापार संगठन के कार्यों की व्याख्या करें।
प्रश्न 22:- सुरक्षा परिषद के कार्य लिखिए ? (4)
या
राष्ट्र निर्माण में वर्तमान में कौन कौन सी चुनौतियाँ हैं लिखिए ?
प्रश्न 23:- भारतीय रियासतों के एकीकरण में सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को लिखिए
या
भारत के पड़ोसी देशो के साथ संबंधो को समझाइये?
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद