सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते है मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 29 नवम्बर से अर्द्धवार्षिक परीक्षावों का आयोजन किया जा रहा है इसी की तैयारी के लिए कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों हेतु जीव विज्ञान (BIOLOGY) विषय का मॉडल प्रश्न पत्र अभ्यास हेतु प्रस्तुत है . इसमें कम किये गए विषयवस्तु को शामिल नहीं किया गया है परन्तु सम्भव है कोई प्रश्न /अंश शामिल हुवा हो आप उसे अभ्यास के रूप में लें I इस प्रश्नपत्र में महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है यह वास्तविक प्रश्नपत्र नहीं है पर इससे कुछ या बहुत से प्रश्न अर्द्धवार्षिक/ वार्षिक परीक्षा में अवश्य पूंछे जा सकते हैं . अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नवम्बर माह तक के कैलेंडर के आधार पर ब्लू प्रिंट के अनुरूप प्रश्न पूंचे जा सकतें हैं
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्द्धवार्षिक परीक्षा-2021-22
विषय-जीव विज्ञान (BIOLOGY)
कक्षा-12वीं
समय- 3 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देश:
1 सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2 जहाँ आवश्यक हो, स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइए।
3 प्रत्येक प्रश्न के अंक उनके सम्मुख अंकित है ।
1 सही विकल्प चुनकर लिखिये 1x7=7
I. नर और मादा युग्मक हैं
(a)अगुणित (b)द्विगुणित (c)त्रिगुणित (d) इनमे से कोई नहीं
I I. प्रारूपिक आवर्त बीजीय भ्रूणकोष होता है .
अ 8 केन्द्रकीय व 7 कोशिकीय ब 7 केन्द्रकीय व 7 कोशिकीय
स 8 केन्द्रकीय व 8 कोशिकीय द 7 केन्द्रकीय व 8 कोशिकीय
III. मनुष्य में भ्रूणीय झिल्लियों की संख्या होती
है -
(a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 0
IV टर्नर
सिन्ड्रोम से ग्रसित व्यक्ति में गुणसूत्रों की स्थिति होगी -
(a) 44
+ X
(b) 44 + XXY (c) 44 + XY (d) 44 + XXX
V. मनुष्य में रोगकारक होते है-
(a) जीवाणु (b) विषाणु (c) प्रोटोजोआ (d) सभी
VI. डी. एन. ए. का द्वि.कुण्डलित मॉडल प्रतिपादित किया
(a) वाटसन व क्रिक ने (b) ग्रिफिथ ने (c)मॉर्गन ने (d) हर्षेष व चेज
VII. अपशिष्ट
जल की B.O.D. निम्न में से
किसकी मात्रा के आंकलन से जानी जाती है
(a)
कुल
कार्बनिक पदार्थ (b) जैव अपघटनीय
कार्बनिक पदार्थ
(c) ऑक्सीजन की मुक्ति (d) ऑक्सीजन की खपत
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कर लिखिए।1x7=7
I. एड्स का पूरा नाम ………… हैं।
II.लिम्फोसाइट्स का निर्माण ------------होता है?।
III.जैव सूचकांक = ( ………………. / मृत्युदर) x 1000.
IV.मानव में ...............निषेचन होता है।
V.मनुष्य में लिंग निर्धारण …………….. गुणसूत्र
द्वारा होता है।
VI गोनोरिया ……………… के द्वारा होता है।
VII कैंसर के लिये उत्तरदायी जीन को ………………. कहते हैं।
3 सही जोड़ी मिलाइये - 1x7=7
अ ^ब
I.‘आनु वंशिकी का जनक a) AUG
II द्वितीय संकर पीढ.ी h b) ग्रेगर जे० मेंडल
III समयुग्मजी c) F2
IV विषमयुग्मजी d) yy
V कोडान e) Tt
VI जैविक कैंची f) जैकब व मोनाड
VII ओपेरान अवधारणा g) रेस्ट्रिक्षन एण्डोन्यूक्लिएज
4 4 एक वाक्य में उत्तर लिखिए - 1x7=7
(i) मेण्डल ने अपने प्रयोगों के लिए किस पौधे को चुना
(ii) बिना निषेचन के बीज बनने की क्रिया क्या कहलाती है ?
(iii) कवक व शेवाल के मध्य सहजीवी संबंध क्या कहलाता है ?
(iv) राइबोज कैसी शर्करा है?
(v) डी. एन. ए. में क्षारक युग्मों का ऐसा अनुक्रम जो दोनों दिषाओं में एक समान पढा जाता है क्या कहलाता है
vii पेप्टाइड बन्ध किसे कहते हैं ?
5 अलैगिक तथा लैगिक जनन में दो अंतर लिखिए । 2
अथवा
अलैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न संतति को क्लोन कहा जाता है क्यों ?
6 बहुभ्रुणता को परिभाषित कीजिए। 2
अथवा
टेपीटम
से
क्या
तात्पर्य
है?
7 गर्भ निरोधक गोलियों में उपस्थित हार्मोन के नाम लिखिए। 2
अथवा
शिशु मृत्यु दर से क्या आशय हैS ?
8 मेण्डल की सफलता का सबसे प्रमुख कारण बताइए 2
अथवा
डाउन सिण्ड्रोम
से क्या तात्पर्य है
9 ओकाजाकी खण्ड क्या है? 2
अथवा
डी.एन.ए. बहुरूपता
क्या है?
10 जन्मजात एवं अर्जित प्रतिरोधकता में अन्तर लिखिए। 2
अथवा
B-कोशिका एवं T-कोशिका क्या है ?
11.B.O.D. का संक्षिप्त अर्थ लिखिए 2
अथवा
प्रतिजैविकों के दो गुण लिखिए
12. आनुवंशिक अभियांत्रिकी किसे कहते हैं ? 2
अथवा
वाहक के दो लक्षण लिखियA
13 शुक्राणु जनन किस प्रकार होता है रेखाचित्र सहित समझाइए। 3
vFkok
अण्डजनन क्या है ? अण्डजनन की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए।
14 DNA की तीन विशेषताए लिखिएA 3
. vFkok
डी.एन.ए.
अंगुली
छाप क्या है? इसकी उपयोगिता लिखिए।
15 मानव
शरीर एवं समाज पर ऐल्कोहॉल के प्रभावों का वर्णन कीजिए। 3
vFkok
कैंसर
क्या है ?
कैंसर के
प्रकार लिखिए तथा कैंसर रोग के प्रमुख कारण लिखिए।
16 .जीनोटाइप एवं फीनोटाइप में तीन अन्तर लिखिए। 3
vFkok
टेस्ट क्रॉस एवं बैक क्रॉस को समझाइए।
17 बायो गैस के
उत्पादन में सूक्ष्म जीव किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं? व्याख्या कीजिये। 4
अथवा
खाद
एवं जैव उर्वरक में अंतर लिखिये।
18 फसल
सुधार में आनुवंशिक इंजीनियरिंग के 5 उपयोग लिखिए। 5
अथवा
Ti प्लाज्मिड़ क्या है? आनुवंशिक अभियांत्रिकी में इसकी क्या उपयोगिता है।
19 पुनर्संयोजन DNA तकनीक
के महत्व एवं उपयोग को लिखिए। 5
अथवा /OR
क्लोनिंग संवाहक का संक्षिप्त अर्थ लिखते हुए, इसके तीन अनुप्रयोग लिखिए
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद