सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते है मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 29 नवम्बर से अर्द्धवार्षिक परीक्षावों का आयोजन किया जा रहा है इसी की तैयारी के लिए कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों हेतु पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गीपालन एवं मत्स्य पालन (animal husbendry) विषय का मॉडल प्रश्न पत्र अभ्यास हेतु प्रस्तुत है . इसमें कम किये गए विषयवस्तु को शामिल नहीं किया गया है परन्तु सम्भव है कोई प्रश्न /अंश शामिल हुवा हो आप उसे अभ्यास के रूप में लें I इस प्रश्नपत्र में महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है यह वास्तविक प्रश्नपत्र नहीं है पर इससे कुछ या बहुत से प्रश्न अर्द्धवार्षिक/ वार्षिक परीक्षा में अवश्य पूंछे जा सकते हैं . अर्द्धवार्षिक परीक्षा में नवम्बर माह तक के कैलेंडर के आधार पर ब्लू प्रिंट के अनुरूप प्रश्न पूंछे जा सकतें हैं
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 2021
पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मुर्गीपालन एवं मत्स्य पालन
कक्षा - 12वी
समय - 3 घण्टे पूर्णांक - 70 अंक
निर्देश - सभी प्रश्न अनिवार्य है।
1 प्रशन न 1 से 5 वस्तु निष्ठ कुल 28 अंक
2 प्रशन 18 , 4 अंक एवम 19, 20 , 5 अंक के हैं
शब्द सीमा 120-130 शब्द
प्रश्न क्र. 1 सही विकल्प का चयन कर उत्तर लिखिए।
I निम्नलिखित
में कौन फलीदार हरे चारे के अंतर्गत आता है
(अ)
चरी (ब)
जई (स) बरसीम एवम लूसर्न (द) मक्की एवं बाजरा
Ii टीट साइफन का उपयोग
किया जाता है
(अ) थनैला में (ब) एंथ्रेक्स में (स) लंगडी में (द) उपरोक्त सभी में
Iii निम्नलिखित रोग में से किस रोग
नियन्त्रण के लिए टीका की व्यवस्था नहीं है।
(अ) थनैला रोग
(ब) गलाघोंटू रोग (स) जहरी बुखार (द) लगड़ी रोग
Iv
जिन दवाओं को खिलाने से पशओं को दस्त
आते हैं कहलाती है।
(अ) सेडेटिव (ब)
कार्मोनेटिव (स) इरिटेण्ट (द) परगेटिव
V क्रीम की अम्लीयता को उदासीन करने के लिए प्रयोग किया जाता है
(अ) नमक
(ब) सिरका (स) चूना या सोडा (द) कास्टिक सोडा
प्रश्न क्र. 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
I लंगडी रोग ...................नाम के जीवाणु से फैलता
है।
Ii क्लस्टरीडियम सोवियाई नामक जीवाणु से --------------------------फैलने वाला रोग है
Iii रबड़ी में जल की मात्रा————-प्रतिशत होती है
Iv दूध में वसा........................ के
रूप में पायी जाती है।
V मुर्गीशाला का औसत तापक्रम
----------होना चाहिए
Vi पनीर
-------------का मुख्य स्रोत है।
प्रश्न क्र. 3 सही जोड़ी बनाइये।
I पशु का
रंभाना फ्रांस
Ii कतला दुग्ध उत्पादन
Iii साइलो बुर्ज ऋतुमयी होना
Iv अल्पाइन जमीन के ऊपर बनाते हैं
V आपरेशन फ्लड शाकाहारी
प्रश्न क्र. 4 एक वाक्य में उत्तर दीजिए।
I एन डी डी बी का पूरा नाम लिखिए ?
Ii भारत में
मुर्गी पालन की उत्तम पद्धति कौन सी है ?
Iii पशओं के किस रोग में जीभ एवं खुर पर
छाले पड़ जाते हैं?
Iv पतली पौंकनी या पौंका कौन सी बीमारी का
लक्षण है।
V बकरी का गर्भ काल कितने दिवस का होता है
Vi सबसे अधिक दूध देेने वाली बकरी की
भारतीय नस्ल है।
प्रश्न क्र. 5 सत्य/असत्य छांटिए-
I पशु आहार का अधिकांश भाग कार्बोहाइड्रेट होता है
Ii BDDB की स्थापना सन 1960 में हुई थी
Iii भैंस के दूध से बना खोआ हल्का पीला रंग का
होता है।
Iv समांगीकृत दूध को तुरन्त ठण्डा नहीं
करना चाहिए।
V फाउल पॉक्स रोग में
पैरों के घाव बन जाते हैं
Vi
बोरिक एसिड का उपयोग पशु चिकित्सा में रोगाणु नाशक के रूप में
होता है
प्रश्न क्र. 6
साइलेज /सिलेज क्या है ?
अथवा
पशुओं को बीमारी से बचाने के कोई दो उपाय लिखिए।
प्रश्न क्र. 7 जूनोटिक रोग क्या हैं?
अथवा
थनैला रोग की
रोकथाम के दो उपाय लिखिए।
प्रश्न क्र. 8 पशु चिकित्सा में
खड़िया के दो उपयोग बताइए
अथवा
मछली पालन के लाभ लिखिए ।
प्रश्न क्र. 9 रोग ग्रसित
मछलियों के प्रमुख चार लक्षण लिखिए
अथवा
देशी मछलियों की कोई दो विशेषताएँ बताइये।
प्रश्न क्र. 10 बकरी को गरीब की गाय कहते हैं क्यों ?
अथवा
बकरियों की दो देशी नस्लों के नाम लिखिए।
प्रश्न क्र. 11 दूध का औसत
संगठन लिखिए।
अथवा
आइसक्रीम व्
कुल्फी में दो अंतर लिखिए
प्रश्न क्र. आइसक्रीम का परिपक्वन किसे कहते हैं कोई
दो उद्देश्य बताइए
अथवा
रबड़ी का संगठन लिखिए।
प्रश्न क्र. 13 दही के कोई चार वांछनीय गुण लिखिए
अथवा
दुग्ध चूर्ण
के दो उपयोग लिखिए।
प्रश्न क्र. 14 पशुओं के भोजन के
अंतर्गत होने वाले कोई चार कार्बनिक
पदार्थ के नाम लिखिए
अथवा
पशु आहार में
मोटे चारे की तीन उपयोगिता लिखिए।
प्रश्न क्र. 15 पशु आहार में जल के कोई चार प्रमुख कार्य समझाइए
अथवा
जामन से क्या अभिप्राय है अच्छे जामन की कोई दो विशेषताएं बताइए
प्रश्न क्र. 16 दुधारू गाय की
तीन प्रमुख नश्लों के नाम लिखिए।
अथवा
उत्तम बैल के तीन गुण लिखिए।
प्रश्न क्र. 17 संघनित दूध की तीन
विशेषताएं लिखिए
अथवा
ऋतुमयी गाय के तीन लक्षण लिखिए।
प्रश्न क्र. 18 डाकिंग मशीन , थन साइफंनस , बर्डिजो
कैस्ट्रेटर एवं थर्मामीटर के एक-एक उपयोग लिखिए।
अथवा
कापर सल्फेट एवं फिटकरी के दो-दो कार्य
लिखिए।
प्रश्न क्र. 19 मुर्गी पालन के
प्रमुख सिद्धांतों का वर्णन कीजिए
अथवा
कृत्रिम ब्रडिंग के कोई पाँच लाभ लिखिए।
प्रश्न क्र. 20 मुर्गियों के
विभिन्न रोगों की रोकथाम के प्रमुख पांच उपाय बताइए
अथवा
मुर्गीपाल उद्योग के लाभ व् इसमें क्या क्या सावधानियां रखना उचित होता है
लिखिए ।
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद