सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते है मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 29 नवम्बर से अर्द्धवार्षिक परीक्षावों का आयोजन किया जा रहा है इसी की तैयारी के लिए कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों हेतु हिंदी विषय का मॉडल प्रश्न पत्र अभ्यास हेतु प्रस्तुत है . इसमें कम किये गए विषयवस्तु को शामिल नहीं किया गया है परन्तु सम्भव है कोई प्रश्न /अंश शामिल हुवा हो आप उसे अभ्यास के रूप में लें I इस प्रश्नपत्र में महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है यह वास्तविक प्रश्नपत्र नहीं है पर इससे कुछ या बहुत से प्रश्न अर्द्धवार्षिक/ वार्षिक परीक्षा में अवश्य पूंछे जा सकते हैं
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्द्धवार्षिक परीक्षा-2021-22
विषय-हिन्दी
कक्षा-12वीं
समय- 3 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देश -1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। जिनके लिए 32 अंक निर्धारित है।
3. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है।
4. प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है।
5. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न अंक 4 का है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्र.1. सही विकल्प का चुनकर लिखिए- (6)
i ’एक गीत’ कविता मे ’साँसों के तार में अलंकार है-
(अ) रूपक (ब) अनुप्रास (स) श्लेष्म (द) इनमे से कोई नहीं
ii मैं जग जीवन का भार लिए फिरता हूँ ३ मैं साँसों के दो तार लिए फिरता हूँ । किस काव्यांश से ली गई है घ्
(अ) आत्मा परिचय (ब) मधुशाला (स) मधुबाला (द) बच्चन ग्रन्थावली
iii द्विवेदी युग का महाकाव्य है-
(अ) कामायनी (ब) प्रिय प्रवास (स) कवितावली (द) रामचंद् युग के निबंधकार है-
iv भारतेंदु युग से सम्बंधित है
(अ) हजारी प्रसाद द्विवेदी (ब) प्रतापनारायण मिश्र
(स) रामचन्द्र शुक्ल (द) विद्यानिवास जी
v समाचार पत्र के किस पृष्ठ पर विज्ञापन देने की परम्परा नहीं है -
(अ) मुख्य पृष्ठ (ब) महानगरीय पृष्ठ (स) सम्पादकीय पृष्ठ (द) खेल पृष्ठ
vi पेज थ्री पत्रकारिता है
(अ) किसानो के बारे में लिखना (ब) खेल संबंधी (स) अमीरों के निजी जीवन /फैशन (द) शेयर बाजार
प्र.2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (7)
i भक्तिन’ महादेवी जी का प्रसिद्ध संस्मरणात्मक ------------ है। (व्यंग्य /रेखाचित्र )
ii लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ ----------माना जाता हैं।
iii श्रंगार रस का स्थायी भाव----------है
iv हिन्दी निबंध का प्रारंभ--------युग से माना जाता है।
v ‘उषा’ कविता में प्रात:कालीन नभ की तुलना ..........की गई ..है (राख से लीपे गए गीले चौके/ लालिमा से)
vi लेखक ने काल्पनिक जगत की वस्तु------को मना है। (उदारता/प्रतिकार)
vii दिन जल्दी जल्दी ढलता है । कविता के रचनाकार .........हैं (हरिवंश राय बच्चन /मैथिलीशरण गुप्त)
प्र.3. सही जोड़ी बनाकर लिखिए- (6)
’अ’ ’ब’
i उषा - हजारी प्रसाद
ii जूझ मनोहर श्याम जोशी
iii कहानी - हरिवंशराय बच्चन
iv सिल्वर वैडिंग - शमसेर बहादुर सिंह
v शिरीष के फूल - ओम थानवी
vi पहलवान की ढोलक - फणीश्वर नाथ रेणु
प्र.4. सत्य/असत्य लिखिए- (6)
i ’ज़र्रा.ज़र्रा हैं में पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है
ii नाटक का प्राण तत्व ’वेष भूषा ’ को कहा जाता है।
iii भक्तिन सत्यवादी हरिशचन्द्र नहीं बन सकी।
iv जो सब कुछ जानता है उसे सर्वज्ञ कहते है।
v सिंधु घाटी सभ्यता में धान पैदा होती थी।
vi रामधारी सिंह दिनकर प्रगतिवाद के जनक माने जाते है।
प्र.5. एक वाक्य में उत्तर लिखिए- (7)
i कवि ने कवि.कर्म की तुलना किससे की है
ii वर्ण किसे कहते है।
iii श्हमश् शैली का प्रयोग किस प्रकार के लेखन में किया जाता है।
iv मुअनजो.दड़ो में कुओं को छोड़कर अन्य सभी वस्तुएँ किस आकार की थी
v पहाड़ी तंग रास्तों पर भक्तिन महादेवी के आगे क्यों चलती थी
vi प्रातः कालीन नीला आकाश किस के जैसा बताया गया है।
vii कवि ने चाँद का टुकड़ा किसे कहा है और क्यों
प्र.6. कवि चुपके.चुपके क्यों रोता हैघ्ै (2)
अथवा
कवि के अनुसार पेट की आग कौन बुझा सकता है यह आग कैसे है ।
प्र.7. प्रगतिवादी कविता की कोई दो विशेषताएं लिखिए। (2)
अथवा
प्रयोगवादी कविता की कोई दो विशेषताएं लिखिए।
प्र.8. द्विवेदी युग अथवा भारतेन्दु युग की कोई दो विशेषताएँ लिखिए। (2)
प्र.9. कविता की रचना.प्रक्रिया समझाइए। (2)
अथवा
कहानी और उपन्यास में कोई दो अंतर लिखिए।
प्र.10. ’समाचार.लेखन में छह ककारों का महत्व क्या हैघ् (2)
अथवा
ंिसंधु सभ्यता साधन संपन्न थी पर उसमें भव्यता का अंडम्बर नही था। कैसे ?
प्र.11. स्तंभलेखन किसे कहते है। (2)
अथवा
कहानी लेखन के कोई दो विशेषताए लिखिए।
प्र.12. रस की परिभाषा लिखते हुए उसके अंगो के नाम लिखिए। (2)
अथवा
करुण रस की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
प्र.13 उपमा अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए। (2)
अथवा
सवैया की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
प्र.14 भाषा एवं बोली में कोई दो अंतर लिखिए। (2)
अथवा
मुहावरे एवं लोकोक्तियों में कोई दो अंतर लिखिए।
प्र.15. निर्देशानुसार वाक्य में परिवर्तन कर लिखिए। (3)
i वह अस्वस्थ था और इसलिए परीक्षा में सफल न हो सका। (सरल वाक्य)
ii उसने घर आकर भोजन किया। (संयुक्त वाक्य)
iii विकास के घर जाने पर मेरा आदर सत्कार हुआ। ;मिश्र वाक्य द्ध
अथवा
निम्नलिखित शब्द युग्मों का अर्थ लिखों
i अंश - अंस
ii अनल - अनिल
iii ग्रह - गृह
प्र.16. फणीश्वर नाथ रेणु अथवा रघुबीर सहाय का परिचय निम्न बिुुंदुओ में लिखिए। (3)
(i) दो रचनाएँ (ii) भावपक्ष एवं कला पक्ष
प्र.17. गोस्वामी तुलसीदास अथवा हरिवंश राय बच्चन का साहित्यिक परिचय निम्न बिंदुओ में लिखिए। (3)
(i) दो रचनाएँ (ii) भाषा शैली (iii) साहित्य में स्थान
प्र.18. पल्लवन कीजिए- श्नर और नारी जनमते और मरते हैंए परन्तु राष्ट्र सदा अमर रहता है। (3)
अथवा
किसानों पर कर्जे का बढ़ता बोझ विषय पर लगभग 100 शब्दों में फीचर लिखिए
प्र.19. अपठित गद्यांश/पद्यांश का पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नो के उत्तर लिखिए। (4)
शिक्षाविदों के अनुसार विद्या दो प्रकार की होती है। प्रथम जो हमें जीवन.यापन के लिए अर्जन करना सिखाती है औरद्वितीय वहए जो हमें जीना सिखाती है। इनमें से एक का भी अभाव जीवन को निरर्थक बना देता है। बिना कमाए जीवन.निर्वाह संभव नहीं। कोई भी नहीं चाहेगा कि वह परावलंबी हो.माता.पिताए परिवार के किसी सदस्य जाति या समाज पर। पहली विद्या से विहीन व्यक्ति का जीवन दूभर हो जाता हैए वह दूसरों के लिए भार बन जाता है। साथ ही विद्या के बिना सार्थक जीवन नहीं जिया जा सकता। बहुत अर्जित कर लेनेवाले व्यक्ति का जीवन यदि सुचारु रूप से नहीं चल रहाए उसमें यदि वह जीवन.शक्ति नहीं हैए जो उसके अपने जीवन को तो सत्यपथ पर अग्रसर करती ही हैए साथ ही वह अपने समाजए जाति एवं राष्ट्र के लिए भी मार्गदर्शन करती हैए तो उसका जीवन भी मानव.जीवन का अभिधान नहीं पा सकता। वह भारवाही गर्दभ बन जाता है या पूँछ.सींगविहीन पशु कहा जाता है।
i उपर्युक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए
ii विद्या से विहीन व्यक्तियों को किस प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है घ्
iii शिक्षाविदों ने कितने प्रकार की विद्या बताई है
अथवा
कोई पद्यांश दिया जा सकता है
प्र.20. काव्यांश का संदर्भ प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए। (4)
दिन जल्दी.जल्दी ढलता है!
हो जाए न पथ में रात कहींए
मंजिल भी तो है दूर नहीं.
यह सोच थक दिन का पथी भी जल्दी.जल्दी चलता हैं!
दिन जल्दी.जल्दी ढोलता हैं!
अथवा
छोटा मोरा खेत चौकोना
कागज़ का एक पन्नाए
कोई अंधड़ कहीं से आया
क्षण का बीज बहाँ बोया गया।
कल्पना के रसायनों को पी
बीज गल गया निरूशेषय
शब्द के अंकुर फूटेए
पल्लव.पुष्पों से नमित हुआ विशेष।
प्र.21. गद्यांश की व्याख्या संदर्भ प्रसंग सहित लिखिए। (4)
रात्रि की विभीषिका को सिर्फ पहलवान की ढोलक ही ललकारकर चुनौती देती रहती थी। पहलवान संध्या से सुबह तक, चाहे जिस खयाल से ढोलक बजाता हो, किंतु गाँव के , औषधि-उपचार-पथ्य-विहीन प्राणियों में वह संजीवनी शक्ति ही भरती थी। बूढ़े-बच्चे-जवानों की शक्तिहीन आँखों के आगे दंगल का दृश्य नाचने लगता था। स्पंदन-शक्तिशून्य स्नायुओं में भी बिजली दौड़ जाती थी। अवश्य ही ढोलक की आवाज में न तो बुखार हटाने का कोई गुण था और न महामारी की सर्वनाश शक्ति को रोकने की शक्ति ही, पर इसमें संदेह नहीं कि मरते हुए प्राणियों को आँख मूंदते समय कोई तकलीफ़ नहीं होती थी, मृत्यु से वे डरते नहीं थे।
अथवा
ऊपर दिए गद्यांश की तरह गद्य के पाठो से कोई गद्यांश दिया जा सकता है
प्र.22. आप संजय सिंह मकान नंबर 56/2 बसंत बिहार ग्वालियर के निवासी हैं। अपने मोहल्ले/गली की स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए के लिए नगर निगम के विद्युत अधिकारी को पत्र लिखिए।
अथवा
कोई पारिवारिक / मित्र को पत्र लेखन संबंधी प्रश्न हो सकता है
प्र.23. किसी एक विषय पर 150 शब्दों में सारगर्भित निबंध लिखिए- (4)
अ. भ्रष्टाचार रूकारण और निवारण (ब) राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता (स) पर्यावरण संरक्षण (द) विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व (य ) कम्प्यूटर की आवश्यकता व् महत्ता
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है .
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
2 टिप्पणियाँ
Economics ka paper ardhvaarshik
जवाब देंहटाएंlink text
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद