सभी को नमस्कार
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22
विषय: राजनीति विज्ञान
कक्षा : 11
समय : 03 घंटे कुल अंक :80 कुल प्रश्न: 23
निर्देश:
सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है।
प्रश्नों के लिए आवंटित अंक उनके सामने अंकित हैं
प्रश्न संख्या 6 से 23 . में आंतरिक विकल्प (अथवा )दिए गए है
प्रश्न संख्या 1 से 5 वस्तुनिष्ठ है। प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक अंक का होता है
प्रश्न संख्या 6 से 15 तक निश्चित शब्द सीमा 30 से 50 तक अंकित करना है
प्रश्न संख्या 16 से 19 के लिए 3 अंक निर्धारित हैं अधिकतम शब्द सीमा 75
प्रश्न संख्या 20 से 23 विश्लेषणात्मक प्रश्न है जिसके लिए 4 अंक की शब्द सीमा अधिकतम 120 शब्द है
प्रश्न 1:- सही विकल्प का चयन करें? (6)
i.
अ लास्की ब बार्कर स गार्नर द जैलिनेक
ii. किसने कहा कि मौलिक अधिकारों वाला भाग 'हमारे संविधान की अंतरात्मा है'?
अ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ब डॉ बी आर अम्बेडकर स के एम् मुंशी द जवाहरलाल नेहरू ?
III. भारत में निर्वाचन आयोजित करने के लिए सर्वोच्च निकाय कौन है
अ निर्वाचन अधिकारी ब मुख्य निर्वाचन अधिकारी स भारत का निर्वाचन आयोग
द जिला दंडाधिकारी
Iv. किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है
अ 32 ब 352 स 365 द 356
V. राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है
अ 250 ब 238 स 233 द 12
vi. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य खंडपीठ स्थित है
अ भोपाल ब जबलपुर स इंदौर द ग्वालियर
प्रश्न 2: - रिक्त स्थान की पूर्ति करें ? (7)
i नागरिकता -------------------- सूची का विषय है .
ii भारतीय संविधान का आधारभूत दर्शन--------------- है.
iii भारत में पंचायती राज का शुभारंभ -------------- राज्य में सर्वप्रथम हुआ था
iv 1976 के 42 वें संविधान संशोधन में नागरिकों के मौलिक--------------- जोड़ें
v राजनीति विज्ञान -----------------------विज्ञान की शाखा है.
vi स्वतंत्रता का आशय ---------------------------------का संग्रह है
vii हिंदू समाज की ----------- प्रथा समानता के सिद्धांत के खिलाफ है
प्रश्न 3:- सही जोड़ी बनाएं? (6)
अंतःकरण की स्वतंत्रता अनुच्छेद 17
अस्पृश्यता का अंत 52 वां संविधान संशोधन
उच्च न्यायालय अनुच्छेद 163
मुख्यमंत्री मौलिक अधिकार
पंचायती राज 24
दल बदल क़ानून 73 वां संविधान संशोधन
प्रश्न 4:- एक वाक्य में उत्तर दें - (7)
i. वर्तमान में संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं ?
ii. राष्ट्रपति की संकटकालीन शक्तियां किस देश के संविधान से ली गई है
iii. डॉ भीमराव अम्बेडकर संविधान निर्माण से जुडी किस कमेटी के अध्यक्ष थे ?
iv. किस समुदाय को लोकसभा व विधानसभाओं में स्थानों का आरक्षण दिया गया है
v. स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री कौन थे
vi. आर्थिक स्वावलंबन का नारा किसने दिया था
vii.
स्वच्छंदता से क्या आशय है ?
प्रश्न 5:- सत्य /असत्य चुनें? (6)
i चिपको आंदोलन मेघा पाटेकर ने शुरू किया
ii भारतीय संविधान में दोहरी नागरिकता का प्रावधान है
iii विशेष अधिकारों का सिद्धांत लास्की ने प्रतिपादित किया
iv हिंदू दर्शन में धर्म को न्याय का पर्याय माना गया है
v संप्रदायवाद धर्मनिरपेक्षता का शत्रु है
vi हाब हाउस के अनुसार व्यक्ति की स्वतंत्रता व मर्यादा उदारवाद का सार या उसकी आत्मा है.
प्रश्न 6:- प्रस्तावना किसे कहतें है ? (2)
या
संविधान का क्या अर्थ है ?
प्रश्न 7:- ‘ अंतः करण की स्वतंत्र अर्थ बताइए अथवा सामाजिक न्याय पदबंध का क्या अभिप्राय है (2)
प्रश्न 8:- महिला सबलीकरण का अर्थ बताइए अथवा निर्वाचन आयोग के कोई दो कार्य लिखिए 2
प्रश्न 9:- राष्ट्रपति की दो वित्तीय शक्तियों अथवा राज्यपाल की दो कार्यपालिक शक्तियों के बारे में लिखिए? 2
प्रश्न 10:- दलबदलू किसे कहते हैं अथवा धन विधेयक क्या है ? (2)
प्रश्न 11:- प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण क्या है अथवा ग्राम पंचायतों के आय के दो प्रमुख स्रोत लिखिए (2)
प्रश्न 12:- संविधान के सजीव होने से से क्या आशय है अथवा साधारण व विशेष बहुमत में दो अंतर लिखिए (2)
प्रश्न 13:- स्वतंत्रता का क्या अर्थ है अथवा स्वतंत्रता के 2 आयाम लिखिए (2)
प्रश्न 14:- अवसर की समानता से क्या आशय है (2)
अथवा
सामाजिक असमानता किसे कहते हैं ?
प्रश्न 15:- भारतीय संघ में कितने राज्य व केंद्र शासित प्रदेश हैं (2)
अथवा
संघ शासन की मूल विशेषता क्या है
प्रश्न 16:- मौलिक अधिकार से क्या आशय है भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को कौन कौन से मौलिक अधिकार दिए गए हैं उनके नाम लिखिए (3)
अथवा
मौलिक कर्तव्यों से क्या आशय है इनके बारे में संक्षेप में लिखिए ?
प्रश्न 17:- राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का महत्व संक्षेप में लिखिए
अथवा
मौलिक अधिकार व् नीति नीति निर्देशक सिद्धांत में अंतर लिखिए (3)
प्रश्न 18:- भारतीय संविधान के प्रमुख स्रोत लिखिए (3)
अथवा
भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताएं लिखिए
प्रश्न 19:- आनुपातिक प्रतिनिधित्व को समझाइए अथवा सर्वाधिक वोट से जीत व्यवस्था से क्या अभिप्राय है क्या यह व्यवस्था दोषपूर्ण है ? (3)
प्रश्न 20:- संघ शासन से क्या आशय है भारतीय संघ शासन के दो लक्षणों को लिखिए
अथवा
संघ सूची क्या है इसमें कौन से मुख्य विषय दिए गए हैं संक्षेप में लिखिए (4)
प्रश्न 21:- सर्वोच्च न्यायालय के गठन व उसके अधिकार क्षेत्र को समझाइए
अथवा भारत में कानून का शासन है इस कथन की विवेचना कीजिए (4)
प्रश्न 22:- स्वतंत्रता के प्रमुख प्रकार कौन से हैं किन्ही दो को संक्षेप में समझाइए (4)
अथवा स्वतंत्रता की रक्षा के उपायों को लिखिए
प्रश्न 23:-समानता के रूपों को संक्षेप में स्पष्ट करते हुए लिखिए कि समानता किस प्रकार स्थापित की जा सकती है
अथवा
समानता का अर्थ है सामानों के साथ समान व्यवहार दोनों के साथ असमान व्यवहार विवेचना कीजिए (4)
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
👉 कक्षा 11 भूगोल ( GEOGRAPHY) अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021. महत्वपूर्ण मॉडल प्रश्नपत्र . कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद