सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते है मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 29 नवम्बर से अर्द्धवार्षिक परीक्षावों का आयोजन किया जा रहा है इसी की तैयारी के लिए कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों हेतु भूगोल ( GEOGRAPHY ) विषय का मॉडल प्रश्न पत्र अभ्यास हेतु प्रस्तुत है . इसमें कम किये गए विषयवस्तु को शामिल नहीं किया गया है परन्तु सम्भव है कोई प्रश्न /अंश शामिल हुवा हो आप उसे अभ्यास के रूप में लें I इस प्रश्नपत्र में महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है यह वास्तविक प्रश्नपत्र नहीं है पर इससे कुछ या बहुत से प्रश्न अर्द्धवार्षिक/ वार्षिक परीक्षा में अवश्य पूंछे जा सकते हैं
मॉडल प्रश्नपत्र
अर्धवार्षिक
परीक्षा 2021-22
कक्षा:
11
विषय:
भूगोल
समय:
03 घंटे कुल अंक: 70
निर्देश:
1.1 से 5 तक के प्रश्न वस्तुनिष्ठ और अनिवार्य हैं - 28 अंक
2.6 से 13 तक के प्रश्न अति लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक (30 शब्द)
3. 14 से 17 तक के प्रश्न लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न 3 अंक (75 शब्द) हैं।
4. प्रश्न
संख्या
18 दीर्घ उत्तरीय प्रकार का प्रश्न है जो 4 अंक (120 शब्द)
5. प्रश्न संख्या 19, 20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है, इसमें 5 अंक (150 शब्द) हैं।
प्रश्न 1:- सही विकल्प चुनिए और लिखिए।
i. निम्नलिखित में से किसे भूगोल का पिता कहा जाता है ?
(अ) हेरोडोटस (बी) गैलीलियो (सी) एराटोस्थनीज (डी) अरस्तू
ii. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत के साथ सबसे छोटी भूमि सीमा साझा करता है?
(अ) बांग्लादेश बी). पाकिस्तान ग). अफ़ग़ानिस्तान डी) म्यांमार
iii. निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के आंतरिक भाग के बारे में जानकारी का प्रत्यक्ष स्रोत है?
(अ) भूकंप बी) गुरुत्वाकर्षण बल सी) ज्वालामुखी डी) पृथ्वी चुंबकत्व
vi वायुमंडल कौन सी औरत मानव जीवन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
(अ) क्षोभ मंडल बी) समताप मंडल सी) मध्य मंडल डी) आयन मंडल
v निम्नलिखित प्रकार के बादलों में से सबसे ऊंचा बादल कौन सा हैं?
(अ) पक्षाभ (ब) वर्षा मेघ (स) स्तरी (द) कपासी
प्रश्न 2:- रिक्त
स्थानों की पूर्ति करें:
i पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति लगभग ----------- वर्ष पहले हुई थी
ii भूकम्प तीव्रता का .................................मापक हैं।
iii अंगारालैण्ड व गोण्डवाला लैण्ड के मध्य............सागर स्थित था।
iv वायु के लम्बवत संचलन से होने वाला ताप का स्थानांतरण ------- कहलाता है।
v ------------------------ नदी मध्यप्रदेश की सबसे लंबी नदी है
प्रश्न 3:-
निम्नलिखित युग्मों को सुमेलित कीजिए
i “टिलाइट” अवसादी चट्टान
ii बंगाल का शोक प्रशांत महासागर
iii डोडाबेटा
iv रिंग आफ फायर दामोदूर
v उच्चतम बादल नीलगिरी पहाड़ियाँ
प्रश्न 4:- उत्तर एक शब्द/वाक्य में लिखें
i पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे छोटा दिन कब होता है ?
ii कौन सी गैस वायुमंडल में नाइट्रोजन के बाद सर्वाधिक मात्रा में है?
iii अनाच्छादन का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
iv पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व किस राज्य में स्थित है।
v भारत का क्षेत्रफल कितना है?
vi चिल्का झील किस राज्य में स्थित है।
प्रश्न 5:- सत्य/ असत्य लिखिए
i कुहासा पहाड़ो की तुलना मे मैदानो मे अधिक पाया जाता है।
ii 3 जनवरी को पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है
iii ब्रम्हपुत्र नदी मानसरोवर झील से निकलती है।
iv प्रोजेक्ट टाइगर योजना का मुख्य उद्देश्य बाघ पर फिल्म बनाना है।
v भारत की दक्षिणी सीमा 6.45 उत्तरी अक्षांश के साथ निर्धारित होती है ।
vi क्वार्ट्ज़ रेत एवं ग्रेनाइट का प्रमुख घटक है।
प्रश्न 6:- भारत को उप महाद्वीप क्यों कहा जाता है? ?
या
पश्चिमी तटीय मैदान डेल्टा रहित क्यों है?
प्रश्न 7:- पार्थिव विकिरण क्या है?
या
वायुमण्डल के प्रमुख घटक कौन से हैं ?
प्रश्न 8:- अपरदन किसे कहते हैं? अपरदन के कारकों के नाम बताइये ।
या
भूकम्पीय तरंगे सबसे पहले किस केन्द्र मे अनुभव की जाती है ? ?
प्रश्न 9:-
प्रायद्वीपीय नदी की विशेषताएँ लिखिए
या
भारत में नदियों के प्रदूषण के तीन प्रमुख कारण लिखिये?
प्रश्न 10:- प्राकृतिक वनस्पति से क्या आशय है ?
या
वन्य प्राणी संरक्षण की आवश्यकता एवं वन्य प्राणी कम होने के प्रमुखकारण लिखिये।
प्रश्न 11:- भारत के आकार एवं विस्तार का वर्णन कीजिये?
या
‘‘नमामी गंगे परियोजना’क्या है इसके दो उद्देश्य लिखिये?
प्रश्न 12:- वर्षा के प्रकारों का संक्षिप्त वर्णन कीजिये?
या
प्लेट विवर्त निकी सिद्धान्त के अनुसार प्लेट संचरण की सीमाओं का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।
प्रश्न 13:- ओसांक क्या है?
या
बादल’ कैसे बनते हैं?
प्रश्न 14:- उन प्रक्रियाओं की व्याख्या करें जिनके द्वारा पृथ्वी तथा इसका वायुमण्डल ऊष्मा संतुलन बनाए रखते हैं?
या
वायुमंडल
की
संरचना
का
वर्णन
कीजिये
प्रश्न 15:- ऊॅंचाई, विस्तार, घनत्व तथा पारदर्षिता के आधार पर बादलों के प्रकार बताइए।
या
पृथ्वी की सतह पर सूर्यातप में भिन्नता को प्रभावित करने वाले कारक कौन कौन से है।
प्रश्न 16:- उत्तर भारत की नदियों और प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में अंतर लिखिये?
या
नर्मदा और ताप्ती नदियां डेल्टा क्यों नहीं बनाती है
प्रश्न 17:- ‘‘वन मानव और जीव जन्तुवों के लिए आवश्यक है।’कथन सिद्ध कीजिय।
या
नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के बारे में लिखिए ।
प्रश्न 18:- 'महाद्विपीय सिद्धान्त एवं प्लटे विवर्तनिकी सिद्धान्त में अन्तर बताइये।
या
पृथ्वी पर जीवन कहॉं कहॉं पाया जाता है?
प्रश्न 19:-
कायांतरित
चट्टानें
क्या
हैं? वे
कैसे
बनती
हैं
या
पृथ्वी की आन्तरिक संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए?
प्रश्न 20:-
भारत
के
मानचित्र
पर
निम्नलिखित
को
दर्शाइए
1. हिमालय पर्वतमाला (2) चम्बल नदी
(3) भोपाल (4) हिन्द महासागर
(5) थार रेगिस्तान 6. अरावली पर्वत माला
7. दिल्ली 8. चिल्का झील
9. चेन्नई 10 अंडमान निकोबार द्वीप समूह
नोट - इसी प्रकार के अन्य. कोई पांच करने हो सकतें हैं
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद