सभी को नमस्कार
मॉडल प्रश्न पत्र
अर्धवार्षिक परीक्षा 2021-22
विषय:
कक्षा : 10 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। कुल 32 अंक के है ।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए है। प्रत्येक 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 15 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए है। प्रत्येक 3 अंक
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120 शब्दो में दीजिए है। प्रत्येक 4 अंक
प्रश्न 01 सही विकल्प चुनिए
(1) पंजाब में भूमि निम्नीकरण का कारण क्या है
-
A. गहन खेती B. वनों का उन्मूलन
C. अधिक सिंचाई D. अति पशु चारण
(2) जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष में पूरा हुआ था
A. 1861 B. 1863
C. 1870 D. 1871
(3) सामुदायिक सरकार की व्यवस्था किस देश में है
A. लेबनान B. श्रीलंका
C. बेल्जियम D..युगोस्लाविया
(4) कौन सा देश साथ लेकर चलने वाले संघ का उदाहरण है
A. पाकिस्तान B.श्रीलंका
C. भारत D. अमेरिका
(5) नेपाल में राजतंत्र समाप्त कर दिया गया था
A. 2005 B. 2006
C. 2007 D. 2008
(6) सामान्यतः किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है
A. प्रति व्यक्ति आय B. औसत साक्षरता दर
C. लोगों की स्वास्थ्य स्थिति D. उपरोक्त सभी
प्रश्न 02 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए:--
A. नागार्जुन सागर बांध .........नदी पर बनाया
गया है
B. भारत
में शेरों का प्राकृतिक आवास स्थल गुजरात ...........का है
C. आर्थिक महामंदी की शुरुआत...........वर्ष में
हुई थी
D. रस्सियो और पूलियो के जरिए चलने वाले एक यात्रिक
मशीन को.........कहा जाता है
E. काले
दस्ताने और बंधी हुई मुठ्ठिया ..........का प्रतीक है
F. दबाव
समूह और आंदोलन..........पर कई तरह के प्रभाव डालते हैं
G. बैंक..........पर देने वाले ब्याज से ऋण पर
अधिक ब्याज लेते हैं
प्रश्न 03 सही जोड़ी बनाइए:---
अ |
ब |
(1)भू संरक्षण
|
A. सितंबर 1920 |
(2) एशियाई हाथी |
B. मेयर |
(3) कांग्रेस का कोलकाता अधिवेशन |
C. टाटा मोटर्स, इंफोसिस, रैनबैक्सी |
(4) नगर निगम
|
D. सुभेद्य |
(5) दो दलीय व्यवस्था |
E.वृक्षारोपण |
(6) विदेशों में निवेश करने
वाली भारतीय कंपनियां |
F. अमेरिका |
प्रश्न 04 एक शब्द से एक वाक्य में उत्तर दीजिए:-
(1) भारतीय वन्य जीवन रक्षक अधिनियम कब लागू किया
गया
(2) खाद्यान्न के संरक्षण और अतिरिक्त रखरखाव
संबंधित है
(3) फ्रांस में मारियान के स्वतंत्रता और गणतंत्र
के चिन्ह क्या थे
(4) स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था
(5) श्रीलंका में किस जाति समूह के लोग सबसे अधिक
निवास करते थे
(6) बहुमत प्राप्त न करने वाले दल को क्या कहते
हैं
(7)रेलवे अथवा डाकघर किस क्षेत्र के उदाहरण हैं
प्रश्न 05 सत्य असत्य बताइए :--
(1) पीली क्रांति का संबंध दलहन से है।
(2)खनिज केवल कठोर रूप में पाए जाते हैं
(3) साईमन कमीशन में सभी भारतीय सदस्य थे
(4) कॉर्न लॉ कानून के अंतर्गत ब्रिटिश सरकार
ने सोयाबीन के आयात पर पाबंदी लगाई थी
(5) लोकतंत्र में सामाजिक विविधता देखने को मिलती
है
(6) हॉल मार्क आभूषणों की गुणवत्ता बनाए रखने
वाला प्रमाण है
अति लघु उत्तरीय प्रश्न (प्रत्येक प्रश्न 2 अंक
)
प्रश्न 06
मृदा संरक्षण से क्या तात्पर्य है ?
अथवा
चादर अपरदन किसे कहा जाता है ?
प्रश्न 07 जीव विविधता क्या है ?
अथवा
आरक्षित वन किसे कहते हैं ?
प्रश्न 08 झूमिंग कृषि किसे कहते हैं ?
अथवा
रोपण कृषि की दो विशेषताएं बतलाइए ?
प्रश्न 09 भारत के लोगों ने रोलेट एक्ट का विरोध
क्यों किया ?
अथवा
सत्याग्रह
का क्या अर्थ है ?
प्रश्न 10 गुमास्ता कौन थे ?
अथवा
प्राच्य शब्द का अर्थ बताइए ?
प्रश्न 11 अल्पसंख्यक वर्ग का क्या अर्थ है ?
अथवा
सामाजिक भेदभाव की उत्पत्ति के दो प्रमुख कारण
बताइए ?
प्रश्न 12 अमेरिका में नागरिक सुरक्षा आंदोलन
क्या था ?
अथवा
क्या
आप खेल के मामले में सामाजिक विभाजन या भेदभाव के कुछ उदाहरण सोच सकते हैं ?
प्रश्न 13 मुद्रा के प्रयोग से वस्तुओं की विनिमय
में सहूलियत कैसे आती है ?
अथवा
सोनपुर में ऋण के विभिन्न स्त्रोतों की सूची बनाइए
?
प्रश्न 14 वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं
?
अथवा
विदेशी व्यापार और विदेशी निवेश में अंतर स्पष्ट कीजिये ?
प्रश्न 15 उपभोक्ता शोषण के दो प्रकार लिखिए
?
अथवा
कोपरा
क्या है यह कब लागू किया गया था ?
लघुउत्तरीय प्रश्न ( प्रत्येक प्रश्न 03 अंक)
प्रश्न 16 भारत में सौर ऊर्जा का भविष्य उज्ज्वल
है ? क्यों !
अथवा
खनिज संरक्षण क्यों आवश्यक है ?
प्रश्न 17 रेट हाॅल खनन पर एक संक्षिप्त टिप्पणी
लिखिये ?
अथवा
ऊर्जा
के परंपरागत एवं गैर परंपरागत साधन में तीन अंतर लिखिए ?
प्रश्न 18 क्या दलीय व्यवस्था प्रजातंत्र के लिए
अनिवार्य है ?
अथवा
क्षेत्रीय दल और राष्ट्रीय दल के बीच अंतर लिखिए ?
प्रश्न
19 ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारतीय बुनकरों से सूती और रेशमी कपड़े की नियमित आपूर्ति
करने के लिए क्या किया ?
अथवा
पहले विश्व युद्ध के समय भारत का औद्योगिक उत्पादन क्यों बड़ा ?
लघुउत्तरीय
प्रश्न (प्रत्येक प्रश्न 4 अंक)
प्रश्न 20 भारत के रेखा मानचित्र में निम्न को
दर्शाइए:--
(1) कोयला खाने :-- सिंगरोली, बोकारो, कोरबा, रानीगंज,
(2)आणविक क्षेत्र:-- नरोरा, रावत भाट , तारापुर
, केगा, कलपक्कम
(3) अभ्रक:- अजमेर , हजारीबाग, नेल्लोर, गया ।
अथवा
(1) प्रमुख ताप विद्युत केंद्र:-- अमरकंटक, नासिक
,कोलकाता , ट्रांबे, गांधीनगर
(2) मैगनीज :-- बालाघाट, नागपुर, सुंदरगढ़ , शिवेमोगा
।
(3) गैस पाइपलाइन :-- हजीरा, जगदीशपुर, दिल्ली,
गुरुग्राम ।
प्रश्न 21 पहले विश्व युद्ध ने भारत में राष्ट्रीय
आंदोलन के विकास में किस प्रकार योगदान दिया ?
अथवा
गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को वापस लेने का फैसला
क्यों किया ?
प्रश्न 22 भारत में राजनीतिक दलों की भूमिका का
वर्णन कीजिए ?
अथवा
किसी
भी राजनीतिक दल के क्या गुण होते हैं ?
प्रश्न 23 उपभोक्ताओं के अधिकार का वर्णन कीजिये?
अथवा
भारत में उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत किन कारणों
से हुई ?
नोट- विद्यार्थी इस प्रश्न पत्र का अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने जो भी तैयारी की है उसे भी अच्छे से तैयार कर सकते हैं। अपनी तैयारी जांचने के लिए कृपया ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र के उत्तरों को अपनी कॉपी या उत्तर पुस्तिका में स्वयं ही लिखें तथा अपनी पुस्तक व अन्य सामग्री की सहायता से उन उत्तरों को स्वयं चेक करें इस प्रकार का अभ्यास आपको निश्चित तौर पर ही न केवल अर्धवार्षिक परीक्षा अपितु वार्षिक परीक्षा में भी अच्छे अंक दिला सकता है।
ऊपर दिए गए प्रश्न पत्र में वार्षिक परीक्षा हेतु को आधार बनाया गया है साथ ही इसमें इस वर्ष के लिए हटाए गए पाठ्यक्रम को सम्मिलित नहीं किया गया है किंतु भूलवश यदि कोई विषय वस्तु बिंदु या प्रश्न इसमें सम्मिलित होता है तो कृपया उसे अन्यथा ना लें क्योंकि आगामी सत्र 2022 23 में पूर्ण पाठ्यक्रम से ही आपको अध्ययन करना है तथा उससे ही प्रश्न पूछे जाएंगे
कक्षा 9 वीं से 12 वीं परीक्षाओं की तैयारी के लिए https://alleboard.blogspot.com का निरंतर अवलोकन करते रहे व् अपने मित्रो को भी इसके बारे में अवगत करावें
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
आपके लिए नीचे 👇दी गई विषयवस्तु भी उपयोगी हो सकती है पढने के लिए क्लिक करे
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है.
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
गृह विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , गृह प्रबंधन वस्त्र विज्ञान , विज्ञान के तत्व , शरीर रचना )👇
👇 डाउनलोड करें
आपके लिए यह पोस्ट👇 भी उपयोगी हो सकती है क्लिक कर👇 पढ़ें
कक्षा वार सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम में की गई कटौती को पढने व् देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों को क्लिक कर सकतें हैं
\
👉कक्षा 11 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 12 वीं गृह विज्ञान संकाय में की गई कटौती को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2021 22 के लिए जारी होने वाले विभिन्न कक्षाओं के ब्लूप्रिंट को देखने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आप इसे कक्षा वार व संकाय वार डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नौवीं के सभी विषयों के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा नवमी (9) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 9वी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं (10) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा दसवीं हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा दसवीं विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान के ब्लूप्रिंट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं (11) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए इस लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करें
कक्षा 11 वीं कला समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास व समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा ग्यारहवी होम साइंस समूह के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) विषय के ब्लू प्रिंट 👇
नोट - हिंदी संशोधित ब्लू प्रिंट के लिए इसे क्लिक करें
कक्षा 12वीं भाषा समूह हिंदी अंग्रेजी व संस्कृत के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान व गणित के लिए इस लिंक को क्लिक
कक्षा 12वीं कला संकाय समूह भूगोल राजनीति शास्त्र इतिहास समाजशास्त्र के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं होम साइंस समूह के विषयों के ब्लूप्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्र्यायोगिक विषयों के लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है
जिसे विषयवार आप यही से 👇 डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा नवमी (9) प्रायोगिक 👇
कक्षा 9 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा दसवीं (10) प्रायोगिक 👇
कक्षा 10 विज्ञान प्रायोगिक ब्लू प्रिंट
कक्षा ग्यारहवीं (11) प्रायोगिक 👇
कक्षा 11 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा बारहवीं (12) प्रायोगिक 👇
कक्षा 12 वीं भूगोल के प्रायोगिक ब्लू प्रिंट के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के जिन विषयों में प्रोजेक्ट है उसके लिए भी ब्लू प्रिंट के लिए जारी किया गया है जिसे विषयवार आप यही से डाउनलोड कर सकते हैं 👇
कक्षा 9 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 9 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट👇
कक्षा 10 वीं के हिंदी अंगरेजी संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 10 वीं के गणित व् सामाजिक विज्ञान प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 11 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लूप्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 प्रोजेक्ट ब्लू प्रिंट 👇
कक्षा 12 वीं हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत के प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लाइन को क्लिक करें
कक्षा 12 वीं गणित प्रोजेक्ट कार्य ब्लू प्रिंट के लिए इस लें को क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद