त्रैमासिक परीक्षा प्रश्न पत्रों के प्रारूप में बड़ा बदलाव संभावित। देखें क्या हो सकता है स्वरूप। कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी

 सभी को नमस्कार




जैसा कि आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 24 सितंबर से कक्षा नौवीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाओं  समय सारणी जारी कर दी है। इस समय सारणी के अनुसार कक्षा नौवीं से 12वीं तक की परीक्षाएं आगामी 4 अक्टूबर तक संचालित होंगी।

वर्तमान समय तक लोक शिक्षण संचालनालय व माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए ब्लू प्रिंट जारी नहीं किया गया है ऐसे में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह अनुमान लगा पाना बहुत मुश्किल है कि इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र का प्रारूप क्या होगा


इस पोस्ट के माध्यम से हमने प्रयास किया है कि रक्षा नौवीं से बारहवीं तक के त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र के प्रारूप में जो एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है वह किस प्रकार का है

कक्षा 9 वीं 

सबसे पहले बात करते हैं कक्षा नवी के प्रश्न पत्र प्रारूप की   , कक्षा 9 वीं में अब तक हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत ,  सामाजिक विज्ञान  व गणित के प्रश्न पत्र 80 अंक के व 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क रहा है व विज्ञान का प्रश्न पत्र 80  अंक का व 20 अंक का प्रायोगिक कार्य रहा है किंतु  इस सत्र की त्रैमासिक परीक्षावो में  विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र भी 80 अंक का होगा व 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क रहेगा ।

इस प्रकार कक्षा 9 वी के सभी प्रश्न पत्र 80 अंक के होंगे । विज्ञान विषय का भी 80 अंक का होगा शेष 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क विज्ञान सहित सभी विषयों में आयोजित होगा। 

कक्षा 10 

कक्षा नवी के समाधि कक्षा दसवीं में भी हिंदी अंग्रेजी संस्कृत सामाजिक विज्ञान व गणित का प्रश्न पत्र अभी तक 80 अंकों का होता आया है इन विषयों के प्रश्न पत्र अभी भी 80 अंक के  ही होंगे साथ ही 20 अंकों का प्रोजेक्ट वर्क होगा इसी प्रकार कक्षा दसवीं के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र भी अब 80 अंक का होगा साथ ही 20 अंक का प्रोजेक्ट कार्य सम्मिलित रहेगा।

कक्षा 11 वीं 

कक्षा 11 वीं में त्रैमासिक परीक्षावो हेतु  सभी विषशयों के प्रश्न पत्र 80 अंक के व 20 अंक प्रोजेक्ट के रूप में रहने की संभावना है । 

भौतिक शास्त्र ,रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान , कृषि समूह ,भूगोल सहित प्रायोगिक परीक्षा वाले   विषयों में भी सभी प्रश्न पत्र 80 अंक व 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क रहने की संभावना है । 

कक्षा 12 वीं 

कक्षा 11 वीं के समान ही कक्षा 12 वीं में भी प्रायोगिक परीक्षा वाले विषयों जैसे भौतिक शास्त्र ,रसायन शास्त्र आदि में अब तक 70 अंक का प्रश्न प्रश्न व 30 अंक का प्रायोगिक कार्य होता रहा है किंतु इस सत्र की त्रैमासिक परीक्षा में ये सभी प्रश्न पत्र 80 अंक के व 20 अंक का प्रोजेक्ट कार्य रहने की संभावना है ।अन्य सभी प्रश्न पत्र भी 80 व 20 अंको के होंगे। 


प्रश  पत्र प्रारूप - त्रैमासिक परीक्षावो हेतु कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के सभी विषयों के प्रश्न पत्र प्रारूप में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और वो है वस्तु निष्ठ प्रश्नो की संख्या । अब तक किसी भी प्रश्न पत्र में लगभग 30 प्रतिशत प्रश्न वस्तनिष्ठ प्रकार के देखने को मिलते रहें हैं किन्तु इस बार की त्रैमासिक परीक्षा में सभी प्रश्न पत्रों में 40 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे ।

इसका तातपर्य है , कि अब कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक  सभी पेपरों में 32 अंक के प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।

इन प्रश्नों में 

सही विकल्प चुनिए (मल्टीपलचॉइस  टाइप) -6-से 8 

रिक्त स्थान की पूर्ति -6 से 8 

जोड़ी मिलाइए   6 से 8 

सत्य /असत्य -6 से 8

एक वाक्य में उत्तर -6 से 8 

इस प्रकार कुल 32 अंक के वस्तुनिष्ठ  प्रश्न होंगे।

इस प्रकार विद्यार्थियों को वस्तु निष्ठ प्रश्नों का खूब अभ्यास करना चाहिए। 

इस ब्लॉग  https://alleboard.blogspot.com पर अभी कक्षावों के विद्यार्थियों हेतु अभ्यास प्रश्न उपलब्ध है देखने के लिए क्लिक करें 👇

कक्षा 9 वीं से 12 वीं के लिए उपयोगी सामग्री देखें 



इसके अतिरिक्त 2 अंक ,3 अंक व 4 अंक के प्रश्न पूर्ववत होंगे किन्तु 5 अंक के प्रश्न कुछ ही विषयों में रहेंगे। अर्थात 5 अंक के प्रश्न बहुत से विषयों में नहीं होंगे। 

नोट- 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न आगामी छः मासिक व वार्षिक परीक्षा में भी देखने को मिल सकते हैं ,ब्लू प्रिंट जारी होने के बाद इसकी पुष्टि हो सकेगी। 

त्रैमासिक परीक्षावों में सभी प्रश्न पत्रों में प्रश्नो की सँख्या  23 तक रहने की संभावना है जिसमे 2,3,4 अंक के प्रश्नो में आंतरिक विकल्प अर्थात अथवा के प्रश्न भी होंगे। ।

उदाहरण के लिए कक्षा 9 वीं विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र प्रारूप इस प्रकार का हो सकता है  

बस्तुनिष्ठ प्रश्न   प्रश्न क्रमांक  1 -4 

इसमे सही विकल्प चयन   8 अंक (प्रत्येक 1 अंक )

1.   रिक्त स्थान   8 अंक 

2.  सही जोड़ी मिलाइए 8 अंक 

3.   एक वाक्य में उत्तर 8 अंक 

4.   प्रश्न क्रमांक 5 से 14  ,    2 अंक के प्रश्न

प्रश्न क्रमांक 15 से 18    3 अंक 

प्रश्न क्रमांक 19 से 23    4 अंक के प्रश्न 


इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 वीं तक के कुछ प्रश्न पत्रों का पैटर्न इस प्रकार का हो सकता है 

1. सही विकल्प 6 अंक 

2 रिक्त स्थान।   6 अंक 

3 एक वाक्य में उत्तर 7 अंक 

4 सही जोड़ी     7 अंक 

5 सत्य /असत्य प्रश्न 6 अंक 

          वस्तु निष्ठ प्रश्नों के कुल अंक 32 होंगे 

प्रश्न 6 से 15 , 2अंक के 

16 से 19 , 3अंक के 

20 से 23 4 अंक के होंगे 


आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है

👉संशोधित त्रैमासिक परीक्षा समय सारिणी 2021 


👉  शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22, कक्षा 9,10,11 व 12 वीं के सभी विषयों हेतु . विद्यार्थियों, शिक्षकों व् अभिवावकों के लिए उपयोगिता सहित . लोक शिक्षण  द्वारा जारी . पढ़ें व् डाउनलोड करें 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ