त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 9-12 वीं , संभावित परीक्षा तारीख व् प्रश्न पत्र प्रारूप . लोक शिक्षण द्वारा शीघ्र जारी किये जाने की संभावना , विद्यार्थियों हेतु परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु उपयोगी .

 सभी को नमस्कार 



                                     मध्य प्रदेश में  अब जबकि धीरे धीरे कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु विद्यालयों को खोल दिया गया है तथा विद्यार्थियों की संख्या में भी धीरे-धीरे इसमें वृद्धि हो रही है इसी के चलते सबसे पहले ब्रिज कोर्स व फाउंडेशन मॉड्यूल कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों हेतु जारी किया गया तथा साथ ही शैक्षणिक कैलेंडर भी जारी किया गया ब्रिज कोर्स व फाउंडेशन मॉड्यूल के आधार पर सर्वप्रथम बेसलाइन टेस्ट ओं का आयोजन किया गया और इसके पश्चात मासिक शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर जुलाई व अगस्त माह के पाठ्यक्रम के आधार पर मासिक टेस्ट ओं का आयोजन किया गया बेसलाइन टेस्ट वह इसके पश्चात मासिक टेस्ट का आयोजन किया गया।



इन दोनों ही टेस्ट परीक्षाओं के आयोजन हेतु विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र घर पर ले जाकर उन्हें हल करने की सुविधा प्रदान की गई।

अब जबकि अगस्त माह में साप्ताहिक आधार पर एक या 2 दिन विद्यार्थियों हेतु पठन-पाठन की व्यवस्था की गई साथ digi lep वह दूरदर्शन के माध्यम से भी पठन-पाठन की व्यवस्था सतत रूप से जारी रखी गई।

फलस्वरूप जुलाई व अगस्त माह के पाठ्यक्रम के आधार पर सितंबर माह के अंत में त्रैमासिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है इसकी सूचना भी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विधिवत रूप से पत्र जारी कर के सभी विद्यार्थियों अभिभावकों व शिक्षकों को पूर्व में ही अवगत कराया गया है किंतु त्रैमासिक परीक्षा हेतु समय सारणी जारी नहीं की गई है।

चूंकि  लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में त्रैमासिक परीक्षा आयोजित किए जाने की बात कही गई है ऐसे में आइए हम आपको इसकी संभावित अतिथियों के बारे में अवगत कराना चाहेंगे

कक्षा 9 वीं से 12 वीं हेतु त्रैमासिक परीक्षा 2021  20 सितंबर 2021 के पश्चात कभी भी हो सकती है 

संभावित समय सारिणी

इस प्रकार 22, 23 या 24 सितंबर को 

प्रथम प्रश्न पत्र  गणित /अंग्रेजी 

25 सितंबर को ,,दूसरा प्रश्न पत्र

27  सितंबर को तीसरा 

28,29 , 30 सितंबर तक कक्षा 9 वीं व 10 वीं की तथा  कक्षा 11 वीं व 12 वीं हेतु  उक्त दिनांकों से 1 या 5 अक्टूबर तक यह परीक्षा आयोजित की जा सकती है। 

विद्यार्थियों के लिए इन संभावित तिथियों को लिखने का उद्देश्य मात्र यह है कि विद्यार्थी अपनी पूर्व तैयारी हेतु  ठीक प्रकार से प्लानिंग कर सके और उसकी तैयारी ठीक प्रकार से कर सकें साथ ही वह मानसिक रूप से भी इस परीक्षा के लिए तैयार हो सकें।

अब बात करते हैं  परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व प्रश्न पत्र के प्रारूप की।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मासिक टेस्ट में संबंधित माह  के पाठ्यक्रम के अनुरूप टेस्ट पेपर का आयोजन किया गया  है इसी प्रकार से अब तक त्रैमासिक परीक्षाओं में लगभग 33% पाठ्यक्रम पूछा जाता रहा है 

ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि जुलाई व अगस्त माह हेतु जो शैक्षणिक कैलेंडर में पाठ्यक्रम जारी किया गया है उस पाठ्यक्रम से संपूर्ण विषय का लगभग 33% पाठ्यक्रम या पाठ्यवस्तु त्रैमासिक परीक्षा में  लिए जाने की पूरी संभावना है

नोट- यहां यह उल्लेखनीय है कि पूर्व में जो बेसलाइन टेस्ट / मासिक टेस्ट का आयोजन किया गया था उस समय तक माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के पाठ्यक्रम में कटौती किए गए विषय वस्तु को जारी नहीं किया गया था अब जबकि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा नौवीं से 12वीं तक की सभी विषयों हेतु पाठ्यक्रम में जो कटौती की गई उसे जारी किया गया है ऐसे  में त्रैमासिक परीक्षा  में भी उन प्रश्नों को शामिल किए जाने की कोई संभावना नहीं है जिन अध्यायों/विषयवस्तु  को इस वर्ष के लिए हटा दिया/कम कर  दिया गया है। आता है कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थी जुलाई व अगस्त माह तक के पाठ्यक्रम में से जिस विषय वस्तु को हटा दिया गया है उसको छोड़ कर शेष विषय वस्तु की तैयारी अपनी त्रैमासिक परीक्षा हेतु कर सकते हैं।

प्रश्न पत्र प्रारूप- त्रैमासिक टेस्ट परीक्षा या रिवीजन टेस्ट हेतु प्रश्न पत्र का प्रारूप थे सर्वथा अलग रहने की संभावना है और यह प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों के समान संपूर्ण अंकों में से ही आयोजित किए जाने की संभावना है।

जैसे यदि कोई प्रश्न पत्र 80 अंक का आता रहा है तो वह 80 अंकों का और यदि कोई प्रश्न पत्र 70 या अशोक का आता रहा है तो प्रश्न पत्र 70 या 100 अंक का ही होगा ।

विद्यार्थी इसे इस रूप में समझ सकते हैं कि यदि एक प्रश्न पत्र में 18 से 22  प्रश्न वार्षिक परीक्षा में आते रहे हैं तो त्रैमासिक  परीक्षा में भी किसी प्रश्न पत्र में 18 से 22 प्रश्न पूछे जा सकते हैं इन प्रश्नों में लगभग 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न इसके अतिरिक्त 2 अंक 3 अंक 4 अंक व 5 अंकों के प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं।

हमारे इस ब्लॉग  http://alleboard.blogspot.com  आप सभी को त्रैमासिक परीक्षा का   आदर्श प्रश्न पत्र प्रारूप उपलब्ध कराने का प्रयास किया जावेगा। 

सभी विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नो की तैयारी  का अभ्यास करने हेतु के लिए पूर्व से ही sitemap(सभी पोस्ट को देखने हेतु) क्विज के रूप में प्रश्नपत्र उपलब्ध है जिनसे आप अपनी तैयारी को चेक कर सकतें है।

                                   सभी पोस्ट को देखने हेतु क्लिक करें 

👉1 लाख रूपये पुरुस्कार की  राष्ट्रीय ग्रामीण   आई टी (IT ) क्विज प्रतियोगिता , कक्षा 8 से 12 वीं के  ग्रामीण क्षेत्र के  सरकारी स्कूलों  विद्यार्थियों के लिए . शिक्षको के लिए भी अवसर .स्वयं  तैयारी हेतु आदर्श  प्रश्न पत्र भी 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. Sir ब्लू प्रिंट कब तक आयेगा त्रैमासिक परीक्षा से पहले आ जाएगा न क्योंकि class 10th का सिलेबस चेंज हो गया है न इसलिए बताइए सर की ब्लू प्रिंट कब आयेगा पक्का निश्चय बताइए की इस दिन और तारीख को आ जाएगा प्लीज सर बताइए

    जवाब देंहटाएं

कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद