राज्य जैवविविधता (बायोडाइवर्सिटी ) क्विज कार्यक्रम-2021. कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए , वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित रोचक क्विज ,1 लाख रूपये से अधिक के कुल पुरस्कारों हेतु अभ्यास कर अपनी तैयारी जांचे.

 सभी को नमस्कार 



                           >प्रति वर्ष की भांति वर्ष 2021 के लिए मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2021 के संपूर्ण कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है

पुरस्कार

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के किसी भी संस्था में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एक टीम के रूप में भाग लेना होगा जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को राज्य जैव विविधता बोर्ड की ओर से


जिला स्तर पर 

प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं ₹3000


दूसरा स्थान प्राप्त टीम को प्रमाण पत्र एवं राशि ₹2100


तृतीय स्थान प्राप्त टीम को प्रमाण पत्र एवं राशि ₹1500 नगद इनाम के रूप में दिए जाएंगे।


इसी प्रकार राज्य स्तर पर

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹30000 (2020 की पुरस्कार राशि )


द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹21000 (2020 की पुरस्कार राशि )



तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹15000 (2020 की पुरस्कार राशि )


नगद इनाम एवं आकर्षक प्रमाण पत्र दिए जाएंगे


आइए अब हम जानते हैं कि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी इस क्विज प्रतियोगिता में कैसे भाग ले सकते हैं


सर्वप्रथम कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के किसी भी विद्यालय के 3 प्रतिभागियों( जिसमे कक्षा 9 से 12 वीं में किसी भी कक्षा का 1 -1 विद्यार्थी हो सकता है ) को अपने नाम उस संस्था के प्राचार्य महोदय के पास अंकित कराने होंगे इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा उस टीम का पंजीयन जिला वन मंडल कार्यालय में दिनांक 20 .09.2021 से 01.10 2021 तक कराया जा सकेगा।


विद्यालय स्तर से पंजीकृत 50 टीमों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा


जिला स्तर पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता के लिए 5 अक्टूबर 2021 का दिन नियत किया गया है


जिला स्तर पर आयोजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में 3 विद्यार्थियों की एक टीम होगी जो 90 अंकों के दिए गए प्रश्न पत्र को 1 घंटे की समय अवधि में मिलकर हाल करेगी


जिला स्तर पर शामिल होने वाली टीमों में से जो टीम प्रथम स्थान प्राप्त करेगी उसे राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा


शेष दोनों टीमों जो कि कर्म से दूसरे व तीसरे स्थान पर आएंगी उनको ऊपर उल्लेखित इनामी राशि दे दी जाएगी किंतु वह राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे


जिला स्तर पर प्रतियोगिता के दो चरण होंगे -


1. लिखित परीक्षा - इस हेतु 100 अंको का एक प्रश्न पत्र दिया जावेगा


जिसके उत्तरों को 3 विद्यार्थियों की एक टीम द्वारा हल किया जाएगा दिया गया प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा इस प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न ,जोड़ी बनाओ. सही अथवा गलत की पहचान करना, रिक्त स्थान की पूर्ति, एक शब्द में उत्तर, समूह से पृथक विकल्प, समानुपातिक विकल्प, व्याख्या आधारित प्रश्न तथा गद्यांश को पढ़कर प्रश्न का उत्तर लिखना आदि प्रश्न सम्मिलित किए जाएंगे यहां यह ध्यान रखना होगा कि प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.

इस प्रश्न पत्र का मूल्यांकन जिला स्तर पर होने के पश्चात उसी दिन प्रथम 7 टीमों का चयन मल्टीमीडिया चरण के लिए किया जावेगा .


2- ऑडियो विसुअल /मल्टीमीडिया चरण क्विज


इस चरण में कई राउंड होते है जिनमें

1-झटपटबोल

2- सोच समझकर बोल

3-पहचान मैं कौन

4-दे दनादन

5- अब बतावो तो जाने

6-पारखी नजर

7-बोलो बोलो मैं हूँ कौन


इस चरण के कुछ राउंड में गलत उत्तर पर अंक कट भी जाते है व् कुछ राउंड में प्रश्न पास कर सकतें हैं . इस चरण में तीन लाइफ लाइन भी हर टीम को मिलती है ये है


1- जानकार की सलाह - इस लाइफ लाइन में टीम सभागार में उपस्थित किसी शिक्षक /जनप्रतिनिधि/अभिभावक/अधिकारी से प्र’न का जवाब पूँछ सकती हंै।


2- एक नहीं दो जबाब - इस लाइफ लाइन में एक प्रश्न के दो जबाब दिए जा सकतें हैं


3- दोस्त की मदद लो - इस लाइफ लाइन में दर्शक दीर्घा में बैठे दोस्त की मदद ली जा सकती है


ऑडियो विसुअल /मल्टीमीडिया क्विज चरण में प्रथम तीन स्थान पर आने वाली टीम को पुरस्कार प्राप्त होता है . व् प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को राज्य स्तर पर भाग लेने का भी अवसर प्राप्त होता है .

राज्य स्तर पर 52 जिलों की टीमो में से ऑडियो विसुअल /मल्टीमीडिया क्विज में प्रथम तीन टीमों को नकद पुरस्कार प्रमाण पत्र मिलते हैं अन्य टीमों को भी कुछ न कुछ अवसर आगे भी प्राप्त होने की संभावना बनी रहती है


नोट -जैव विविधता बोर्ड द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में यदि किसी टीम द्वारा उत्तरों को काट कर फिर से लिखा जाएगा तो उस उत्तर में शून्य अंक दिए जावेंगे अतः प्रतिभागी विद्यार्थी अपने उत्तरों को पुनः काट कर न लिखे बल्कि एक बार ही सोच समझकर लिखें । 



राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से प्रथम स्थान पर आने वाली एक टीम भाग लेंगी जिसमें प्रतिभागियों को  प्रश्नों के सीधे जबाब देने होंगे । 


जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिता हेतु अपनी तैयारी का अभ्यास करने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंको को क्लिक कर भाग ले व उत्तर सबमिट करते ही अपना स्कोर चेक करें व पुनः भाग ले।।


जैव विविधता अभ्यास क्विज 1 में भाग लेने के लिए इस लिंक को क्लिक करें



जैव विविधता अभ्यास क्विज 2 में भाग लेने के लिए इस लिंक को क्लिक करें




नोट - इस वर्ष व् आगामी वर्ष की तैयारी के लिए शीघ्र इस पेज पर और अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी कृपया समय समय पर अवलोकन करते रहें .



एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद