कक्षा 9 वीं से 12 वीं की सितम्बर माह में होगी त्रैमासिक परीक्षा , दिसम्बर में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा . लोक शिक्षण द्वारा जारी . कैसे होगा आगे का शिक्षण जाने . सभी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक .

 सभी को नमस्कार 


                             जैसा कि आप सभी जानते हैं जैसे-जैसे कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है देश की अनेक राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी धीरे-धीरे नियमित कक्षाओं के संचालन को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही क्रमशः इन कक्षाओं को खोला जा रहा है सबसे पहले जुलाई माह से कक्षा नवीं और दसवीं की कक्षाओं को सप्ताह में एक दिवस के लिए खोला गया इसके पश्चात 5 अगस्त 2021 से कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की कक्षाओं के संचालन को बढ़ावा दिया गया अब जैसा कि संकेत प्राप्त हो चुका है कि कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यालयों को 50% क्षमता के साथ चलाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बात करते  हैं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के कक्षा नौवीं से 12वीं तक की विद्यालयों व विद्यार्थियों के शिक्षण अधिगम की

तो सर्वप्रथम विद्यार्थियों हेतु बेसलाइन टेस्ट/ फाउंडेशन मॉड्यूल जारी किया गया.👇



इसके पश्चात कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर👇 जारी किया गया



इस वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर को मासिक आधार पर विभाजित किया गया और इसी पाठ्यक्रम के आधार पर मासिक टेस्टओं का निर्धारण होगा 

मासिक शैक्षणिक कैलेंडर के पाठ्यक्रम के आधार पर ही जुलाई व अगस्त माह के पाठ्यक्रम के आधार पर अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट का आयोजन विद्यार्थियों के लिए होना है विद्यार्थी इन मासिक टेस्ट प्रश्न पत्रों को घर ले जाकर हल करके इसे कॉपी सहित विद्यालयों में जमा कर सकते हैं

किंतु ऐसा नियमित रूप से विद्यालय संचालित होने पर नहीं हो सकेगा और यह संभव है कि आगामी माह में यह मासिक टेस्ट विद्यालयों में ही आयोजित हूं ऐसे में विद्यार्थियों को ठीक प्रकार से अध्ययन करना होगा वह शिक्षकों को भी इस प्रकार से अध्यापन कराना होगा ताकि विद्यार्थी आसानी से मासिक टेस्टों के प्रश्न पत्रों को विद्यालयों में ही हल कर सकें

आगामी    कुछ    महीनों में  शैक्षणिक व्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाने के प्रयासों में   लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में कक्षा नौवीं से 12वीं तक की सभी विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक परीक्षा आयोजित किए जाने का पत्र जारी किया है इसी के साथ ही लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा के आयोजन की भी बात की गई है

ऐसे में सभी विद्यार्थी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अपने अध्ययन को विद्यालयों में आकर व लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा DigiLEP एवम दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित सामग्री की सहायता से पूर्ण कर सकते हैं

इस ब्लॉग पर भी कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों के सभी विषयों के अपने अध्ययन को मजबूत करने व स्वयं जांच करने के लिए विभिन्न प्रकार के टेस्ट रखे गए हैं इन टेस्टों में भाग लेकर विद्यार्थी न केवल अपने द्वारा अध्ययन किए गए विषय वस्तु की जांच कर सकते हैं वरन सही या गलत हुए प्रश्नों के उत्तरों को स्वयं भी चेक कर सकते हैं तथा उन गलतियों को अध्ययन द्वारा दूर करके पुनः इंटरेस्ट परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी विषयों के टेस्ट परीक्षणों को देखने के लिए वार्ड में सहभागी बनने के लिए आप इस ब्लॉक के साइड में पर जाकर या इस लिंक को क्लिक कर सभी विषय वस्तु को देख सकते हैं वह देखकर उस में सहभागी हो सकते हैं।

सभी विषयों के बारे में ब्लॉग पर क्या क्या है देखने के लिए क्लिक👇👇 करें 

                           SITE MAP (इस ब्लॉग पर कक्षा 9 से 12 वीं के लिए क्या है क्लिक कर पढ़ें )


बात करते हैं आगामी माह में अपने अध्ययन अध्यापन को किस प्रकार से हम मजबूत करें तो जैसा कि पूर्व में लिखा है कि आप शैक्षणिक कैलेंडर को ही आधार बनाएं इसके आधार पर ही मासिक टेस्ट होना है और इसके आधार पर ही त्रैमासिक व  मासिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जा सकते हैं अतः विद्यार्थी मासिक टेस्ट के लिए  स्वयं अध्ययन कर सकते हैं, विद्यालयों में जाकर नियमित रूप से विद्यालयों में पहुंचकर अध्ययन कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त दूरदर्शन और DiGiLEP  लिंक के माध्यम से अध्ययन कर सकते हैं

 वह अपने अध्ययन की गई विषय वस्तु को जांचने के लिए इस ब्लॉग का भी नियमित अध्ययन कर सकते हैं जो संभवत  आपके अध्ययन  व तैयारी में सहायक होगा

                     लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी दिशा - निर्देशों के लिए क्लिक 👇करें 

                                                                       त्रिमासिक परीक्षा व् अन्य दिशा निर्देश 

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद