सभी को नमस्कार
जैसा की आप जानते है सत्र 2021 22 के लिए कक्षा नवी के हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के लिए कक्षा दसवीं के भी इन्हीं विषयों के लिए व कक्षा ग्यारहवीं में भौतिक शास्त्र] रसायन शास्त्र ]जीव विज्ञान] गणित हिंदी व अंग्रेजी विषयों के लिए ब्रिज कोर्स या फाउंडेशन कोर्स पाठ्यक्रम जारी किया गया है इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के लिए हिंदी, अंग्रेजी भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित इसके अतिरिक्त कॉमर्स संकाय अंतर्गत लेखाशास्त्र व व्यवसायिक अध्ययन विषय के लिए फाउंडेशन कोर्स का पाठ्यक्रम जारी किया गया है साथ ही मासिक शैक्षणिक कैलेंडर भी जारी किया गया है.
इसी पाठ्यक्रम पर आधारित बेसलाइन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है
कक्षा 9 वीं में
1- अंग्रेजी , गणित ,विज्ञान
कक्षा 10 वीं - सभी विषय
कक्षा 11 वीं सभी विषय
कक्षा 12 वीं सभी विषय
उपरोक्त कक्षावों हेतु होने वाले बेसलाइन टेस्ट /सर्वे में 40 वस्तुनिष्ट प्रश्न आने की संभावना है . केवल कक्षा 10 वीं , 11 वीं , व् 12 के अंगरेजी विषय में वस्तुनिष्ट प्रश्न के साथ साथ सब्जेक्टिव प्रश्न भी होंगे . इस बेसलाइन टेस्ट सर्वे में की स्वयम की तैयारी को जांचने व् अभ्यास हेतु मॉडल टेस्ट पेपर बनाया गया है जिसकी सहायता से अभ्यास किया जा सकता है साथ ही अपने अंक तुरंत पता कर पुनः प्रैक्टिस की जा सकती है
नोट - इस प्रैक्टिस पेपर में महत्वपूर्ण प्रश्नों के शामिल किया गया है जिसमे कुछ प्रश्नों के टेस्ट में आने की संभावना है यह आपके कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञानं की आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भी उपयोगी है
कक्षा 12 वीं के रसायन विज्ञान विषय के बेसलाइन टेस्ट सर्वे में भाग लेने हेतु मॉडल प्रश्न पत्र पढ़ें सहभागिता करें व अपने अंकों में सुधार करें .
2 टिप्पणियाँ
Dhanyvad
जवाब देंहटाएंʳᵃʲᵉˢʰ
हटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद