सभी को नमस्कार
अब जबकि कक्षा 11 वीं व् 12 वीं के पश्चात देश के अधिकांश राज्यों में कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं मध्यप्रदेश में भी अब कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं हालांकि यह विद्यालय अभी भी सभी कक्षाओं के लिए नियमित रूप से नहीं खोले गए हैं बल्कि इस हेतु दिन निर्धारित किए गए हैं I शेष समय उन्हें घर पर रहकर स्व अध्ययन करना होगा साथ ही digLEP व् दूरदर्शन के माध्यम से भी अध्ययन कर सकते हैं .
कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों के शैक्षणिक सहयोग /मार्गदर्शन के लिए लिए
https://alleboard.blogspot.com/ ब्लॉग पर भी उपयोगी शैक्षणिक सामग्री /सूचना / मार्गदर्शन अनवरत रूप से उपलब्ध है इस 👆 वेब एड्रेस को विद्यार्थी नोट कर लेवें व् मोबाइल में इसे खोलने पर
इस प्रकार से 👇 तीन समानांतर लाइन इस तरह दिखती हैं जिन्हें क्लिक करने पर साइट मैप( सभी पोस्ट देखें /पढ़ें
कक्षा 12 वीं इतिहास (हिस्ट्री) पाठ्यपुस्तक से जुलाई 2021 में विद्यार्थियों को निम्नानुसार
शैक्षणिक कैलेडर जारी किया गया है
भाग-1 अध्याय-1
ईंटे मनके तथा अस्थियाँ
हड़प्पा सभ्यता
मानचित्र कार्य
अध्याय-2
राजा, किसान और नगर
आर भिक राज्य और
अर्थव्यवस्थाएँ (लगभग 600 ई.
पूर्व से 600 ईसवी1)
अध्याय-3 बंधुत्व , जाति तथा
वर्ग आर भिक समाज (लगभग
600 ई. पूर्व से 600 ईसवी)
मानचित्र कार्य
उक्त विषयवस्तु का अध्ययन जुलाई/अगस्त माह में करना था . इसी विषयवस्तु पर उनके मासिक टेस्ट के प्रश्न /प्रश्न पत्र पूंछे जाने की सम्भावना है
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद