सभी को नमस्कार
अब जबकि कक्षा 11 वीं व् 12 वीं के पश्चात देश के अधिकांश राज्यों में कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं मध्यप्रदेश में भी अब कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं हालांकि यह विद्यालय अभी भी सभी कक्षाओं के लिए नियमित रूप से नहीं खोले गए हैं बल्कि इस हेतु दिन निर्धारित किए गए हैं I शेष समय उन्हें घर पर रहकर स्व अध्ययन करना होगा साथ ही digLEP व् दूरदर्शन के माध्यम से भी अध्ययन कर सकते हैं .
कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों के शैक्षणिक सहयोग /मार्गदर्शन के लिए लिए आपके लिए
https://alleboard.blogspot.com/ ब्लॉग पर भी उपयोगी शैक्षणिक सामग्री /सूचना / मार्गदर्शन अनवरत रूप से उपलब्ध है इस 👆 वेब एड्रेस को विद्यार्थी नोट कर लेवें व् मोबाइल में इसे खोलने पर
इस प्रकार से 👇 तीन समानांतर लाइन इस तरह दिखती हैं जिन्हें क्लिक करने पर साइट मैप( सभी पोस्ट देखें /पढ़ें
1 भारत और समकालीन विश्व -I इतिहास
2 समकालीन भारत -I भूगोल
3 अर्थशास्त्र - अर्थशास्त्र
4 लोकतांत्रिक राजनीति -I राजनीतिशास्त्र
उपरोक्त पाठ्यक्रम में से जुलाई 2021 में कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को जारी शैक्षणिक कैलेडर अनुसार
1. यूरोप में राष्ट्रवाद --- इतिहास
2.संसाधन एवं विकास भूगोल
3. वन् एवं वन्य जीव संसाधन भूगोल
4. सत्ता की राजनीति राजनीतिशास्त्र
5. संघवाद राजनीतिशास्त्र
6.विकास अर्थशास्त्र
अध्ययन करना था . इसी विषयवस्तु पर उनके मासिक टेस्ट के प्रश्न /प्रश्न पत्र पूंछे जाने की सम्भावना है
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद