सभी को नमस्कार
अब जबकि कक्षा 11 वीं व् 12 वीं के पश्चात देश के अधिकांश राज्यों में कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं मध्यप्रदेश में भी अब कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं हालांकि यह विद्यालय अभी भी सभी कक्षाओं के लिए नियमित रूप से नहीं खोले गए हैं बल्कि इस हेतु दिन निर्धारित किए गए हैं I
कक्षा 12 वीं हेतु --- सोमवार व् गुरुवार ( 26 जुलाई 2021 से )
कक्षा 11 वीं हेतु -- मंगलवार व् शुक्रवार ( 26 जुलाई 2021 से )
कक्षा 10 वीं के लिए बुधवार ( 5 अगस्त 2021 से )
कक्षा 9 के लिए ( 5 अगस्त 2021 से ) शनिवार का दिन नियत किया गया है I
उपरोक्त दिवसों में सम्बंधित कक्षाओं के विद्यार्थी विद्यालय जाकर अपने विषय शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं . शेष समय उन्हें घर पर रहकर स्व अध्ययन करना होगा साथ ही digLEP व् दूरदर्शन के माध्यम से भी अध्ययन कर सकते हैं .
कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों के शैक्षणिक सहयोग /मार्गदर्शन के लिए लिए आपके लिए
https://alleboard.blogspot.com/ ब्लॉग पर भी उपयोगी शैक्षणिक सामग्री /सूचना / मार्गदर्शन अनवरत रूप से उपलब्ध है इस 👆 वेब एड्रेस को विद्यार्थी नोट कर लेवें व् मोबाइल में इसे खोलने पर
इस प्रकार से 👇 तीन समानांतर लाइन इस तरह दिखती हैं जिन्हें क्लिक करने पर साइट मैप( सभी पोस्ट देखें /पढ़ें
1 टिप्पणियाँ
Class10th english
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद