सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते है कोरोना महामारी के कारण मध्यप्रदेश में विद्यालयों में नियमित अध्ययन / अध्यापन कार्य नहीं हो प् रहा है . शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं / digiLEP/ दूरदर्शन द्वारा शैक्षिणक प्रसारणों के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराया जा रहा है व् शैक्षिणक सामग्री भेजी जा रही है . नियमित कक्षावों का संचालन न हो पाने से विद्यार्थियों को ठीक प्रकार से मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है . विद्यार्थी मोबाइल / लैपटॉप /डेस्कटॉप /टेबलेट आदि का उपयोग घर पर ही अध्ययन कर रहे है .
अध्ययन में आने वाली कठिनाइयों को कम करने, व् अधययन/ अध्यापन में विद्यार्थियों व् शिक्षकों को सहायता के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा सत्र 2021-22 के लिए सभी कक्षावों ( कक्षा 9 वीं .10 वीं ,11 वीं व् 12 वीं ) व् विषयों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 जारी किया गया है . यह शैक्षिणक कैलेंडर न केवल विद्यार्थियों व् शिक्षकों के लिए वरन अभिवावकों के लिए भी बहुत उपयोगी है .
शिक्षकों के लिए उपयोगिता -
शिक्षक इस कैलेंडर की सहायता से यह जान सकते है कि सम्पूर्ण सत्र में किस प्रकार से अध्यापन कार्य कराया जाए ताकि, अध्यापन विषय / पाठ्यक्रम को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराया जा सके , साथ ही विषय वस्तु को किस अध्याय से प्रारम्भ क्या जाय इसका एक आउट लाइन या मैप उनके मस्तिष्क में बन जाता है इसी के अनुरूप वे अध्यापन कराते हुए विद्यार्थियों का ठीक प्रकार से मार्गदर्शन कर सकते हैं .
विद्यार्थियों के लिए उपयोगिता- शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों के लिए भी शैक्षणिक कैलेंडर बहुत उपयोगी व् महत्वपूर्ण है . इस कैलेंडर की सहायता से विद्यार्थी जान सकते है की हमे किसी विषय की दिए गए माह में कितनी विषयवस्तु का अध्ययन करना है . साथ ही इसी कैलेंडर के आधार पर आगामी माहों में टेस्ट परीक्षा, त्रैमासिक परीक्षा / प्री बोर्ड / वार्षिक आदि के लिए कितनी विषयवस्तु से प्रश्नपत्र तैयार होगा इसे जानने में सहयाता प्राप्त होती है . किसी विषय का अध्ययन करते समय कितनी विषय वस्तु शेष रह गई है इसे भी वे आसानी से देख व् समझ पाते है .
अभिवावकों के लिए उपयोगिता
विद्यार्थियों व् शिक्षकों के साथ ही शैक्षणिक कैलेंडर अभिवावकों के लिए भी उपयोगी है . इसकी सहायता से वे अपने बच्चे की प्रतिमाह की शैक्षणिक प्रगति का अवलोकन कर सकते है एवं शैक्षणिक रूप से बच्चे से पिछड़ने पर शिक्षको का सहयोग /मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है ताकि बच्चे को सही समय पर लक्ष्य प्राप्ति हेतु सहयोग देकर उसे प्रेरित किया जा सके .
शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22
वैसे तो प्रति शैक्षणिक सत्र ( अप्रैल से मार्च ) के लिए लोक शिक्ष्ण संचालनालय द्वारा दीवार पर टाँगे जा सकने (वाल कैलेंडर ) वाले शैक्षणिक कैलेंडर को जारी कर विद्यालयों में भेजा जाता है किन्तु कोरोना के कारण स्कूल खुलने की अनिश्चितता के कारण सॉफ्ट कॉपी में इसे जारी किया गया है विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक मोबाइल /कंप्यूटर में पढ़ सकते है . साथ ही इसका प्रिंट निकाल कर भी इसे पढ़ा जा सकता है . चुकीं वर्तमान में विद्यार्थी /शिक्षक /अभिवावक इसे मोबाइल में ही पढ़ रहे है इसी लिए इसे इस ब्लॉग साईट को मोबाईल या कंप्यूटर से
https://alleboard.blogspot.com जाकर कभी भी पढ़ा व् डाउन लोड किया जा सकता है .
कक्षा 9 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 10 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कक्षा 11 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें(हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशात्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी ), इतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र , कृषि संकाय , गृहविज्ञान संकाय
डाउनलोड करें 👇
कक्षा 12 शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 क्लिक कर 👇 डाउनलोड करें
कला संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृतइतिहास ,भूगोल , राजनीति शास्त्र,अर्थशात्र, गृह विज्ञान(कला ))
👇 डाउनलोड करें
विज्ञान संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , भौतिक शास्त्र , रसायन शास्र , गणित, जीव विज्ञान)👇
👇 डाउनलोड करें
कामर्स संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत , लेखाशास्त्र (अकाउंट ), व्यावसायिक अध्ययन , अर्थशास्त्र , इन्फोर्मेटिव प्रक्टिसेस (आई पी )]👇
👇 डाउनलोड करें
कृषि संकाय (हिंदी , अंगरेजी , संस्कृत, कृषि के लिए उपयोगी गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व , फसल उत्पादन , पशुपालन मुर्गीपालन दुग्ध व्यावसाय )👇
👇 डाउनलोड करें
👇 डाउनलोड करें
👉 कक्षा 9 वीं ,10 वी, 11 वीं व 12 वीं के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी ब्रिजकोर्स/फॉउंडेशन मॉड्यूल विद्यार्थी व् शिक्षक कभी भी पढ़ें व डाउनलोड करें ।
2 टिप्पणियाँ
बहुत बहुत धन्यवाद सर,,, आपके ब्लॉक पर हम सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पा रहे,,, और आगामी दिशा निर्देश की आशातीत रूपरेखा से हमे आगामी कार्यक्रम को निर्धारित करने मे मदद मिल रही है। 🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंHindi ka prashn Patra ardhvaar
जवाब देंहटाएंshik
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद