सभी को नमस्कार
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी जान सकेंगे -
*ब्रिज कोर्स क्या है
* ब्रिजकोर्स किस क्लास (Class) के विद्यार्थियों के लिए है
*ब्रिज कोर्स किन विषयों के लिए है
*ब्रिजकोर्स का स्वरूप क्या है
* मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 11 वीं-12 वीं के लिए प्रथम बार प्रारम्भ हो रहा ब्रिजकोर्स /फाउंडेशन कोर्स किन -किन विषयों के लिए है व इसका स्वरूप कैसा होगा।
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं ब्रिज कोर्स क्या है?
विद्यार्थियों से यदि एक सामान्य प्रश्न पूछां जाए - ब्रिज (bridge) मीन्स क्या होता है या ब्रिज का क्या आशय है तो बहुत से विद्यार्थी तुरन्त उत्तर देंगे - ब्रिज (bridge) मीन्स या ब्रिज से आशय पुल होता है . जिसका आशय है किन्ही दो किनारों को जोड़ने वाली युक्ति .
वही ब्रिज कोर्स का आशय एक ऐसा पाठ्यक्रम जो किन्ही दो कक्षावों को ,जोड़ने का कार्य करता हो अर्थात ब्रिज कोर्स में पिछली कक्षा की उस पाठ्यवस्तु को रखा जाता है ,जो वर्तमान कक्षा की विषयवस्तु से मिलती जुलती है ।ताकि विद्यार्थी वर्तमान कक्षा की विषयवस्तु को ठीक ढंग से समझ सके।
स्कूल से वंचित छात्रों को शिक्षा देने के लिए ‘ब्रिज कोर्स’ दरअसल, एनसीईआरटी ने शिक्षा के अधिकार कानून को ध्यान में रखते हुए स्कूल से वंचित बच्चों के लिए ‘ब्रिज कोर्स’ तैयार किया था
शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के मुताबिक स्कूलों को 6 साल से 14 साल तक के बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से दाखिला देना अनिवार्य है। प्रावधान के हिसाब से 14 साल के बच्चे का दाखिला 8वीं कक्षा में हो जाएगा, लेकिन वह 8वीं कक्षा में पढ़ाई कैसे करेगा। इन समस्याओं को देखते हुए एनसीईआरटी ने ब्रिज कोर्स को तैयार किया। इसके जरिए दाखिला लेने वाले छात्र त्वरित गति से उस कक्षा तक की पढ़ाई पूरा करेगा।
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा में ब्रिज कोर्स
मध्यप्रदेश में उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा नवी से कक्षा बारहवीं) पर केवल कक्षा नवमी में गत वर्षो में ब्रिज कोर्स का संचालन होता रहा है जो की कक्षा आठवीं की विषय वस्तु को कक्षा नवी के विद्यार्थियों के लिए ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम के रूप में प्रस्तुत किया जाता रहा हैl
अब तक कक्षा 9 वीं में तीन विषयों हिंदी अंग्रेजी व गणित विषय के लिए ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम का संचालन होता रहा है इसके अंतर्गत दो प्रकार की पुस्तिकाएं क्रमशः शिक्षक हैंडबुक व विद्यार्थी कार्यपुस्तिका ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम के रूप में उपलब्ध कराए जाते रहे हैं
विद्यार्थी कार्यपुस्तिका
विद्यार्थी कार्यपुस्तिका का उपयोग शिक्षक द्वारा कॉन्सेप्ट को पढ़ाए जाने के बाद छात्र द्वारा अभ्यास करने के लिए तथा शिक्षक द्वारा विद्यार्थी को अनुच्छेद पढ़कर कॉन्सेप्ट सिखाने के लिए किया जाता है।
टेस्ट का आयोजन-
कक्षा 8 वीं से 9 वीं में प्रवेशित विद्यार्थियों को हिंदी ,अंग्रेजी व गणित विषय के ब्रिज कोर्स मे प्रारंभ में
1 बेस लाइन टेस्ट
2 .आधे पाठ्यक्रम के बाद , मिड लाइन टेस्ट
3 ब्रिज कोर्स पाठ्यक्रम समाप्ति के बाद -ऐंड लाइन टेस्ट का आयोजन होता रहा है ।
बेसलाइन टेस्ट के अंत में उनकी ग्रेडिंग उनके लर्निंग के अनुरूप दो स्तरों 3-5 , व 6-8 के स्तर पर की जाती रही है ।3-5 लर्निंग स्तर प्राप्त विद्यार्थियों के लिए पुनः अभ्यास द्वारा लर्निंग स्तर सुधार हेतु प्रयास किया जाता रहा है
ब्रिज कोर्स प्रोग्राम 2021-22
कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश में मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से स्कूलें बन्द है। पहली से आठवीं तक के छात्रों की पढ़ाई भी लॉकडाउन के चलते बहुत बाधित हुई है। हालांकि स्कूल शिक्षा बिभाग द्वारा व्हाटस अप्प आधारित " digilep" , व दूरदर्शन के "क्लासरूम " कार्यक्रम द्वारा कक्षा 9 से 12 वीं के सभी विषयों के वीडियो आधारित शैक्षणिक सामग्री को सतत रूप से प्रसारित किया गया है । किन्तु सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त कई स्कूल इस अवधि में कई कारणों से ऑनलाइन कक्षाएं नियमित नहीं रख पाए। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई का निश्चित रूप से खामियाजा भुगतना पड़ा है। फलस्वरूप सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को विषय का ज्ञान बहुत कम हो पाया है। ऐसे में उन्हें अगली कक्षा की पाठ्यवस्तु से अवगत कराने से पूर्व अब कक्षा 9 वी से 12 वीं तक कठिन विषयों के लिए ब्रिजकोर्स या फाउंडेशन कोर्स प्रारंभ किये जाने की पूर्ण संभावना है ।
महत्वपूर्ण टॉपिक्स होंगे कवर
अल्प अवधि के इस कोर्स में पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे। छात्र आसानी से समझ सकें। इससे अगली कक्षा में पदोन्नत होने पर छात्र में अधिक आत्मविश्वास पैदा हो सके।
कक्षा 9
इस कक्षा में अब तक हिंदी ,अंग्रेजी व गणित के लिए ब्रिज कोर्स संचालित होता रहा है ,किन्तु इस सत्र में इन विषयों के अलावा विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के लिए भी ब्रिज कोर्स पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है ।
कक्षा 10 वीं
इस कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अब तक नियमित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त कोई ब्रिजकोर्स या अन्य पाठ्यक्रम संचालित नही होता था किन्तु इस सत्र 2021-22 के लिए
1 हिंदी, 2 अंग्रेजी 3 विज्ञान 4 गणित 5 सामाजिक विज्ञान के लिए ,, ब्रिजकोर्स या फाउंडेशन कोर्स नाम से अल्प अवधि का कोर्स नियमिय पाठ्यक्रम के पूर्व पढ़ाए जाने की संभावना है।
कक्षा 11वी -
इस कक्षा में भी अब तक नियमित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य कोई पाठ्यक्रम या विषयवस्तु नही पढ़ाई जाती रही है किंतु इस सत्र में
1 हिंदी
2. अंग्रेजी
3.गणित
4.भौतिक शास्त्र
5 रसायन शास्त्र
6 जीव विज्ञान
7 लेखा शास्त्र
8 व्यावसायिक अध्ययन
विषयों के लिए ब्रिजकोर्स या फाउंडेशन मॉड्यूल/कोर्स नाम से विषय वस्तु विद्यार्थियों को पढ़ने को प्राप्त हो सकती है
कक्षा 12 वी-
कक्षा 11 वीं के समान कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियो के लिए भी कुछ विषयों जैसे
1 हिंदी
2. अंग्रेजी
3.गणित
4.भौतिक शास्त्र
5 रसायन शास्त्र
6 जीव विज्ञान
7 लेखा शास्त्र
8 व्यावसायिक अध्ययन
विषयों के लिए ब्रिजकोर्स या फाउंडेशन मॉड्यूल नियमित कोर्स के पूर्व पढ़ना पड़ सकता है।
टेस्ट
उक्त ब्रिजकोर्स या फाउंडेशन कोर्स के पश्चात विद्यार्थियों को वस्तु निष्ठ प्रश्न आधारित टेस्ट देना पड़ सकता है । जिसमे 30 से 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हो सकते है ।
सत्र 2021-22 के लिए उपरोक्त ब्रिजकोर्स /फॉउंडेशन कोर्स के पश्चात ही नियमित कोर्स ,सत्र 2021-22के जारी होने वाले शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरूप पढ़ाये जाने की संभावना है।
1 टिप्पणियाँ
Good morning
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद