अब जबकि कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम होती जा रही है ऐसे में मध्य प्रदेश के कक्षा 1 से 12 तक के बंद पड़े स्कूलों को पुनः खोंलने व ,, विद्यार्थियों का अध्ययन कैसे सुनिश्चित किया जाए इस संबंध मे शीघ्र दिशा निर्देश जारी होने की संभावना है।
प्रारंभ में 15 जून से आगामी 1 माह तक ऑनलाइन कक्षावो /digilep /दूरदर्शन के क्लासरूम कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 10 वीं व 12 वीं के साथ साथ कक्षा 9 वी व 11 वी के भी वीडियो/ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित हो सकती है। गत वर्षों में नियमित रूप से विद्यालय संचालन पर प्रारंभ में कक्षा 9 वी व 10 के लिए ब्रिज कोर्स /रेमिडियल कक्षाएं आयोजित की जाती थी । इस वर्ष भी ऐसी व्यवस्था कैसे बने ये दिशा निर्देश जारी होने पर ज्ञात हो सकेगा। पर ब्रिजकोर्स का संचालन प्रारंभ में होना तय माना जा सकता है।
15 जून से ही विद्यालयों में आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। प्रवेश के साथ ही उस कक्षा के लिए पाठ्यपुस्तकें ,,,भी वितरित हो सकती है।,,वित्तकिंतु विद्यार्थी संभवत आगामी 15 जुलाई या 1 अगस्त से ही विद्यालयों में आ सकेंगे ऐसी सम्भवना है।
नियमित कक्षावो के संचालन का निर्णय जिले वार हो सकता है ,फिर भी संभावना है कि 15 अगस्त या 1सितंबर 2021 के पूर्व कम से कम नियमित कक्षावो के संचालन की सम्भवना कम ही है। कोरोना टीकारण में शिक्षकों व अभिवावकों को प्राथमिकता मिलने व टीकाकरण होने पर ,,,,विद्यालयों के नियमित संचालन की संभावना बढ़ जाएगी।
उम्मीद है ,विद्यालयों के संचालन व उनमें किस तरह से विद्यार्थियों के लिए अध्यापन सुनिश्चित हो इसके दिशा निर्देश शीघ्र जारी हो सकते है।
कक्षा 1 से 8 वीं तक विद्यालय आगामी समय मे बन्द ही रह सकते है। जिनमे भी ऑनलाइन /दूरदर्शन/रेडियो से पढ़ाई के निर्देश जारी हो सकते है।
1 टिप्पणियाँ
सभी बच्चों और शिक्षकों के पूर्ण टीकाकरण (दोनों डोज़) होने के बाद ही स्कूल खोलने का सोचना चाहिए अन्यथा वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस ही बेहतर विकल्प है
जवाब देंहटाएं"जान है तो जहान है"
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद