सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते है कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व , देश व् प्रदेश में सभी प्रकार की गतिविधियाँ पूरी तरह से प्रभावित हुई . ऐसे वर्ष भर न केवल विद्यालय बंद रहे वरन कक्षा , 9 वीं 10 वीं . 11 वीं व् 12 की परीक्षा भी नहीं हो सकी .
गत दो वर्ष लगभग पूरे सत्र ऑनलाइन कक्षाए /दूरदर्शन / whatsapp आदि माध्यमों में विद्यार्थियों को पढ़ाने / विषयवस्तु से अवगत कराने का प्रयास किया गया . देश के राज्यों के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के अध्यापन के बहुत से उपाय किये गए . मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी 9 वीं 10 वीं . 11 वीं व् 12 के विद्यार्थिओं को के अध्यापन हेतु विडियो सामग्री निर्मित कर दूरदर्शन व् digilep कार्यक्रम के माध्यम से विडियो लिंक को भेज कर विध्यार्थीओं के अध्यययन की व्यवस्था का प्रयास किआ गया .
सत्र 2021-22 में भी नियमित कक्षाओं / विद्यालयों के खुलने की समय अवधि बहुत कम रही है
विद्यालय बंद होने से कक्षा नवमी से कक्षा दसवीं में आए विद्यार्थियों के समक्ष एक ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है कि यदि उनके पास पुस्तक है भी तो वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि संपूर्ण पुस्तक का पाठ्यक्रम किस प्रकार सकता है उसकी विषय वस्तु क्या है और उसका वह किस तरह से अध्ययन करें
कक्षा 9 वीं से कक्षा 10 वीं में आये विद्यार्थियों के सहयोग के लिए हमने सभी विषयों की पुस्तकों व पाठ्यक्रम के परिचय को बताने के लिए एक बेहद रोचक पाठ्यपुस्तक व विषय वस्तु परिचय क्विज तैयार की है. शुरुआत विज्ञान पाठ्यपुस्तक व विषय वस्तु परिचय क्विज तैयार की गई है जिसमें विद्यार्थी सहभागिता करके यह जान सकेंगे कि उनके कक्षा दसवीं की विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में कुल कितने अध्याय हैं किस अध्याय में कौन सी विषय वस्तु है इस क्विज में वह अपनी पुस्तक की सहायता से भी भाग ले सकते हैं .
उम्मीद करता हूं कि यदि वह इस रोचक विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे तो वह निश्चित तौर पर कक्षा दसवीं की विज्ञान विषय की संपूर्ण पाठ पुस्तक और उसकी विषय वस्तु से परिचित हो सकेंगे.
NCERT की यह पुस्तक न केवल मध्यप्रदेश में लागू है वरन छत्तीसगढ़, राजस्थान , उत्तर प्रदेश , बिहार , उत्तराखंड , महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के अनेक राज्यों में यही विषयवस्तु लागू की गई है , इन राज्यों के विध्यार्थीओं के लिए भी यह उपयोगी है .
शिक्षकों हेतु भी यह विज्ञान पाठ्यपुस्तक व विषय वस्तु परिचय कुछ बेहद रोचक व उपयोगी है क्योंकि इसके द्वारा वह इसे अपनी कक्षा के विद्यार्थियों तक बड़ी आसानी से पहुंचाकर संपूर्ण पाठ पुस्तक व उसकी विषय वस्तु को पढने के लिए प्रेरित कर सम्पूर्ण विषयवस्तु से परिचित करा सकेंगे
तो चलिए जानते हैं कि आप किस रोचक विज्ञान पाठ पुस्तक व विषय वस्तु परिचय क्विज़ में कैसे भाग लेंगे तो नीचे दिए गए इमेज लिंक को क्लिक करके आप इस रोचक क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकेंगे वह अपने सहपाठियों को भी इसमें सहभागी बना सकेंगे.
इस इमेज लिंक को क्लिक कर कक्षा 10 विज्ञान विषय की पुस्तक व् विषय वस्तु को जानने की रोचक क्विज में भाग ले सकते है --
1 टिप्पणियाँ
Hii
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद