कक्षा 12 वीं के "व्यावसायिक अध्ययन (बिजनेस स्टडी )" वाणिज्य संकाय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित " व्यावसायिक अध्ययन (बिजनेस स्टडी ) स्वयं तैयारी क्विज "MP बोर्ड व लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा जारी महत्वपूर्ण प्रश्न आधारित

 सभी को नमस्कार

                                          




जैसा कि आप सभी जानते है , मध्यप्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा  द्वारा कक्षा 12 वीं की परीक्षावों को आगामी समय मे आयोजित कराने का निर्णय लिया है , ऐसे में विद्यार्थियों द्वारा घर पर रहकर स्वयं अध्य्य्यन किया जा रहा है। 

लोक शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों की सहायता के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनाकर विद्यार्थियों को व्हाट्स एप्प ,सोशल मीडिया द्वारा कठिन प्रश्नो के निराकरण के आदेश दिये गए है 




ऐसे में कक्षा 12 वीं के व्यावसायिक अध्ययन  (बिजनेस स्टडी )"  वाणिज्य संकाय के  mp बोर्ड  द्वारा   प्रश्नबैंक  जारी किया गया  तथा  लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भी  प्रश्नन बैंक जारी किया गया है उसके महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठठ प्रश्नों एवं शेष कक्षा 12वीं की व्यावसायिक अध्ययन  (बिजनेस स्टडी )  वाणिज्य  संकाय,की विषय वस्तु पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न बैंक /प्रश्नो पर  आधारित क्विज प्रतियोगिता को तैयार किया गया है ,

अंत मे आपको अपना स्कोर भी प्राप्त हो सकेगा और आप ,इसे पुनः भर कर अपनी गलतियों को सुधार सकेंगे । कक्षा 12 वीं के वाणिज्य संकाय के हर विद्यार्थी के लिए उपयोगी। 

क्विज में हटाये गए विषयवस्तु को शामिल नहीं किया गया है परंतु कोई प्रश्न मैच कर सकता है कृपया उसे तैयारी में ही लेकर चलें।

कक्षा 12 वीं व्यावसायिक अध्ययन  (बिजनेस स्टडी )  वाणिज्य संकाय  विषय की , स्वयं तैयारी हेतु नीचे इमेज पर क्लिक करे

           (इसे क्लिक कर तैयारी में  भाग लें)

                                     




आपके लिए यह भी उपयोगी है , 

न    विषयों की प्रतियोगिता में भी भाग  लेकर स्वयं की तैयारी चेक करें व अपने सहपाठी/मित्रों की भी मदद करें




Note- this quiz is also useful for students of mp board as well as students of up board, rajsthan board, chattishgarh board and any other board in class 12th, all competitive examinations. Its questions will be updated from time to time.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ