सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते है , मध्यप्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा द्वारा कक्षा 12 वीं की परीक्षावों को आगामी समय मे आयोजित कराने का निर्णय लिया है , ऐसे में विद्यार्थियों द्वारा घर पर रहकर स्वयं अध्य्य्यन किया जा रहा है।
लोक शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों की सहायता के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनाकर विद्यार्थियों को व्हाट्स एप्प ,सोशल मीडिया द्वारा कठिन प्रश्नो के निराकरण के आदेश दिये गए है
ऐसे में कक्षा 12 वीं के " कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के तत्व (Element of science and Maths )" के कृषि संकाय हेतु mp बोर्ड द्वारा ब्लू प्रिंट जारी किया गया एवं पाठ्यक्रम में कटौती की गई . ब्लू प्रिंट के अनुरूप कक्षा 12वीं की " कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के तत्व (Element of science and Maths )"की विषय वस्तु पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न /प्रश्नो पर आधारित क्विज प्रतियोगिता को तैयार किया गया है ,
अंत मे आपको अपना स्कोर भी प्राप्त हो सकेगा और आप ,इसे पुनः भर कर अपनी गलतियों को सुधार सकेंगे । कक्षा 12 वीं के " कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के तत्व (Element of science and Maths )" हर विद्यार्थी के लिए उपयोगी।
क्विज में हटाये गए विषयवस्तु को शामिल नहीं किया गया है परंतु कोई प्रश्न मैच कर सकता है कृपया उसे तैयारी में ही लेकर चलें।
कक्षा 12 वीं " कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के तत्व (Element of science and Maths )" विषय की , स्वयं तैयारी हेतु नीचे इमेज पर क्लिक करे
(इसे क्लिक कर तैयारी में भाग लें)
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद