सभी को नमस्कार
"परीक्षा " नाम सुनते ही अक्सर सभी तनाव में आ जाते हैं , चाहे परीक्षा देने वाले हो या परीक्षा लेने वाले .
किन्तु सभी को ये समझ लेना चाहिए परीक्षाएं जीवन का अभिन्न हिस्सा है ऐसे में इनसे डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है .
अब हम बात करते है मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षावों व इनसे जुड़े कुछ प्रश्नों , व परीक्षावों से उपजे तनाव ,अन्य समस्यावों व उनके समाधान की .
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षावों से सम्बंधित सभी सवालों के जबाब देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ये नंबर है
18002330175
पर इस नंबर पर कोई भी विद्यार्थी /अभिवावक कॉल कर सकता है
कब कॉल करें - वर्तमान में केवल गुरूवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कॉल कर सकतें हैं
क्या पूछें - प्रवेश पत्र में गड़बड़ी , रोल नंबर एवं परीक्षा सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं . यदि विद्यार्थी किसी तनाव में है तो कृपया कोई भी अप्रिय कदम न उठाएं ये परीक्षाएं केवल एक अंकसूची के लिए है जिन्दगी के लिए नहीं . इसीलिये इन परीक्षावों को लेकर तनाव में न रहें , परीक्षावों के तनाव को लेकर अपने शिक्षकों से , माता -पिता से बात करें या दिए गए हेल्पलाइन पर भी कॉल कर सकतें हैं
क्या न पूछें - १- यदि कोई समस्या नहीं है या जो आसानी से विद्यालय स्तर से हल हो सकती है उसके लिए केवल बात करने के लिए कॉल न करें .
२- विषयवस्तु के अलावा , अनावश्यक वार्तालाप करनें से आप किसी अन्य जरूरत मंद के अवसर को कम न करें .
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद