सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते है , मध्यप्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा द्वारा कक्षा 12 वीं की परीक्षावों को आगामी समय मे आयोजित कराने का निर्णय लिया है , ऐसे में विद्यार्थियों द्वारा घर पर रहकर स्वयं अध्य्य्यन किया जा रहा है।
लोक शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों की सहायता के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनाकर विद्यार्थियों को व्हाट्स एप्प ,सोशल मीडिया द्वारा कठिन प्रश्नो के निराकरण के आदेश दिये गए है
ऐसे में कक्षा 12 वीं के हिंदी विशिष्ट के विद्यार्थियों की स्वयं तैयारी को चेक करने के लिए " mp बोर्ड एवं लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी महत्वपूर्ण प्रश्न बैंक आधारित क्विज प्रतियोगिता को तैयार किया गया है ,अंत मे आपको अपना स्कोर भी प्राप्त हो सकेगा और आप ,इसे पुनः भर कर अपनी गलतियों को सुधार सकेंगे । कक्षा 12 वीं के हर विद्यार्थी के लिए उपयोगी।
कक्षा 12 वीं हिंदी विशिष्ट , स्वयं तैयारी हेतु नीचे इमेज पर क्लिक करे
शीघ्र आप सभी को कक्षा 12 वीं के अन्य विषयों के भी महत्वपूर्ण प्रश्न आधारित क्विज में भाग लेकर स्वयम की तैयारी चेक करने का अवसर मिलेगा।
आप हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से चेक/पढ़ते रहें सब कुछ उपयोगी एक ही जगह उपलब्ध कराने का प्रयास होगा।
3 टिप्पणियाँ
बहुत अच्छे प्रशन थे
जवाब देंहटाएंSubmit nahi ho raha (hindi and english)
जवाब देंहटाएंEconomic ka ouiz nahi hai 12 🆑ass
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद