सभी को नमस्कार
आज की इस पोस्ट के माध्यम से मै आप सभी को कक्षा 10 वीं की सामाजिक विज्ञान विषय की तैयारी हेतु " सामाजिक विज्ञान क्विज " प्रतियोगिता (Social SCIENCE QUIZ COMPETETION FOR CLASS 10TH STUDENTS ) के सम्बन्ध में अवगत कराना चाहता हूँ .
१- यह प्रतियोगिता कक्षा 10 वीं के सामाजिकविज्ञान विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित है
२- इस प्रतियोगिता में कक्षा १० वीं में अध्ययनरत कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है
३- प्रतियोगिता में कुल 50 प्रश्न रखे गए है प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का , इस प्रकार कुल पूर्णांक 100 हैं
4- प्रतियोगिता में हेतु प्रश्नोत्तरी में दिए गए प्रश्नों को मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा क्लिक कर सही विकल्प का चयन किया जा सकता है
५- sumit करते ही आपका कुल स्कोर आपको प्राप्त हो सकेगा
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
2 टिप्पणियाँ
So.science
जवाब देंहटाएंAnand singh
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद