सभी को नमस्कार
इस पोस्ट में आप सभी वर्ष 2019 में कक्षा 10 वीं में mp बोर्ड में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र गगन दीक्षित की सभी विषय की उत्तर पुस्तिकाएं पढ़ व डाउनलोड कर सकेंगे .
वर्ष 2019 में कक्षा 10 वीं में सागर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल गोरझामर ,सागर , के होनहार छात्र गगन दीक्षित अनुक्रमांक 192437481 एवं सागर जिले के ही शासकीय बहु उद्देशीय उ मा उत्कृष्ट विद्यालय सागर के आयुष्मान ताम्रकार अनुक्रमांक 192460610 से परीक्षा देकर सामान रूप से 500 में से 499 अर्थात लगभग 99 .8 प्रतिशत या यूं कहें १०० प्रतिशत अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में कक्षा 10 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया वरन विद्यालय का भी नाम रोशन किया साथ ही आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने .
छात्र गगन दीक्षित अनुक्रमांक 192437481 की सभी कपियों को देखकर या डाउनलोड कर विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें या अच्छे कॉपी कैसे लिखे ये जान सकेंगे
१- हिन्दी विशिष्ट की कॉपी पढ़ें या डाउनलोड करें
२- अंगेजी सामान्य की कॉपी पढ़ें या डाउनलोड करें
३- विज्ञान की कॉपी पढ़ें या डाउनलोड करें
4- गणित की कॉपी पढ़ें या डाउनलोड करें
५- सामजिक विज्ञान की कॉपी पढ़ें या डाउनलोड करें
६ - संस्कृत सामान्य की कॉपी पढ़ें या डाउनलोड करें
राज्य स्तरीय मेरिट सूची कक्षा १० mp बोर्ड , 2019
1 टिप्पणियाँ
नमस्कार सर,🙏 आशा करती हु आप सपरिवार सकुशल होंगे। सर हम 2022 के 10th टॉपर की सामाजिक विज्ञान की कॉपी चाहिए थी। क्योकि सामाजिक विज्ञान का कोर्स चेंज होने के बाद पिछले साल ही पहली लिखित परीक्षा संपन्न हुई है। सादर निवेदन 🙏
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद