सभी को नमस्कार
सत्र 2019 में कक्षा 12 वीं में कॉमर्स संकाय में भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ मा विद्यालय के होनहार छात्र विवेक गुप्ता नें 296326009 अनुक्रमांक से परीक्षा देकर 500 में से 486 अर्थात 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया वरन विद्यालय का भी नाम रोशन किया साथ ही आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने . आपने अपने विषयों में हिन्दी के स्थान पर संस्कृत सामान्य व अर्थशास्त्र के स्थान पर गणित विषय का चयन किया था .
श्री विवेक गुप्ता कक्षा 12 टॉपर 2019 कॉमर्स संकाय, अंग्रेजी माध्यम ,की कापियां आप सभी को पढने व डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं जिन्हें देख कर पढ़कर आप अपनी परीक्षा में अच्छी कॉपी कैसे लिखे यह जान सकेंगे .
कापियां डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इमेज लिकं को क्लिक करें
१- अंग्रेजी विशिष्ट
२- संस्कृत सामान्य
३- accountancy
4- business study
5- Mathematics
राज्य topper लिस्ट 2019 कॉमर्स संकाय
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद