यदि यह जानना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के स्कूल
शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2021
के लिए
कक्षा नौवीं के हिंदी विषय के
कितने पाठ्यक्रम
को कम किया गया है
कितनी विषय वस्तु को सत्र 2020 21
के लिए हटाया
गया है तो यह पोस्ट आपके लिए
है और आप इस
पोस्ट को यदि
प्रारंभ से लेकर अंत
तक पढ़ेंगे तो
न केवल यह जान
पाएंगे कि मध्य प्रदेश स्कूल
शिक्षा विभाग द्वारा
कक्षा 9वी हिंदी विषय की कितनी
विषय वस्तु कम की
गई है वर्णन इस
पोस्ट के अंत में दी गई
डाउनलोड लिंक से इस पूरे
के पूरे पाठ्यक्रम को
डाउनलोड भी कर
सकते हैं कक्षा
नौवीं के हिंदी विषय के
पाठ्यक्रम के लिए मैं
बताना चाहूंगा कि
मध्यप्रदेश में कक्षा
नवी के विद्यार्थियों के
लिए जो हिंदी की पुस्तकें
हैं वह कृतिका
भाग 1 और क्षितिज भाग 1 द्वारा
अध्यापन कार्य
कराया जाता है किंतु
इसके अतिरिक्त भी मध्यप्रदेश में
ब्रिज कोर्स नाम से एक छोटा सा कोर्स
है छोटा सा पाठ्यक्रम है जो
कक्षा नवी के सभी
विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य
रूप से पढ़ायाजाताहै
तो जो ब्रिज कोर्स है वह क्या है
इसको भी हमने इस पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट
करने का प्रयास किया है इसके अलावा
जो हटाया गया पाठ्यक्रम है उसको हमने
लाल रंग के फोंट में या रेड कलर से
संकेत किया है कि इतने
पाठ्यक्रम को हटाया गया है
मध्यप्रदेश
में कक्षा नवी और ग्यारहवीं के
पाठ्यक्रम को कम करने का कार्य,
ब्लू प्रिंट का कार्य, प्रश्न पत्र संबंधी
कार्य लोक शिक्षण
संचालनालय द्वारा
किया जाता है
जबकि कक्षा
10वीं व 12वीं के
पाठ्यक्रम
को कम
करने का कार्य,
ब्लू प्रिंट निर्माण
करने का कार्य
प्रश्न पत्र निर्माण
परीक्षा
का आयोजन
माध्यमिक शिक्षा
मंडल भोपाल द्वारा
किया जाता है
तो यह जो, कक्षा नवी
का पाठ्यक्रम कम
किया गया है यह वास्तव
में लोक
शिक्षण संचालनालय
द्वारा किया गया है
आप इस पोस्ट को
पढ़ें और कम किये
पाठ्यक्रम को नोट
करें और
चाहे तो अंत में दी
गई लिंक से
डाउनलोड करें
स.क्र. अध्याय का नाम विषयवस्तु
ब्रिज कोर्स- कक्षा 6 से 8 वीं तक की हिन्दी
की मूलभूत जानकारी जैसे सुनना,बोलना , पढना व लिखना ,
इसे संक्षेप में -LSRW अर्थात लिसनिंग,स्पीकिंग,रीडिंग,राइटिंग कहते हैंै।
क्षितिज भाग -1]
1
दो
बैलों की कथा
3 उपभोक्तावाद की संस्कृति- हटा दिया गया है
मैना को भस्म कर दिया गया-हटा दिया गया है
• 7
मेरे
बचपन के दिन-
• 8
एक
कुत्ता और एक मैना-
• 13 ग्राम
श्री-
• 14
चंद्र गहना से लौटती बेर-
• 16
यमराज
की दिशा-
कृतिका
• कृतिका -1 1 इस जल प्रलय में-
• 5 किस तरह आख़िरकार मैं हिंदी में आया-
नोट& कम किये पाठ्यक्रम को डाउनलोड करें
1 टिप्पणियाँ
गणित का कितना कम किया गया है
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद