कम किया गया पाठ्यक्रम कक्षा 9 विज्ञान ( मध्यप्रदेश) सत्र 2020-21 लोक शिक्षण भोपाल (डाउनलोड करें )

 

साथियों जैसा कि आप सभी जानते हो कोरोनावायरस के कारण पूरे विश्व में लगभग सभी प्रकार की गतिविधियां पूरे वर्ष 2020 में प्रभावित रहे हैं पूरे विश्व में लगभग सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान कोरोनावायरस के कारण लगभग पूरे सत्र में बंद रहे हैं हमारा देश भारत व उसके लगभग सभी राज्यों में पूर्व नाम हमारी का व्यापक प्रभाव दिखाई दिया है और जिसके चलते लगभग पूरे वर्ष में सभी प्रकार के विद्यालय लगभग पूरी तरह से बंद रहे हैं अब दिसंबर या जनवरी 2021 में जबकि यह लगने लगा है कि संभवतः कोरोनावायरस कम हुआ है ऐसे में अलग अलग राज्य सरकारों द्वारा अपने प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों को धीरे धीरे खोला जाने लगा है मध्य प्रदेश में भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिसंबर 2020 से कक्षा 10वीं व 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने के आदेश प्रसारित किए गए हैं इसके पश्चात क्योंकि पूरे सत्र में अध्ययन अध्यापन कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो सका ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जहां एक और अपने पाठ्यक्रम में कटौती की गई वहीं दूसरी ओर राज्य सरकारों द्वारा भी अपने-अपने प्रदेशों में विभिन्न कक्षाओं के पाठ्यक्रम में कटौती की गई है हम बात करते हैं मध्य प्रदेश की जहां स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में कटौती की गई है जहां कक्षा 10वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम में कटौती मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा की गई है वहीं कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम में कटौती लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा की जाती रही है और हाल ही में जो की अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न हुई उसके पूर्व जो पाठ्यक्रम जारी हुआ उस पाठ्यक्रम से मैं आप सभी को अवगत करा रहा हूं आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को कक्षा नौवीं के विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम में जो कटौती की गई वह कटौती क्या है और इस पाठ्यक्रम में कटौती के पश्चात जो शेष पाठ्यक्रम है वह किस प्रकार का है यह मैं इस पोस्ट में आप सभी को बताने जा रहा हूं उम्मीद करता हूं कि यदि आप पूरी पोस्ट को अच्छे से पड़ेंगे तो आप पूरे पाठ्यक्रम को ठीक प्रकार से समझ पाएंगे आप इस पाठ्यक्रम की पीडीएफ कॉपी भी हमारे ब्लॉक से डाउनलोड कर सकते हैं

सत्र 2020-21 का कक्षा 9 पाठ्यक्रम - विज्ञान मध्यप्रदेश स.क्र. अध्याय का नाम विषयवस्तु 1. हमारे आसपास के पदार्थ 1.1 पदार्थ का भौतिक स्वरूप 1.2 पदार्थ के कणों के अभिलाक्षणिक गुण 1.3 पदार्थ की अवस्थाए 1.4 क्या पदार्थ अपनी अवस्था को बदल सकता हैं 1.5 वाष्पीकरण नोट- यह पूरा अध्याय इस सत्र के लिये हटा दिया गया है। अध्याय 2 क्या हमारे आसपास के पदार्थ शुद्ध है। 3. परमाणु एवं अणु 4. परमाणु की संरचना 5. जीवन की मौलिक इकाई 6. ऊतक 7. जीवों में विविधता- हटा दिया गया है 8. गति 9. बल तथा गति के नियम 10. गुरूत्वाकर्षण- 10.1 गुरूत्वाकर्षण 10.2 मुक्त पतन 10.3 द्रव्यमान 10.4 भार 10.5 प्रणोद तथा दाब (10.5.2 उत्प्लावकता) हटा दिया गया है 10.6 आर्कीमिडीज का सिद्वांत हटा दिया गया है 10.7 आपेक्षिक घनत्व हटादिया गया है 11. कार्य तथा ऊर्जा 12. घ्वनि- हटादिया गया है 13. हम बीमार क्यों होते हैं 14. प्राकृतिक संपदा 15. खाद्य संसाधनों में सुधार - हटादिया गया है

यहाँ से डाउनलोड करें



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ