सबसे पहले जानते है ब्लू प्रिंट क्या है ,
फिर अंत में दिए गये डाउनलोड चिन्ह पर क्लिक करके मध्यप्रदेश के कक्षा 10 वीं के सत्र २०19-20 के सभी विषयों के ब्लू प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं
ब्लू प्रिंट :- या नील पत्र प्रश्न पत्र के संबंध में यदि नील पत्र या ब्लूप्रिंट की बात करें तो जिस प्रकार से एक मकान के बनाने से पहले हम उसका एक नक्शा या डिजाइन तैयार करते हैं और तो इस डिजाइन के आधार पर यह पता लग जाता है कि जो हमारा मकान है या हमारा जो भवन है, वह किस प्रकार का होगा i इसका आभास हमें उस मकान के नक्शे या डिजाइन से मिल जाता है, ठीक इसी प्रकार से जो प्रश्न पत्र है उसका आधार ब्लूप्रिंट या नील पत्र होता हैi
नील पत्र को एक त्रिआयामी तालिका कह सकते हैं जिसमें उद्देश्य के आधार पर अंको का विभाजन , विषय वस्तु अथवा इकाइयों के आधार पर अंको का विभाजन एवं विभिन्न प्रकार के प्रश्नों पर अंको का विभाजन इन सारी चीजों का समावेशन किया जाता है ब्लूप्रिंट के आधार पर जो तालिका निर्मित होती है उसमें परीक्षा का नाम विषय प्रश्न पत्र आदि का उल्लेख हमें मिलता हैi नील पत्र या ब्लूप्रिंट में इकाई वार अंकों के योग इसके अलावा प्रत्येक इकाई से आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों की संख्या आदि पूरी तरह से हमको परिलक्षित होती है एक ब्लूप्रिंट द्वारा ही हमें यह भी ज्ञात होता है कि जो प्रश्न पत्र निर्मित होगा उसमें किस प्रकार के प्रश्न होंगे जैसे कि वास्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न या निबंधात्मक प्रश्न इसके अतिरिक्त इन प्रश्नों के साथ-साथ शब्द सीमा का उल्लेख भी किसी आदर्श ब्लूप्रिंट में हमको देखने को मिल सकता हैi
ब्लूप्रिंट या नील पत्र की रचना के पश्चात ही प्रश्न पत्र के निर्माण का कार्य किया जाता है ब्लूप्रिंट को सामने रखकर ही विभिन्न इकाइयों व उप इकाइयों का चयन करके विभिन्न स्तर के प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाता हैi
किसी ब्लू प्रिंट या नील पत्र के निर्माण के पश्चात उसका प्रमाणीकरण या स्टैंडर्डाइजेशन अवश्य किया जाता है प्रश्न पत्र बनाने के बाद उसे किसी कक्षा के विद्यार्थियों को हल करने के लिए दिया जाता है उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाती है प्राप्त उत्तरों के आधार पर जो परिणाम प्राप्त होता है उससे यह ज्ञात हो जाता है कि प्रश्न पत्र कैसा था किस स्तर के विद्यार्थियों ने किन किन प्रश्नों को हल किया और इसी के आधार पर जो हमारा प्रश्न पत्र है उसका स्तर ज्ञात हो जाता है जैसे कि बुद्धिमान विद्यार्थी[, सामान्य विद्यार्थी या कमजोर विद्यार्थीi कितने विद्यार्थियों ने इसे हल किया और इस प्रश्न पत्र के आधार पर ही यह पता चल जाता है कि छात्रों का स्तर कैसा है और भविष्य में विद्यार्थियों को इसके आधार पर पढ़ाने में भी मदद मिलती है
उम्मीद करता हूं कि ब्लूप्रिंट यार नील पत्र के बारे में दी गई सामान्य जानकारी से आप सभी अवगत हुए होंगे (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अब मैं आपको यह नीचे एक लिंक दे रहा हूं इस लिंक की सहायता से
आप वर्ष 2019-20 में मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं के जो ब्लूप्रिंट निर्मित किए गए उन ब्लू प्रिंट को आप इस लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद